भारतीय भूगोल के प्रश्नोत्तर----
▶कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है?------ एण्डीज
▶कौन-सा पर्वत जर्मनी में अवस्थित है?----- ब्लैक फॉरेस्ट
▶पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा
जाता है,
जो मार्ग बन जाते हैं?---- दर्रा
▶भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के
अवशोषण द्वारा भू–वायुमण्डल के ▶तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?------ ग्रीन हाउस प्रभाव
▶पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ
पर होता है?------ क्षोभ मण्डल
▶कौन-सी वातावरणीय सूर्य की पराबैंगनी किरणों
को अवशोषित कर लेती है?----- ओजोन मंडल
▶वातावरण की वह कौन-सी परत है जो रेडियो तरंगों
को परावर्तित करती है?----- आयन मंडल
▶कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है?----- निहारिका
▶किनके बीच की औसत दूरी को 'खगोलीय एकक' कहा जाता है? ----- पृथ्वी तथा सूर्य
▶सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा
कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है? ------- हीलियम
▶सौरमण्डल का कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना
बड़ा है?----- वीनस (शुक्र)
▶कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में
लगाता है?
------ शनि
▶किसे 'ब्लू प्लेनेट' कहा जाता है?----- पृथ्वी
▶यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य
हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?------ कॉपरनिकस
▶पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके
दौरान होती है?-----
अपसौर
▶किस ग्रह में पृथ्वी के अलावा
जीवन की संभावना है,
क्योंकि वहाँ का
पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?----- मंगल
▶सूर्य के गिर्द परिक्रमा में कौन ग्रह अधिकतम
समय लेता है?------ बृहस्पति
▶कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?----- शनि
▶पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड किस से बना है?----- लौह
▶कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है?---- सिंगापुर
▶भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है?---- मैक्सिको
▶ग्रीन विच माध्य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्तराल कितना है?----- 5 घण्टे 30 मिनट
▶पृथ्वी पर दो स्थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्य
का अंतर 15°
है। स्थानीय समय में यह
अंतर कितना होगा?---- 1 घण्टा
Also read - QUESTIONS AND ANSWERS OF GEOGRAPHY PART-1
▶एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के
स्थानीय समय के बीच कितना अन्तर होता है?------ 4 मिनट
▶अपक्षयण की कौन-सी एक प्रक्रिया यांत्रिक और
रासायनिक दोनों अपक्षय की है?------ जलयोजन
▶कौन-सी एक अननुमेय प्राकृतिक आपदा है?----- भूकम्प
▶ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते
हैं?----- क्रेटर
▶विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से
लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी?------ 30
▶यूरोप में आल्प्स, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका
में एण्डीज किसका उदाहरण है?------- वलित पर्वत
▶पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत
किस नाम से जाना जाता है?---- बहिर्मण्डल
▶किस वर्ष को सबसे गर्म तीन वर्षों में से एक
माना जाता है?------ 2010
▶व्यापारिक पवनों की परिघटना किस कारण से होती
है?----- ऊष्मा का संवहन
▶कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है?------ कैस्पियन सागर
▶किस देश की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है?------ आर्मेनिया
▶कौन-सा सागर भू–बद्ध है?----- अरब सागर
▶कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से
मिलाती है?------ कील
▶किस अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश (Lock) पद्धति द्वारा किया जाता है?------ पनामा नहर
▶मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी तथा संघीय
प्रशासनिक केन्द्र कौन-सा है? ----- पुत्राजाया
▶कैनबरा,सिडनी,बेलिंगटन,रियाद में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?------ सिडनी
▶कौन-सा देश सबसे ज्यादा द्वीप समूहों से मिलकर
बना है?----- इण्डोनेशिया
▶प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मलेशिया
द्वीप समूह में सम्मिलित है?----- सोलोमन द्वीप
▶हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या
कहते हैं?------ मरुटिब्बा (ड्यून)
▶तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है?----- चीन
▶पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान
है?------ 5वाँ
▶अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में
है?------चिली
▶किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं
मिलती है?------ चाड
▶कौन-सा जलडमरु आस्ट्रेलिया और तस्मानिया को
पृथक करता है?------ बॉस जलडमरुमध्य
▶हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि
जोड़ती है?
