Science for NEET
▶तालाबों और कुओं में किस को
छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?----- गैंबुसिया
▶स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा
छिद्र कहलाता है---- अस्कुलम
▶माता-पिता के गुण उनकी संतानों
में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ? ----- गुणसूत्र द्वारा
▶मछली,छिपकली,मेढक में से शीत
रक्तीय प्राणी है ?----- तीनों
▶निद्रा रोग फैलाती है ?----- सैण्ड फ्लाई
▶मच्छड़ में लाल खून का उभर आना
किस पर पोषण के कारण होता है ? ------
स्तनधारी
▶जीन का वर्तमान नाम वाले
वैज्ञानिक हैं ?----- जोहान्सन
▶जैव विकास को सर्वप्रथम किसने
समझाया ? ----- लैमार्क
▶किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या
ऊतक की मृत्यु को क्या कहते हैं ? ----- न्यूट्रोफीलिया
▶किस समूह के जीवों का डूबने से
हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ? ------ डायटम
▶केंचुए में कितनी आँखे होती है ?----
कोई नेत्र
नहीं होता
▶पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते
हैं ?----- वैसेक्टोमी
▶मानव मूत्र का पीला रंग किसके
कारण होता है ? ----- यूरोक्रोम
▶संसार में किस जीव की संख्या
सर्वाधिक है ?----- मछली
▶उत्परिवर्तन का सिद्धान्त
प्रतिपादित किया था ?----- डी. ब्रीज
▶स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता
है ?---- ट्यूबेक्टोमी
▶किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं
पायी जाती है ?------ AB
▶सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है, वे ध्वनि ग्रहण करते हैं ?------ त्वचा से
▶अमीबा का प्रचलन अंग है ? ------ कूटपाद
▶गिबन,ऑरंग उटैन,लंगूर,गोरिल्ला में से कौन-सा एक कपि नहीं है ? ----- लंगूर
▶भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में
उड्डयन वल्गुल क्या है ?--------चमगादड़
▶किस कारण एक माता-पिता की सभी
सन्ताने एक समान नहीं होती हैं? -------आनुवंशिक विभिन्नता एवं
वातावरण की
विभिन्नता
▶मेढक का लार्वा क्या कहलाता है ?-------
टेडपॉल
▶जीन अवस्थित होते है ? -------
गुणसूत्रों
में
▶विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का
निकटतम प्राणी है ? ----- बन्दर
▶जीवन की उत्पत्ति हुई ?----- जल में
▶मानव शरीर में यूरिया का निर्माण
कहाँ होता है ? ------ यकृत में
▶किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप
से अन्य सर्प है ? ------- नागराज
▶नाभि रज्जु है ------- प्रौढ़ संयोजी ऊतक
▶क्रे फिश,सिल्वर फिश,फ्लाइंग फिश,कटल
फिश में से कौन एक मीन है ?------- फ्लाइंग फिश
▶बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ? ----- डंक में
▶थाइरॉइड,अग्न्याशय,यकृत,जठर में
से कौन एक ग्रन्थि नहीं है ?----- जठर
▶रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?----- वृक्कों में ▶रक्त समूह के खोजकर्ता हैं------ लैंडस्टीनर
▶सबसे विषैला सर्प है ?----- करैत
▶किसमें रक्त नहीं होता है किन्तु
श्वसन करता है ?----- हाइड्रा
▶नृशंस प्राणी कौन-सा है ?---- कछुआ
▶DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?------- वाटसन व क्रिक
▶समुद्री सर्प को कहा जाता है------
हाइड्रो फिश
▶अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद
होता है ? ----- लैक्टिक अम्ल
▶मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा
भाग है ?---- प्रमस्तिष्क
▶सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?----- मस्तिष्क
▶नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ? ------ वृक्क
▶मानव में गुणसूत्रों की कुल
संख्या होती हैं ?----- 46
▶किसके अधपके मांस खाने से फीता
कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है----- सूअर
▶हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?-----डायनोसॉर
▶विषैली छिपकली है------ हीलोडर्मा
▶टिड्डी क्या होती है ?---- कीड़ा
▶निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?------ अण्डवाहिनी में
▶मानव शरीर की किन कोशिकाओं में
सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ? ------
मस्तिष्क
कोशिकाएँ
▶जेली फिश के नाम से जाना जाता है ----- ऑरीलिया
▶मेढक के हृदय में कितने कक्ष होते
हैं ?-----3
▶कीटों में कितनी जोड़ी टांगें
होती है ?------ 3
▶पक्षियों की हड़ियाँ होती है ?----- वातिल
▶मधुमक्खी और कीड़ा किस वर्ग से
