Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

12 वी के बाद क्या करें?

 

12 वी के बाद क्या करें?

छात्र/छात्राओं को उनके स्कूल शिक्षा के बाद सही कैरियर और सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए यह पोस्ट लिखा गया है| जब आप कक्षा 10th में होते हैं, तभी आप तय कर लेते हैं कि आपको आगे कौन-सा विषय लेना है, किस स्ट्रीम में पढाई करनी है - कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस या फिर कंप्यूटर साइंस या फिर डिप्लोमा कोर्सेज अथवा आईटीआई |

       अधिकांशतया  विद्यार्थी रिश्तेदार, मित्र या परिवार के सदस्य से सुझाव लेते हैं कि क्या करना है, तो सभी Science लेने की सुझाव इसलिए देते है क्योंकि Science किसी भी शिक्षा और करियर विकल्पों की कुंजी है।

        Science स्ट्रीम से एक व्यक्ति कला या कॉमर्स में जा सकता है लेकिन कला या वाणिज्य लेने के बाद कोई व्यक्ति कभी भी Science (बायोलॉजी / मैथ्स) के क्षेत्र में नहीं जा सकता है|,इसलिए सोच समझकर ही स्ट्रीम का चुनाव करना चाहिए |

      यहां आपको कुछ सबसे आशाजनक करियर स्कोप पढने को मिलेगा जो आप कर सकते हैं| आज एक अच्छा करियर बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। Science स्वयं ही एक बहुत ही विशाल स्ट्रीम है और अध्ययन से पता चलता है कि जो व्यक्ति अपनी 11 वीं और 12 वीं कक्षा में Science लेता है वह सामान्य वाणिज्य या कला छात्र की तुलना में उच्च IQ स्तर प्राप्त कर रहा है।

कोर्स चुनते समय भ्रम :-  एक अध्ययन से पता चला है  कि 89% छात्र करियर विकल्पों के बारे में बेहद उलझन में होते हैं और ज्यादातर वे ऐसे करियर चुन लेते हैं जिनमे उनकी रुचि नहीं होती है,ऐसा वे पारिवारिक या मित्रो के दबाव या देखा- देखी में करते है| जब आप किसी भी कक्षा में कोई कोर्स लेते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो कोर्स ले रहे हैं, वह आपकी रुचि का है,उसमे आपकी अच्छी पकड़ यानि जानकारी है, जो बेकार नहीं जायेगा

Science के छात्र आमतौर पर पूछते हैं कि 12 वीं Science में जीवविज्ञान या गणित कौन सा सर्वोत्तम कोर्स या बेहतर विकल्प हैं।

इसका जवाब ये है कि 12 वीं कक्षा में गणित करने वाले अधिकांश छात्र,  इंजीनियरिंग के अलावा अन्य कोर्सेज के बारे में प्रश्न पूछते हैं। हम करियर परामर्श सामग्री प्रदान कर रहे हैं जो Science स्ट्रीम से संबंधित आपके सभी संदेहों को साफ़ कर देगा।

Science के बाद कोर्स:

Engineering (B.E/ B.Tech)

B.Arch

Integrated M.Sc

BCA

B.Com

Defence (Navy, Army, Air force)

B.Sc. Degree

B.Des

BA

LLB (Bachelor of Law)

Education/ Teaching

Travel & Tourism Courses

Environmental Science

Fashion Technology

Hotel Management

Designing Courses

Media/ Journalism Courses

Film/ Television Courses

CA Program

ICWA Program

CS Program

PCB (Physics,Chemistry,Biology) के साथ 12 वीं विज्ञान के बाद पाठ्यक्रमः

MBBS

BAMS (Ayurvedic)

BHMS (Homoeopathy)

BUMS (Unani)

BDS

Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (B.VSC AH)

Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)

Bachelor of Physiotherapy

Integrated M.Sc

B.Sc. Nursing

B.Sc. Dairy Technology

B.Sc. Home Science

Bachelor of Pharmacy

Biotechnology

BOT (Occupational Therapy)

General Nursing

BMLT (Medical Lab Technology)

