Top Gk Questions #3
▶ताप्ती नदी का उद्गम स्थर कहाँ है------- मध्य
प्रदेश के मुल्ताई नगर के पास
▶कुलदीप नैयर की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------जजमेंट
▶जयदेव की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ गीत गोविन्द, चन्द्रालोक
▶बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ आनन्दमठ
▶भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है------- राष्ट्रपति
▶आकाश का रंग किस कारणवश नीला दिखाई पड़ता है ------- प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
▶सूफी परंपरा में पीर से क्या आशय है ------- सूफियों
का गुरु
▶सूफी आदेशों को किस नाम से जाना गया है---------- सिलसिला
▶पादप कोशिका का 'पावर हाउस' किसे कहा जाता है ----- माइटोकॉण्ड्रिया
▶तांबा और जस्ता मिलकर कौन-सी मिश्रधातु बनाती है------ पीतल
▶निकट दृष्टिदोष को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है -----– अवतल लैंस
▶यूरोप के खेल का मैदान किसे कहा जाता है ------- स्विटजरलैंड
▶रौशनिया सम्प्रदाय के संस्थापक थे------मिया
बयाजिद अंसारी
▶संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय कहाँ है------- न्यूयॉर्क
▶शूद्रक की प्रमुख रचना कौन-सी है? -------मृच्छकटिकम्
▶हर्षवर्धन की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- नागानन्द, प्रियदर्शिका रत्नावली
▶हाइग्रोमीटर का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है ------- अपेक्षिक आर्द्रता
▶अनुच्छेद 85
के अनुसार संसद के दो सत्रों
के बीच का शुद्ध अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए ------ 6 माह
▶सौरमण्डल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ------- बुध
▶सती-प्रथा के उन्मूलन में किस गवर्नर जनरल का महत्वपूर्ण योगदान है --------
लॉर्ड बिलियम बेंटिक
▶कुत्ते के काटने से कौन-सी बीमारी होने की संभावना प्रबल रहती है------- रेबीज
▶बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है------ ब्यूटरिक
एसिड
▶दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया ------- कादिरी
▶सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की-------- ज्योतिराव
गोविन्दराव फूले
▶मैगेलन जलडमरूमध्य कहाँ स्थित है------ द.अ. के
दक्षिणी छोर पर
▶फना शब्द का प्रयोग किस हेतु किया जाता था ------- ईश्वर प्रेम में अन्तर्मग्न होना
Also read - Top Gk Questions #2
▶शीरा से मदिरा निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं------ किण्वन
▶संचायक बैटरी में साधारणत: क्या होता है-------- सीसा
▶सोडियम बाइकार्बोनेट का साधारण नाम क्या है------- धावन सोडा
▶कल्हण की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ राजतरंगिणी
▶ ‘एक्यूपंक्चर क्या है ------- सुइयों के माध्यम से
उपचार विधि
▶वायु गुहिका की उपस्थिति किसका अनुकूलन है--------- जलीयपादप का '
▶अमीबता'
से कौन-सा रोग होता है
------- आमातिसार
▶पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण किसके द्वारा होता है ------ जीवाणु
▶जवाहर लाल नेहरू की प्रमुख रचना कौन-सी है?------- डिस्कवरी ऑफ इण्डिया, एन. ऑटोबायोग्राफी
▶फिरदौसी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------ शेख बदरुद्दीन
▶आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)
कैसी संस्था है------- वित्तीत संस्था
▶'बम्बई हाई किसके लिए प्रसिद्ध है ----- समुद्र तट
पर पेट्रोलियम की खोज व उत्पाद
▶जगजीवन राम की प्रमुख रचना कौन-सी है? -------- कास्ट चैलेंज इन इण्डिया
▶जय प्रकाश नारायण की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- प्रिजन डायरी
▶भारत के दक्षिण छोर का नाम क्या है------ इन्दिरा पाइन्ट (निकोबार द्वीप में स्थित)
▶मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ है ------- 206
▶आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है------ माल्टोस
▶केंचुआ की कितनी आँखे होती है ------ एक भी नहीं
▶सूफियों के कामकाज का केन्द्र क्या कहलाते थे ------- खानकाहें
▶सूफी लोग किस प्रकार के जीवन पर जोर देते थे -------- एकान्तवाद और पवित्र जीवन
▶राजशेखर की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ काव्यमीमांसा
▶जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- कामायनी, आँसू, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु
▶वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है------ गर्म
और शुष्क जलवायु
▶सिरे तक पानी से भरे गिलास के अन्दर एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ
पिघलती है तो
जल का स्तर बना रहेगा-----
उतना ही स्तर
▶भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ------- शेख मुइनद्दीन चिश्ती
▶सूफी सिलसिला मूलतः सम्बन्धित है ------- इस्लाम
से
▶भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रिय मिली -------- चिश्ती
▶फ्लोरेन्स नाइटिंगल का नाम किस युद्ध से सम्बन्धित है------ क्रीमियन
▶'अद्वैत'
के सिद्धान्त के
प्रतिपादक कौन थे------ श्री शंकराचार्य
▶सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ ------ 1500 ई.
▶कौटिल्य की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ अर्थशास्त्र
▶हजरत शेख निजामुद्दीन औलिया को लोग किस नाम से पुकारते थे -------- महबूब इलाही
▶विभूति भूषण वर्मा की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- पाथेर
पांचाली
▶विमल मित्र की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------साहब बीबी और गुलाम
Also read - Top Gk Questions #1
▶अलवर संतों का आविर्भाव किस आधुनिक राज्य से हुआ ------ तमिलनाडु
▶काव्यभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था ------ अमीर खुसरो
▶सूफियों कलाम जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है , विशेषता है -------- कश्मीर
की
▶कादिरी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------ शेख अब्दुल कादिर जिलानी
▶बाणभट्ट की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ हर्षचरित, कादम्बरी
▶महादवी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------सैयद
मुहम्मद अहदवी
▶कौन-सी मिट्टी में सूखने पर सर्वाधिक दरार आती है और वह सिकुड़ती है --------
चिकनी मिट्टी
▶मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रमुख रचना कौन-सी है?--------इण्डिया विस फ्रीडम
भास
की प्रमुख रचना कौन-सी है?
-------स्वप्नवासवदत्ता, प्रतिज्ञान यौगन्धरायण
▶वनस्पति विज्ञान की कौन-सी शाखा पौधों के पर्यावरण के साथ सम्बन्ध का अध्ययन करती है------पारिस्थितिकी विज्ञान
▶भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष कौन होता है-------- राष्ट्रपति
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
