संबंधित हैं ? ----- कीट
▶पांडा भी उसी कुल का है, जो है ---- भालू
▶निद्रा रोग पैदा करता है ? ------ ट्रिपैनोसोमा
▶लड़का पैदा होगा जब ----- बच्चे में XY गुणसूत्र हों
▶हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2
की मात्रा
लगभग कितनी होती है ?----- 4%
▶मनुष्य के शरीर में मुख्य
नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है?--------- यूरिया
▶अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ? -------
वातक तंत्र
से
▶वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल
रंग दिखायी देगा ?----- हरा
▶भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के
द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है----- बीजाण्डसन
▶समजात अंग होते हैं ?------- रचना में असमान
▶मधुमक्खियों का पालन कहलाता है ?----- एपीकल्चर
▶क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण
होता है ? ------ पाइरुविक अम्ल
▶घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप
है ?------ किंग कोबरा
▶तारा मछली किस संघ का प्राणी है ? ----- इकाइनोडर्मेटा
▶मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने
व भोजन से दृष्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं----- हाइपोथैलेमस में
▶कोशिका में पाया जाने वाला
आनुवंशिक पदार्थ है ?------
DNA
▶कौन-सा प्राणी सापों से लड़ता है ? -------
नेवला
▶जीन है ------ DNA का एक भाग
▶श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है ------ माइटोकॉण्ड्रिया में
▶मानव में द्विगुणित क्रोमोसोम की
संख्या होती हैं ?----- 23
▶घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है ?----- मेंगोट
▶फिरोमोन्स पाए जाते हैं ? ------
कीटों में
▶भारत की सबसे बड़ी मछली है ?----- व्हेल शार्क
▶कृत्रिम गुर्दा किस सिद्धान्त पर
कार्य करता है? -----
डायलिसिस
▶एकिड्ना,व्हेल,सेही,कंगारू में से
कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?------ एकिड्ना
▶बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए
उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ? -----
पिता का
▶चप्पल की आकृति का जन्तु है ? ------ पैरामीशियम
▶किस रुधिर वर्ग में कोई एन्टीजन
नहीं पायी जाती है?----- 0
▶काला-अजार उत्पन्न करने वाला
प्रोटोजोआ है ?----- लिशमैनिया
▶रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ
कौन-सा है ?----- हेपैरिन
▶Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है?------
बन्दर से
▶एक वर्णान्ध पुरुष एक सामान्य
महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके ? ------
पुत्रियों के
पुत्रों में
▶एक लिंग सहलग्न रोग है ?------ वर्णान्धता
▶मैमथ पूर्वज हैं ? -------
हाथी का
▶मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस
श्रेणी में रखा जाता है ?-----प्रोटोजोआ
▶मानव मस्तिष्क में बुद्धि का
केन्द्र है ?----- सेरेब्रम
▶अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को
पूरा करने के लिए होता है?----- वृक्क
▶अगार अगार किससे प्राप्त किया
जाता है? ------ क्लोरेला से
▶मधुमक्खी, रेशम कीट, केंचुआ, फीता
कृमि में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ? ------ फीता कृमि
▶जीवों के प्राकृतिक चयन का
सिद्धान्त प्रतिपादित किया ? ------ डार्विन
▶मेढक में फर्टीलाइजेशन की प्रकृति
होती है ?----- बाह्य
▶किस रुधिर वर्ग में दोनों
एंटीबॉडी पायी जाती है ?----- 0
▶ऑक्टोपस है एक-------- मृदुकवची
▶मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम
मात्रा किसमें पायी जाती है ? ----मूत्र में
▶गर्भाशय में शिशु के विकास की
जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?------- अल्ट्रासाउण्ड
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
2. जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
4. विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड , कृषि विज्ञान ,जीव विज्ञान )
5. BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES
6. भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
7. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY
9. BIOLOGY OBJECTIVE TYPE QUESTIONS AND ANSWERS IN HIINDI
10. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
