Paramedical Courses

B.Sc. Degree

ВА

LLB (Bachelor of Law)

Education/ Teaching

Travel & Tourism Courses

Environmental Science

Fashion Technology

Hotel Management

Designing Courses

Media/ Journalism Courses

Film/ Television Courses

CA Program

ICWA Program

Also read- विश्व के प्रमुख रेगिस्तान एवं द्वीप 

CS Program after 12th

Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing

Computer Hardware

Fashion Designing – DFD

Dress Designing - DDD

Drawing and Painting

Cutting and Tailoring

Web Designing

Graphic Designing

Information Technology

Application Software Development – DASD

Textile Designing – DTD

Hospital & Health Care Management

Physical Medicine and Rehabilitation

Film Arts & A/V Editing

Animation and Multimedia

Print Media Journalism & Communications

Film Making & Digital Video Production

Mass Communication

Mass Media and Creative Writing

Animation Film Making

Air Hostess

Air Crew

Event Management

HR Training

Computer Courses

Foreign Language Courses

12th maths के बाद क्या करें

1) बी. टेक

आज कल की दुनिया टेक्नोलॉजी की है और बहुत से छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है क्यों की बहुत सारे IT कम्पनीज इंजीनियरिंग छात्रों को काम दे रही है। मैथ्स के छात्रों के लिए बी. टेक करना आसान है क्योंकि  सारे सेमेस्टर मैथ्स से जुडी हुई विषय पर ही होती है।

बी. टेक में करियर स्कोप भी ज्यादा है क्यों की इंजीनियरिंग में अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं। आप अपनी मनपसंद विषय चुन सकते हैं जैसे की इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और बहुत कुछ ।सिर्फ इतना ही नहीं छात्रों के लिए एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करना भी आसान हो जाता है। आज कल बहुत सारे इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं जहाँ आप दाखिला ले सकते हैं। इसकी पढाई चार साल की होती है सही कॉलेज होने के कारण कैंपस सिलेक्शन आसानी से हो जाती है।

2) बैचलर ऑफ़ साइंस (बी.एस.सी.)

यह तो सब जानते हैं की गणित के साथ विज्ञानं हमेशा से जुड़ा हुआ है। अगर आप इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते तो 12 वीं के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस कर सकते हैं। यहाँ पर आप सिर्फ बी.एस.सी. कर सकते हैं या फिर होनोर्स पेपर भी लिख सकते हैं।

आप होनोर्स गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री किसी में भी कर सकते हैं और ये आप पर निर्भर करता है कि आप आगे क्या बनना चाहते हैं।

बैचलर ऑफ़ साइंस की पढाई तीन साल की होती है और आप किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं। इसमें काफी सारे करियर ऑप्शन हैं। आप आगे चलकर  पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई भी कर सकते हैं, कहीं पर भी नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं।

3) मर्चेट नेवी

12 वीं मैथ्स के बाद मचेंट नेवी एक सर्वोत्तम करियर है हालाँकि ये कठिन है लेकिन पैसे बहुत अच्छे मिलते हैं। अगर आपको नेवी पसंद है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं। नेवी ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ परीक्षाएं देनी पड़ेंगी और साथ ही आपके फिटनेस का भी टेस्ट होगा।

वैसे तो बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन यह तीन बेस्ट करियर विकल्प 12 वीं मैथ्स के बाद हमने आपके लिए चुना है जिससे आप एक सफल भविष्य की कामना कर सकते हैं। हमे उम्मीद है की ये विषय आपको भविष्य में सही मार्गदर्शन अवश्य प्रदान करेगी|

12th Arts के बाद क्या करें

Arts में जॉब और करियर opportunities की कोई कमी नही है. इस बात की गारंटी है , कि आगे की पढ़ाई आप जिम्मेदारी के साथ या किसी ऐसे कोर्स के साथ करते है जिसमे आपका मन ही नही बल्कि आपका पूरा दिल लगता है| तो ये दावा है की आगे चलकर आप खुद अपना future scope बेहतर बनायेंगे, इसमें कोई दो राय नही है|

कुछ ऐसे ही कोर्सेज से आपको रूबरू करवाते है जिसका मांग पहले भी था, आज भी है और आगे, इससे भी ज्यादा रहेगा.