------बाब-अल-मनदेब
▶चिली और पेरु के तट से दूर शीतजल के अप्रवाह
से बनी धारा क्या कहलाती है?------- हम्बोल्ट
धारा
▶कौन-सी महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में
नहीं पायी जाती है?----- पेरु धारा
▶कौन-सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?------ केनारी
▶कौन एक गर्म सागरीय धारा है?----- पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
▶विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (Coal reef) किस देश के तट के निकट पायी जाती है?------ आस्ट्रेलिया
Also read - G.K. QUESTIONS /NOTES/FACTS OF GEOGRAPHY BY EDUTECHANURAG
▶कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?------ राइन
▶एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश में नहीं
बहती है?----- मलेशिया
▶एशिया की कौन-सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती
है?----- सालवीन
▶कौन-सी नदी सबसे लम्बी है?------ अमेजन
▶रोम (इटली) नगर किस नदी के किनारे बसा है?----- टाइबर
▶कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है?------ खारतूम
▶देशों में कौन-सा एक स्थलरूद्ध देश है?------ जिम्बाब्वे
▶डेलबर्जिया जाति किस से सम्बन्धित है?----- शीशम
▶दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घास स्थलों को
क्या कहते हैं?------ पम्पास
▶अफ्रीका की मूलभूत जनजाति 'पिग्मी' किस नदी घाटी में पायी जाती है?----- कांगो
▶किस देश को 'झीलों की वाटिका' कहा जाता है?------ फिनलैंड
'विश्व का चीनी भंडार' या 'चीनी का प्याला' के नाम से किस देश को जाना जाता है?------ क्यूबा
अफ्रीका
का सींग (Horn
of Africa) में
किस देश को सम्मिलित नहीं किया जाता है?------ सूडान
'सूर्योदय का देश' के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है?---- जापान
किसे 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?------ कोयम्बटूर
'विश्व की कहवा मण्डी' के नाम से कौन-सा प्रसिद्ध है?------ साओपालो
किस
राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया' कहा जाता है? ------ मध्य प्रदेश
भारत के
किस राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है?------ गुजरात
भारत
और पाकिस्तान के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है?----- रेडक्लिफ लाइन
कौन-सा
देश भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है?------ बांग्लादेश
कौन-सा
नगर कर्क रेखा के निकटतम है?----- कोलकाता
लक्षद्वीप,
त्रिपुरा, दमन व दीव, पुदुचेरी में से कौन एक केंद्रशासित प्रदेश नहीं है? ------ त्रिपुरा
त्रिपुरा
असम म्यान्मार नागालैंड में से वह राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से
नहीं लगी हुई है?
----- नागालैंड
किस
राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है?------ महाराष्ट्र
भारत
की सबसे बड़ी सुरंग जवाहार सुरंग किस राज्य में अवस्थित है?----- जम्मू और कश्मीर
किस
देश में पम्पास घास के मैदान स्थित हैं?------ अर्जेण्टाइना
मूंगफली
कहाँ की प्रमुख फसल है?------ घाना
झूम
कृषि कहाँ पर की जाती है?------ उत्तर पूर्वी भारत
आस्ट्रेलिया
में स्थित कालगुर्ली किसलिए विख्यात है?------ स्वर्ण उत्पादन
Also read - OBJECTIVE QUESTIONS WITH EXPLANATIONS OF ANSWERS OF GEOGRAPHY NOTES
विश्व
के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका की कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित
है?------ विटवाटर्सरेण्ड
किस
देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है?----- कनाडा
किस
देश के पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडर है?------ कनाडा
कौन नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?----- ईंधन
कोष्ठिका
कौन-सा
देश पेट्रोलियम उत्पादों का प्रमुख उत्पादक है?------ ईरान
जो
ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती है, उसे क्या कहा जाता है?----- भू-तापीय ऊर्जा
ऊन का
सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?------ आस्ट्रेलिया
किस
देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाये जाते हैं?------ जापान
मुम्बई
से कहाँ जाने के लिए स्वेज नहर जलमार्ग से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा? -------- स्वेज
जापान,पाकिस्तान,इण्डोनेशिया,सूडान
देशों में से सबसे अधिक जनसंख्या किसकी देश की है? ----- इण्डोनेशिया
जर्मनी के मुख्य मार्ग (हाइवे) सड़क नेटवर्क को क्या कहते हैं? ------ऑटो-वान
किस
दक्षिण एशियाई देश में सबसे अधिक जनसंख्या का घनत्व है?----- भारत
मानव
जातियों के वर्गीकरण के लिए किस पर कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता है?------ कान
किस देश
में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है?----- भारत
कौन-सा
देश दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?----- पाकिस्तान
कौन-सा
देश पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?----- कुवैत
शिकार
के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है?------ एस्किमों
Thanks a lot
Our Other popular posts -
1. sports and games important g.k. questions
2. QUESTIONS AND ANSWERS OF GEOGRAPHY
3. PRINCIPLES/THEORIES OF EDUCATION OR CHILD PSYCHOLOGY/शिक्षा/बाल मनोविज्ञान के सिद्धांत
4. Objective questions and answers of Geography
5. Geography GK important questions
6. QUESTIONS AND ANSWERS OF ANCIENT HISTORY RELATED TO 16 MAHAJANPAD
7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
8. SPORTS SPECIAL QUESTIONS AND ANSWERS
9. GK QUESTIONS RELATED TO SPORTS AND GAMES / IPL /WORLD CUP
10. OBJECTIVE QUESTIONS RELATED TO GAMES AND SPORTS BY EDUTECHANURAG












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know