यह ब्लॉग खोजें

Top Gk Questions #2

 

Top Gk Questions #2

सरगेई बुबका किस खेल से सम्बद्ध है------ पोल वॉल्टर

वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष पर होता है-------- पाँचवें वर्ष

भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-------- उत्तर प्रदेश

संविधान में कौन-सा अनुच्छेद है, जिसके द्वारा भारत का राष्ट्रपति राज्य का प्रशासन अपने हाथों में ले सकता है------ अनुच्छेद 356  

मुगलों की राजभाषा थी ------- फारसी

टीपू सुल्तान ने कहाँ शासन किया-------- श्रीरंगपट्टनम् में

दिल्ली भारत की राजधानी बनी-------- 1912 ई. में

रबर के उत्पादन में अग्रणी देश है------- थाइलैण्ड

कुद्रेमुख कहाँ स्थित है ------- कर्नाटक

शुंग वंश की स्थापना की थी ------ पुष्यमित्र ने

सूफी सम्प्रदाय किस धर्म में विकसित हुआ -------- मुस्लिम

'निशात बाग' किसने बनवाया था ------- जहाँगीर

नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है-------- सिक्किम

मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है---------देनदार के लिए

भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है ------- जल विद्युत ऊर्जा

'बाक्साइड धातु का एक महत्वपूर्ण अयस्क है------- एल्यूमिनियम

भारतीय सेना अकादमी कहाँ स्थित है ------- देहरादून

मुगल शासक 'जहीरूद्दीन मुहम्मद किस नाम से विख्यात था------- बाबर

घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है-------राजस्थान

भारत में चन्दन लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है------- कर्नाटक

सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में स्थित है ------------ गुजरात

भारत में यूरेनियम खदान स्थित है -------- जादूगुड़ा (झारखण्ड)

संयुक्ता पाणिग्राही किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य से संबधित है------- ओडिसी

केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है-------चेन्नई

'रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी का सम्बन्ध  किस खेल से है----- क्रिकेट

संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी------- डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

विजयनगर साम्राज्य के खण्डहर किस नदी पर स्थित है------- तुंगभद्रा नदी

राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है------ 6 वर्ष

कौन-सा अभ्यारण्य भारत में एशियाई शेर का घर है----- गिर वन राष्ट्रीय पार्क

 गुल-ए-नग्मा के लेखक कौन है ----- रघुपति सहायफिराक'

मनुष्य की आँखों की स्वास्थ्य क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढ़ाता है------- विटामिन A

भांगड़ा किस राज्य का सर्वप्रिय लोकनृत्य है-----पंजाब

मार्श गैस किसे कहा जाता है ------- मिथेन

बेकिग (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है------ NaHC03

भारी जल का आण्विक सूत्र क्या है----- D20

जल में सबसे कम घुलनशील गैस है ------ NH3

अमोनियम क्लोराइड के जलीय विलयन की प्रकृति कैसी होती है -------अम्लीय

Also read - Top Gk Questions #1

"तापमान और दाब की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह किसका नियम है --------- आवोगाद्रो

चीन की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है------ शांग

मिस्र में अबू सिम्बेसल का मंदिर किसे समर्पित था------- भगवान सूर्य 

मध्यजीवी महाकल्प को प्राचीन काल में कितने मिलियन वर्ष पूर्व होना माना गया है------ 210 से 70 ई.पू.

बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया था ------ लार्ड कर्जन 

यदि तीन या चार समताप रेखाएं एक बिन्दु पर मिलती हुई प्रतीत हो तो उसे क्या कहते हैं-----अवतल प्रदेश

पीट्मय मृदा (पीट साइल्स) कहाँ मिलती है------ केरल

ध्रुवीय क्षेत्रों में हिम रेखा कहाँ स्थित होती है ------- समुद्र तल पर

भानू अथैया किस रूप में प्रसिद्ध है ------- फिल्म डायरेक्टर

किस ग्रह का नाम प्यार की रोमन देवी के नाम पर रखा गया है------ वीनस

एवियन इनफ्लूएन्जां' किस विषाणु से होता है------- -H5N1 से

राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के नीचे मुद्रित सत्य-मेव जयते कहाँ से उद्धत है ------ मुण्ड्क उपनिषद से

केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा क्या है------मलयालम

YMCA का शब्द विस्तार है--------Young Men's Cricket Association

'हिन्द स्वराज के लेखक कौन है ------- महात्मा गाँधी

जब लाल, हरा और नीला रंगों के प्रकाश को करीब -करीब बराबर अनुपात में मिलाया जाए तो परिणामी रंग होगा ------ उजला

मिथेन, हाइड्रोजन, कार्बन डाय ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन सल्फाइड का  मिश्रण कहलाता है------ बायो गैस

जब किसी क्षार को लिटमस विलयन में डाला जाता है, तो उसका रंग कैसा हो जाता है ------- नीला

अमीर खुसरो की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------तुगलकनामा

किरण बेदी की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------फ्रीडम बिहाइण्ड बार्स

हार्मोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे जाता है-------लाल रक्त कोशिकाओं से

Also read - one liner questions and answers of Environmental  Ecology 

निषेचित अण्डाणु के इम्प्लानटेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हॉर्मोन तैयार करता है------ प्रोजेस्टेरॉन

किसी पौधे के कार्बनिक पदार्थ की अधिकतम द्रव्यमान मात्रा किससे आती है------- मृदा खनिज

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस का रासायनिक नाम क्या है------- ब्यूटेन

वह सूफी संत जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है-------- मुइनुद्दीन चिश्ती

दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था --------- सिर्र-ए-अकबर

ताजा फूल एवं फल को शीतलन की स्थिति में रखने पर उसका गंध या उनकी खुशबू किसके कारण नहीं जाती है ------- ऑक्सीजन

पीडियाट्रिक्स किसके अध्ययन से सम्बन्धित है-----शिशु रोग

चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन किस स्थान पर बिताये------- श्रवणबेलगोला

फ्रांसीसी राज्य क्रांति कब हुई-------- 1789 ई. में

लाल रक्त-कण कहाँ बनते हैं -------- अस्थि मज्जा

'यंग इण्डिया' पत्रिका किसने शुरू किया था ---------- महात्मा गाँधी

बाबर की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ बाबरनामा

गुलबदन बेगम की प्रमुख रचना कौन-सी है? -----------हुमायूंनामा

कबीरदास की प्रमुख रचना कौन-सी है? --------बीजक

राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन किस प्रकार होता है-------- अप्रत्यक्ष मतदान पद्धति के द्वारा

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know