आर्ट्स में देश का सबसे बेहतर करियर ओरिएण्टल कोर्स उपलब्ध है जिसे पूरा कर बेहतर सैलरी पैकेज के साथ उच्च कोटि की जॉब प्राप्त किया जा सकता है.

यदि नीचे बताएँ गए Courses में से किसी एक का चयन करते है तो आपको “12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करेंजैसे प्रश्नों का उत्तर ढूढ़ने की आवश्यकता नही होगी. इन Courses का डिमांड भविष्य में अधिक होने के साथ-साथ सैलरी पैकेज में भी बढ़ोतरी होने वाला है.

B.A (Bachelor of Arts)

B.A, विद्यार्थी के द्वारा सबसे ज्यादा चुने जाने वाला कोर्स है. सामान्यतः कोई भी विद्यार्थी आर्ट्स 12th के बाद B.A कर सकता है जिसक अवधि 3 वर्ष का होता है.

आप English, Political Science, History जैसे विषयों में से चुन सकते हैं। Geography, Philosophy और अधिक अच्छा option हैं.

B.A में कोई सा भी Honors अपने मनपसंद के अनुसार चुन सकते है, यह एक प्रोफेशनल कोर्स है इससे आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है. जैसे – BFA, BSW, BJMC, और BLIb कुछ अन्य carrier option भी हैं.B.A करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन, MA आदि| सबसे महत्वपूर्ण बात, B.A Regular और corresponding दोनों से किया जा सकता है. अगर आपको कोर्स के साथ-साथ job भी करना है तो corresponding से करे और अगर केवल course करना है तो regular से करे|अच्छी नॉलेज और तजुर्बा चाहिए तो regular ही बेहतर विकल्प होगा.

Also read - भारत के सभी राज्यों का  प्रमुख नेशनल   पार्क और अभ्यारण्य 

BJMC : (Bachelors in Journalism and Mass Communication) एक undergraduate है, और भविष्य में media industry में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एकदम सही है. BJMC तीन साल का course है.

भारत भर में कुछ popular government journalism colleges हैं.

IIMC (Indian Institute of Mass Communication)

DCAC (Delhi College of Arts and Commerce)

FTII (Film And Televesion Institute Of India)

BHU (वाराणसी)

Jamia Millia Islamia University

और कई अन्य निजी college पूरे भारत में Journalism की degree प्रदान करते हैं.

यदि आप रचनात्मक हैं और लेखन और पत्रकारिता की शक्ति में विश्वास करते हैं, तो यह आपके लिए सही विकल्प है.

अगर Journalism and mass communication में अपना करियर बनाना चाहते है, तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योकि, इसका scope, future में बढ़ता ही जा रहा है| इस कोर्स को केवल आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि किसी भी दूसरे स्ट्रीम से भी कर सकते है और अपना बेहतर भविष्य बना सकते है. इसे पूरा करने के बाद आप कई जगहो पे नौकरी पा सकते है. जैसे; Editing Reporting, Scripting writing, News channel, News Media आदि के तौर पर.

12th आर्ट्स पूरा करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी , Journalism and Mass Communication के तरफ अपना रुख कर रहे है. वो इसलिए की उन्हें पता है की इस फील्ड में स्कोप कितना है. खास कर इंडिया में बहुत ज्यादा है, मेरे ख्याल से ये आपके लिए एक उचित ऑप्शन हो सकता है.

L.L.B (Bachelor of Law)

यदि आपको वकालत करने का शौक है, तो बिना सोचे इसमें एडमिशन ले सकते है. ये बहुत पोपुलर कोर्स है लेकिन इसमें एडमिशन के पहले आपको एंट्रेंस क्लियर करना होता है.

एल.एल.बी. एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो कानून नियमों और विनियमों का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि कि संचालित होता है.

