▶हाल ही में गुजरात उच्च न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है - न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
▶यूनान के शासक सेल्यूकस ने अपने राजदूत मेगास्थनीज को किसके राज दरबार में भारत भेजा— चंद्रगुप्त मौर्य
▶युद्ध के दौरान अमेरिका फ्रीगेट यूनाइटेड स्टेटस ने 1812 में ब्रिटिश पोत मेसिडोनिया पर कब्जा कर लिया|
▶संयुक्त नौसैनिक अभ्यास मालबार का 23 वां संस्करण भारत, जापान और किस देश के बीच शुरू हुआ----- अमेरिका
इसकेअलावा यदि किसी मनसबदार के पुत्र को दानस्वरूप कोई मनसब प्रदान किया जाता था तोउसे नए सिरे से सभी नियमों और कानूनों का पालन करना पड़ता था और सम्राट के द्वारानिर्धारित नियमों को उस मनसबदार को मानना पड़ता था. इस प्रणाली ने मुग़ल मनसबदारीप्रणाली को बल मिला. साथ ही इससे कोई भी मनसबदार अपने पद से जुड़े अधिकारों का नातो दुरूपयोग कर सकता था और न ही किसी का शोषण कर सकता था.
















