Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

 

               प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

 

भारत रत्न सम्मान की स्थापना कब की गई------ 2 जनवरी 1954 ( राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा)

भारत रत्न को मरणोपरांत देने का प्रावधान कब से जोड़ा गया -----1955

भारत रत्न सम्मान को मरणोपरांत कितने व्यक्तियों को दिया गया------ 15

भारत रत्न सम्मान एक  वर्ष में अधिकतम कितने व्यक्तियों को दिया जा सकता है ------ 03

भारत रत्न प्राप्त एकमात्र खिलाड़ी कौन है------ सचिन तेंदुलकर

भारत रत्न सम्मान प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के कौन है-------- सचिन तेंदुलकर

पद्म पुरस्कार की स्थापना कब किया गया ------- 1954

पद्म पुरस्कार प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर घोषित किया जाता है, लेकिन कब इसकी घोषणा नहीं हो सकी------ 1970 से 1989 और 1993 से 1997 तक

पद्म विभूषण की स्थापना कब किया गया------- 2 जनवरी 1954

भारत का दूसरा नागरिक सम्मान कौन सा है जो  असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिए दिया जाता है------ पद्म विभूषण

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किन्हें प्रदान किया जाता है---------- राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने वालों को

चैंपियन आफ चेंज अवार्ड कौन प्रदान करता है-------- स्वच्छ भारत अभियान और नीति आयोग

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कौन प्रदान करता है--------- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कब से आरंभ किया गया-------- 1999

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कब प्रदान किया जाता है--------8 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर)

देश का सर्वोच्च बाल पुरस्कार कौन सा है ------- बाल श्री (अब 2019 से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार)

बाल श्री पुरस्कार कब से देना प्रारंभ किया गया था -------- 1995 से केंद्र सरकार द्वारा

अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कौन प्रदान करता है------- केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय

सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल करने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है------- ईहा दीक्षित (मेरठ उत्तर प्रदेश)

Also read - प्रसिद्ध रचनाएँ और रचनाकार (Famous Books and its Writers )

ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है ---- साहित्य

'अर्जुन पुरस्कार किससे संबंधित है----- खेलकू

किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है------ विज्ञान

ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है------ संगीत

'नॉर्मन बोरलोग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है------ कृषि

राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्तम फीचर फिल्म को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है-----नरगिस दत्त पुरस्कार

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है------ फिलीपींस

पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है------पत्रकारिता

कलिंग पुरस्कार क्यों दिया जाता है ----- विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

किन उपलब्धियों के लिए 'ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं------ पर्यावरण प्रतिरक्षा

धन्वन्तरी पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-----चिकित्सा क्षेत्र

'सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है-------साहित्य

नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी------- स्वीडन

'नोबेल पुरस्कार किसकी स्मृति में दिये जाते हैं------ अल्फ्रेड नोबेल

'ज्ञानपीठ पुरस्कार कब से प्रदान किया जा रहा है------- 1965 से

खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्कार' किस वर्ष स्थापित किया गया------- 1985 ई.

'नोबेल पुरस्कार  कब से आरंभ किए गए------ 1901 ई.

भारत रत्न और अन्य राष्ट्रीय सम्मान का आरंभ कब हुआ ----- 1954

सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था------ 1930 में

मैन बुकर पुरस्कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है-------- राष्ट्रमंडल और आयरलैंड के अंग्रेजी के लेखक

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था-------स्वीडन का सेंट्रल बैंक

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी------- आशापूर्णा देवी

के.के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा 1992 में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस सम्मान की स्थापना की गई------- सरस्वती सम्मान

'व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है------- साहित्य

तानसेन सम्मान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है-------- मध्य प्रदेश

दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला------- श्रीमति देविका रानी

'मैग्सेसे पुरस्कार' से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय है------- आचार्य विनोबा भावे

Also read - टॉप साइंस क्विज 

रविन्द्र नाथ टैगोर को साहित्य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया-------- 1913 में

सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया------ 1930 में

प्रो. अमर्त्य सेन को किस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया------ 1998 में

सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला------ भौतिकी

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं------- 1969 से

'एशियाई नोबेल पुरस्कार' के नाम से जाना जाता है------ रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है------ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

'ऑस्कर पुरस्कार किस के द्वारा प्रदान किया जाता है----- नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एण्ड साइंसेज

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिन्दी लेखक कौन था-------- सुमित्रानंदन पंत

सरस्वती सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता हैं------- हरिवंश राय बच्चन

'भारत रत्न से विभूषित प्रथम विभूति है------- डॉ. एस.राधाकृष्णन

मरणोपरान्त भारत रत्न पुरस्कार से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था-------- लाल बहादुर शास्त्री

'भारत रत्न से विभूषित प्रथम विदेशी है-----खान अब्दुल फ्फार खान (1987)

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

2. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

3. भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

4. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर

5. Top History Quiz #4

6. राज्य विधानमण्डल की पूरी जानकारी है

7. भारतीय नदियों के किनारे के प्रमुख नगर

8. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर  

9.  भारतीय राज व्यवस्था 

10. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ

 

भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

 

भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?------1950

लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है?------ भू-भागीय प्रतिनिधित्व

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है------ संसद द्वारा

कौन भारत में कानूनों को बनाता है? ----- राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन

संसदीय शब्दावली में 'समापन' से क्या आशय है? ----- संसद के सत्र का अंत

यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहते हैं ------ तदर्थ समिति

भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था------- 1985

मताधिकार से क्या अभिप्राय है?----- वोट देने का अधिकार

भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है?------ 18 वर्ष

मजदूर संघ किस सूची' के अंतर्गत आती है? ----- समवर्ती सूची

पंचायती राज से संबंधित समिति है? ----- बलवंत राय मेहता समिति

लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है ----- स्थानीय सरकार

भारत में आधारिक लोकतंत्र कौन सुनिश्चित करता है? ----- पंचायती राज

अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में बनाया गया था?------ 1992

भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? ------ डॉ. भीमराव आम्बेडकर

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है? ----- पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण

भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन-सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है? ----- प्रशासनिक, पुलिस और भारतीय वन सेवाएं

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है? ----- अनुच्छेद 324

संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई? ------ 61वें संशोधन

भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता है------- सर्वोच्च न्यायालय

उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती ------- उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? ----- संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति द्वारा

राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है? ---- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Also read - भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता है ------ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विनिर्दिष्ट

राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? ------ मुख्यमंत्री

किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है? ------ महाधिवक्ता

राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते हैं? ----- 01

संविधान बनने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट टियर एजेंसी (एन.ई.एफ.ए.) के नाम से जाना जाता है,यह है ----- अरुणाचल प्रदेश राज्य

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है? ------ अनुच्छेद 167

राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? ----- 335

प्रथम भाषाई राज्य किसे बनाया गया था? ----- आंध्र प्रदेश

किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है? ----- उत्तर प्रदेश

किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है? ------ अनुच्छेद 169

भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं?----- 24

73वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है? ------ पंचायती राज

पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है? ------ लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता संबंधी कार्यों को करने के लिए

स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याहान प्रावधान कहां लागू किया गया था?------मध्य प्रदेश

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अ.जा. और अ.ज.जा. के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है? ------ अनुच्छेद 335

भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया? ------ 15 जून, 2005

▶त्रि भाषा  सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी? ----- कोठारी समिति

किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं? ------ अल्पतंत्र

एकतंत्र का अर्थ है ----- मात्र एक व्यक्ति द्वारा निरंकुश शासन

लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक

है?-------- व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

साधारण विधि का क्या अर्थ है? ------ सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया

एकाधिक मताधिकार तंत्र क्या है? ------ वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं।

जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी? ----- एडोल्फ हिटलर

भारत की संसद ने पर्यावरण संरक्षण बिल किस वर्ष पारित किया? ---- 1986

भारत की अंत: कालीन संसद में कितने सदस्य थे?------206

प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?------1921

किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया? ------ 1919 का अधिनियम

संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था?------एक बार

भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है? ------ राज्यों का संघ

भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था? ------ बी. एन. राव

'लोकतांत्रिक केंद्रीकरण' किसकी महत्त्वपूर्ण विशिष्टता है? ----- समाजवादी राज्य

'विधि का शासन' की संकल्पना कहाँ की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है? ------ ब्रिटेन

Also read - NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान 

प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?------सात (इनमें सम्पति का अधिकार शामिल था। जिसे 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया था। अब केवल छः मौलिक अधिकार हैं)

एक रिट (Writ) किसके द्वारा जारी की जाती है? ----- उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा।

"कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है" किसका कथन है? ----- हैरोल्ड लॉस्की

अभियुक्त को नमूना हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य करना क्या माना जाता है? ----- वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये? ----- 1976 ई. में

अधिकार, कर्तव्यों को करता है------- अनुदेशित

भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है? ----- संसद

केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है? ------ वित्त आयोग

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? ----- राष्ट्रपति

भारत के अटार्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है? ------ राष्ट्रपति

राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है? ----- उपराष्ट्रपति

भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों के नाम है ----- लोक सभा और विधान सभा

भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है? ----- संसद

अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन की शक्ति किसे प्राप्त है? ----- संसद

मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?------लोक सभा

सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है------सामूहिक उत्तरदायित्व

विधानमंडल का प्रमुख कर्तव्य क्या है? ----- नियमों (कानूनों) को अधिनियमित करना

लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है? ----- मीरा कुमार

किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है? ----- मोरले

'मंत्रिमंडलीय तानाशाही' का विचार किसकी देन है?------- म्यूर

किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील कहा है? ------ म्यूर

भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन नियुक्त करता है? ------- राष्ट्रपति

उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं? ----- संविधान में 33 न्यायधीश तथा एक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान है।

राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है? ------ उच्च न्यायालय

भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है?------ लोक लेखा समिति

कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबंधित करता है?------अप्रत्यक्ष लोकतंत्र

किसी भारतीय राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा किसने की? ------ ज्योति बसु

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

2. भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

3. राज्य विधानमण्डल की पूरी जानकारी है

4. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर

5. भारतीय नदियों के किनारे के प्रमुख नगर

6. प्रसिद्ध रचनाएँ और रचनाकार (Famous Books and its Writers )

7. भारतीय राज व्यवस्था 

8. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर  

9.  भारत सरकार की  विभिन्न योजनायें 

10. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