इसकी अवधि 5 वर्ष का होता है अगर आप यह 12th आर्ट्स के बाद करना चाहते है, तो इसमें पहले आपको 3 years B.A के सब्जेक्ट्स बताये जायेंगे उसके बाद बचे वर्ष में LLB का Subjects पढ़ाए एवं प्रैक्टिस कराए जाते है, जैसे; Administrative Law,Criminal Law etc.

BFA (Bachelor Of Fine Arts):

पेंटिंग और ड्राइंग का आनंद लेने वाले creative students इस course का विकल्प चुन सकते हैं. यह उन students के लिए अत्यधिक प्रभावी है जो दृश्य कला में अपना carrier बनाना चाहते हैं. यह House, Cars, Hotels, Gov. Buildings और Interior Design में. Arts students के लिए महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. इस कोर्स को आर्ट 12th के बाद किया जा सकता है इसमें भी BA की तरह ही 3 वर्ष का समय लगता है. यह बहुत ही Interesting कोर्स है और इसका फ्यूचर स्कोप भी बहुत ज्यादा है आज के दौर में, बहुत सारे कालेजो में इसका कोर्स कराया जाता है,

लेकिन ध्यान दें ये कोर्स सिर्फ उन्ही स्टूडेंट्स के लिए है जो क्रिएटिव है या खुद को और ज्यादा creative बनाना चाहते है. इस कोर्स के अंतर्गत पेंटिंग, sculpting, म्यूजिक इत्यादि करवाया जाता है. इसमें आप अच्छा career बना सकते है.

 

अब बात करते है उन students के बारे में जो 12th commerce से पास किये है उनके लिए भी बहुत सारे carrier विकल्प है.तो चलिए उनके बारे में भी जानते है.

B.Com : यह एक common course है जो students 12th पास करने के बाद करतें है. यह course आप किसी भी college में apply कर सकते है, यह 3 साल का course है.

Also read - भारतीय लोकनृत्य  व भारत की प्रथम महिला / पुरुष  व्यक्तित्व  इसे करने के बाद भी आपके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन है जैसे...

MBA

CA

CS

M.Com जैसे course आप कर सकते हैं

BBI (Bachelor of Banking and Insurance) :  ये  undergraduate commerce course है. यह पाठ्यक्रम banking, banking law, insurance. Insurance regulations के बारे में पढ़ते है.

BMS (Bachelor Of Managment Studies) : यदि आप business field में अपना carrier बनाना चाहते हैं, तो BMS course आपकी मदद कर सकता है. यह course उन students के लिए है जो अपने आप को किसी company में manager बनाने का सपना देखते है. यह course आपको corporate जगत में Managerial यानी की किसी भी company में Manager के पद को प्राप्त करने के लिए तैयार करता है.

CS (Company Secretary): Investement के दृष्टिकोण से Taxation का अध्ययन करने में रुचि रखते हैं, इस course के माध्यम से Students company के मामलों और इसके सभी प्रासंगिक (Relevant) कानूनी पहलुओं के बारे में ज्ञान प्राप्त करेंगे. ये course को पूरा करने के लिए आपको CS के कोर्स जो की ICSI, New Delhi द्वारा approved है उसे पूरा करना होगा.

B.C.A (Bachelor of Computer Application)

 आज की युवा सबसे तेजी से डिजिटल के तरफ बढ़ रहे है क्योकि ये उन्हें पता है आने दिनों में इस field में बहुत career है अलग-अलग प्रकार के, ठीक वैसे ही हम आपको कंप्यूटर से रिलेटेड एक course बता रहे है जिसका demand आज के दौर में बहुत ज्यादा है.

BCA जो एक डिग्री कोर्स है जिसमे 3 वर्ष का समय लगता है. इसमें आपको software, Coding आदि टॉपिक पढ़ाए जाते है. जिसे आप आर्ट्स 12th के बाद कर सकते है, इसमें job opportunities बहुत है.

B.H.M (Bachelor of Hotel Management)

Hotel management एक बहुत ही शानदार course माना जाता है क्योकि ये एक अच्छा career option provides करता है.

Hotel management आप 12th के बाद कर सकते है लेकिन 12th के बाद आप degree level के कोर्स करना चाहते है तो आपको इसमें 3 वर्ष लगेंगे और अगर आप डिप्लोमा level course करना चाहते है तो इसमें 1-2 वर्ष का समय लगेगा.

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब्स उपस्थित हो जाते है जैसे; customer relationship, एकाउंटिंग,HR etc. में से कोई एक आप्शन चुन सकते है जो आपके लाइफ को बेहतर boost देगा.

I.T.I (Industrial Training Institute)

इसे 10th या 12th के बाद आप कर सकते है, इसका अवधि, कोर्स के साथ अलग-अलग होता है.

यह कोर्स, युवाओ के मध्य  बहुत लोकप्रिय है क्योकि इसे करने के बाद आसानी से किसी सरकारी या गैर सरकारी एजेंसी में job लग जाती है इसमें बहुत तरह के कोर्स उपस्थित होते है, जैसे; Electrician, plumber, computer operators, mechanic etc.

इसका मांग दिन दिन बढ़ता जा रहा है अगर आप भी इन कोर्सेज में रूचि रखते है तो ये आपके लिए सही साबित हो सकता है.

Event Management :-

Event management का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है आपने ध्यान दिया होगा जैसे Marriage ceremony, Birthday ceremony, Anniversary आदि.

ऐसे फंक्शन Event management के अंतर्गत आते है. इस कोर्स में आपको function को कैसे व्यस्थित करना है और कैसे मैनेज करना है और बहुत कुछ सिखाया जाता है. Degree level पर course करने में 3 वर्ष का समय लगता है और खास बात ये की इसमें scope बहुत है.

Fashion Designing :-

अगर आप creative है और कुछ भी आप नए तरीके से करने में रूचि रखते है तो Fashion Designing कोर्स आप बिलकुल कर सकते है. बस इसके लिए थोड़ा क्रिएटिव दिमाग चाहिए |

लेकिन degree level पर इसमें 3 वर्ष का समय और डिप्लोमा level पर 6 महिना से 1 वर्ष का समय लगता है. आप इसमें (Honors) Fashion Designing, Diploma in Fashion Technology, Textile and clothing आदि में से कोई सा भी विकल्प चुन सकते है.

Fashion Designing का मांग और बढ़ता जा रहा है जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Graphic Designing :-

Graphic Designing एक बहुत ही interesting course है अगर आपके दिमाग में नए-नए ideas आते रहते है तो आप इस course को बड़े आसानी से कर सकते है इसे 12th के बाद किया जा सकता है.

Degree level पर course की अवधि  3 - 4 years हो सकता है और डिप्लोमा course का 1-2 years का समय होता है. इस field में एनीमेशन, cartoon making, एनीमेशन movie, sketching, greeting कार्ड, album cover इत्यादि बनाये जाते है.

यह करियर के नजर से एक उभरता हुआ इंडस्ट्री है जिसमे करियर की संभावनाएँ बहुत है. जानकार मानते है कि आने वाले दिनों में यह कोर्स सबसे लोकप्रिय होगा. क्योंकि, भारत तेजी से Digitalization की ओर बढ़ रहा है.

1. PCM (Physic ,Chemistry ,Math) वालो के लिये:

अगर आप science से PCM (Physic ,Chemistry ,Math) से 12th पास हुए है तो सबसे पहले students engineering की ओर आकर्षित होते है. कही कही आपके मन में ये बात रही होगी की ये क्या है.

आप engineering के बारे में जान गए होंगे ये कितने तरह के होते है, और आप ये भी समझ गए होंगे की engineering में क्या Scope है. और हमारे पास Technical Degree यानी B.tech Degree होने से क्या लाभ हो सकते है.

अब अगर कोई students engineering में interest नहीं है तो क्या उसके लिए कुछ नहीं है वे बेकार है. तो ये सरासर गलत है बहुत सारे students ऐसे भी होते है जिन्हें engineering में Interest हो, जैसे की कोई students को Foods बनाने यानी खाना बनाने में Interest हो या ये जानना चाहते हैं. की आखिर होटल वाले इतने अच्छे डिशेस (Dishes) कैसे बनाते है तो वो अपना कैरियर Hotel Management के course में बना सकते है और 35,000-50,000 तक आराम से Income generate कर सकते है या उसे ज्यादा भी.

Also read - पक्षी सामान्य ज्ञान / GK about birds

अब जिन्हें engineering. Hotel Management इन दोनों में ही interest नहीं है, वे 12th के बाद polytechnic या Graduation course कर सकते हैं.

B.C.A (Bachelor of Computer Application)

B.A (Bachelor of Arts)

B.B.A (Bachelor of Business Administration)

B.Sc (Bachelor of Science)

B.com (Bachelor of Commerce)

LLB (Bachelor of Laws)

और भी बहुत सारी इससे संबंधित कोर्स है जो कर सकते हैं.अब वे students जिन्हें ऊपर में दी गई जानकारियों में से कोई भी पसंद नहीं है तो अब वे students क्या करे ये तो एक विकट समस्या है.

लेकिन आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमारे इस article में आपको पूरी जानकारी दी गयी है.

जिन students को इनमें से कोई भी कैरियर नहीं पसंद आया तो वे NDA (National Defence Academy) की तैयारी करके Indian (army, Air force, Navy) ज्वाइन कर सकते है|

अब कुछ ऐसे भी students होंगे वे सोचते होंगे की ये सब कोर्स करने में बहुत समय लग सकता है , तो ये तो सही बात है जितने भी कोर्स आपको ऊपर बताया गया है. उन्हें पूरा करके job लेने में तो समय लगता है, तो students ये भी सोचते होंगे की कोई job नहीं है जो मैं 12th के बाद अपना कैरियर के रूप में पा सकूँ, तो हाँ उनके लिए बहुत सारी ऐसी भी jobs है जो आप 12th के बाद carrier option चुन सकते है वे भी gov jobs जैसे Railway , ssc , Bank ,ssb , Crpf ,Bsf ,Rpf etc.

2. PCB (Physic, Chemistry, Biology) वालो के लिए : अब बात करते हैं जो students 12th में Biology से पास हुए हैं, मतलब PCB (Physic, Chemistry, Biology) से पास किये है.

उनमें से ज्यादा students medical कि तैयारी करते हैं, जैसे कि NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST) जो कि आपको नाम से पता चल रहा कि ये national level पर होता है.

इसके कुछ important कोर्स निम्न है :-

BSC Nursing

Para Medical

Diploma in Nursing

BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

BDS (Bachelor of Dental Surgery)

और इसके अलावा B.SC भी Botany , Zoology , Chemistry (Hons) से भी कर सकते है. और BSC के बाद MSC उसके बाद PHD भी कर सकते है.

3 .PCMB (Physic , Chemistry , Math , Biology) वालो के लिए :

अब जो स्टूडेंट P.C.M.B (Physic , Chemistry , Math , Biology) से पास किये है उनके कैरियर के बारे में बात करते है.जो Student PCMB से हैं, वो नीचे देख सकते है.

B.Pharma

B.tech in Agriculture

B.S.C in Bio-Technology, in Dairy-Technology, in Agriculture

जो students science से 12th पास किये है वो B.SC और उसके बाद M.sc या MBA भी कर सकते है.यह Course सभी छात्र जो साइंस स्ट्रीम से है, वो कर सकते हैं और यह course 3 वर्ष का होता हैं.

12th आर्ट्स के बाद उनके पास कई अन्य Under Graduate विकल्प भी हैं जो वे अपने उच्च अध्ययन के लिए विचार कर सकते हैं.

BA hons. (Bachelor of Arts):

Arts stream से 12th की परीक्षा पास करने वाले students के लिए Bachelor of Arts अभी भी सबसे पसंदीदा course है. उम्मीदवार अपने पसंदीदा विषयों में BA में सीधे प्रवेश या कॉलेजों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त marks के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं.

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts -