Ø टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में मणिपुर की वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीतकर पहली भारतीय, बनकर इतिहास रच दिया?
रजत पदक
इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था|
Ø छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के संयंत्र ने देश में विद्युत उत्पादन के लिए कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
Ø प्रथम स्थान
Ø केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?
Ø जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय
Ø भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के कहां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र को सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र के लिए KVK के रूप में सम्मानित किया गया?
Ø कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया
Ø छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कृषकों को में उद्यमिता विकास हेतु यह सम्मान दिया गया |
Ø भारत के किस रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है?
Ø गांधीनगर रेलवे स्टेशन (गुजरात)
Ø इस स्टेशन को Railo-Polis की तर्ज पर विकसित किया गया है जिसका अर्थ है कि एक ऐसा स्टेशन जहां लोग काम कर सके और ट्रांसपोर्ट भी इसका एक हिस्सा हो,ग्रीक भाषा में का Polis मतलब शहर होता है|
Ø छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ø सरजियस मिंज (पूर्व आई.ए.एस.)
Ø बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ø प्रमोद नायक
Ø छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ø भानु प्रताप सिंह (पूर्व विधायक सूरजपुर )
Ø छत्तीसगढ़ के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को नियुक्त हुए हैं?
Ø तेज कुमार नेताम (पूर्व विधायक राजनांदगांव)
Ø हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को हराकर किसने स्वर्ण पदक जीता है?
Ø प्रिया मलिक (73 किलो भारवर्ग)
Ø गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति नियुक्त हुए हैं?
Ø आलोक कुमार चक्रवाल
Ø कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने इन्हें पदभार सौंपा |
Ø “कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन” पुस्तक किस पर आधारित है,जिसका बिलासपुर में अभी हाल ही में विमोचन हुआ है ?
Ø विद्यार्थी जीवन पर
Ø शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति राज्य शिक्षक सम्मान किसे दिया गया ?
Ø रश्मि गुप्ता (व्याख्याता लिंगयाडीह)
Ø छत्तीसगढ़ के योग आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
Ø ज्ञानेश शर्मा (रायपुर)
Ø छत्तीसगढ़ राज्य के युवा आयोग के अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं?
Ø जितेंद्र मुदलियार (राजनांदगांव)
Ø छत्तीसगढ़ राज्य की गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं ?
Ø मन्ना लाल यादव
Ø किस देश ने अंतरिक्ष में धान पैदा करके “स्पेस राइस” नाम से इसके पहली फसल को बीज के रूप में धरती पर लाया है ?
Ø चीन
Ø चीन ने नवंबर 2020 में धान के बीज अंतरिक्ष यान के जरिए भेजे थे जिसमें से 1500 धान के बीज, वजन 40 ग्राम लंबाई 1 सेंटीमीटर धरती पर वापस आ गया है|
Ø हमारा देश भारत का पहला Grain ATM कहां स्थापित किया गया है?
Ø गुरुग्राम (हरियाणा)
Ø इसमें से गेहूं, चावल और बाजरा अनाज के रूप में एक बार में 70 किलो तक निकलेगा |
Ø राज्यसभा में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया है?
Ø केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Ø छत्तीसगढ़ के सांसद रमेश बैस को हाल ही में कहां का राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाया गया है?
Ø झारखंड
Ø इससे पूर्व भी वे त्रिपुरा के राज्यपाल थे तथा 7 बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं |
Ø भारत में 5G कब आया?
Ø 28 जनवरी 2021 हैदराबाद में (एयरटेल द्वारा)
Ø राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ø 23 जुलाई
Ø 1927 से इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू किया था|
Ø भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत कब से हुई थी?
Ø 1920
Ø पहला कार्यक्रम 1923 में मुंबई में रेडियो क्लब द्वारा प्रसारित किया गया था |
Ø भारत की युवा पहलवान तनु ने कितने किलो भार वर्ग में कैडेट विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया ?
Ø 43 किलोग्राम भार वर्ग
Ø उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी |
Ø मंकी बी वायरस ( Monkey B Virus
) से मानव संक्रमण का पहला मामला किस देश में सामने आया है?
Ø चीन
Ø एचसीएल (HCL )कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एम.डी. कौन नियुक्त किए गए हैं?
Ø सी. विजय कुमार
Ø वे शिव नादर का स्थान लेंगे, जिन्होंने 1976 में HCLग्रुप शुरू किया था |
Ø अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( IOC ) द्वारा 2032 में ओलंपिक मेजबानी के लिए किस शहर को चुना गया है?
Ø ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया)
Ø अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश है जिनके तीन-तीन शहरों में ओलंपिक संपन्न हुआ है|
Ø DRDO ने किस नई पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जो सतह से सतह पर मार करती है?
Ø आकाश (21 जुलाई 2021 को )
Ø अमेरिका किस देश में हाई एल्टीट्यूड बैलून के माध्यम से इंटरनेट प्रसार की योजना बनाई है?
Ø क्यूबा
Ø केंद्र सरकार ने किस योजना को 2025 तक बढ़ा दिया है?
Ø स्टैंड अप इंडिया योजना (अप्रैल 2016 से शुरूवात)
Ø मून लैंडिंग डे या नेशनल मून डे किस दिन मनाया जाता है?
Ø 20 जुलाई
Ø 1971 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा इसे घोषित किया गया था |
इसे भी पढ़े - Top 35 Chhattisgarh General Knowledge Question and Answers
Ø अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किसे आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना है?
Ø बान की मून
Ø वे संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव है,2017 से लगातार इस पद पर बने हुए हैं|
Ø नेल्सन मंडेला दिवस (Nelson Mandela International Day )किस दिन मनाया जाता है?
Ø 18 जुलाई (संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित)
Ø “अगर” वृक्षों की व्यवसायिक खेती कहां शुरू हुई है
Ø त्रिपुरा
Ø विश्व शतरंज दिवस ( International
Chess Day ) किस दिन मनाया जाता है?
Ø 20 जुलाई
Ø 1924 में पेरिस विश्व शतरंज संघ की स्थापना के स्मरण में मनाया जाता है|
Ø वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day
)किस दिन मनाया जाता है?
Ø 17 जुलाई
Ø यह इमोजिपिडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने 2014 से मनाना शुरू किया था|
Ø 81 पारियों में सबसे तेज 14 शतक बनाने वाले विश्व का पहला बल्लेबाज कौन बन गया है?
Ø बाबर आजम (पाकिस्तान)
Ø इन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का 84 पारी का रिकॉर्ड तोड़ा है, विराट कोहली का स्थान 4 था है|
Ø विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth
Skills Day ) किस दिन मनाया जाता है?
Ø 15 जुलाई (2015 में पहली बार मनाया गया )
Ø भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला को फेडरल जज नामित किया गया है?
Ø शालिनी डी कुमार (मिशिगन की पूर्वी जिला के लिए)
Ø आकाशवाणी के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं?
Ø एन.वेणुधर रेड्डी
Ø झांसी स्टेशन का नया नाम बदलकर क्या रखा जायेगा?
Ø रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन
Ø याद रखें, इलाहाबाद का नाम - प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या नामकरण किया जा चुका है |
Ø विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं?
Ø अभिमन्यु मिश्रा (12 वर्षीय)
Ø केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक किस क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है?
Ø नागालैंड
Ø भारत को पछाड़कर किस देश की क्रिकेट टीम सर्वाधिक वनडे हारने वाली टीम बन गई है?
Ø श्रीलंका (428 वां इंग्लैंड के खिलाफ )
Ø विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया है?
Ø चीन
Ø रुस ने पांचवी परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण भारत में कहां शुरू किया है?
Ø तमिलनाडु के कुडनकुलम
Ø भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख कौन नियुक्त किए गए हैं ?
Ø एयर मार्शल विवेक चौधरी (वे एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा का स्थान लिए हैं)
Ø नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त हुए हैं?
Ø सतीश अग्निहोत्री
Ø International Day against Drug and Illicit Trafficking (नशीली दवाओं के दुरुपयोगऔर अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस) कब मनाया जाता है?
Ø 26 जून (1989 से प्रारंभ)
Ø ब्रिटेन ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दिन के समय किस चीज की विज्ञापन पर रोक लगा दी है?
Ø जंक फूड (सुबह 5:30 से रात 9:00 बजे तक)
Ø विश्व सोशल मीडिया दिवस किस दिन मनाया जाता है
Ø 30 जून (2010 से प्रारंभ)
Ø प्रसिद्ध पत्रकार पी. साईनाथ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ø फुकुओका 2021 (जापानी पुरस्कार)
Ø संगीतकार ए. आर. रहमान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा पहले भी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं,
Ø इसका शुरुआत 1990 से हुआ था|
Ø भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया गया है?
Ø 62 वर्ष
Ø हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष पद पर किस पूर्व भारतीय कप्तान को पुनः बहाल कर दिया गया है?
Ø मोहम्मद अजहरुद्दीन
Ø लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा की कोर्ट ने|
Ø विश्व जनसंख्या दिवस (World Population
Day)किस दिन मनाया जाता है?
Ø 11 जुलाई (1989 से शुरुआत)
Ø फेडरल बैंक का नया एम.डी. एवं सी.ई.ओ.किसे नियुक्त किया गया है?
Ø श्याम श्रीनिवासन
Ø किस देश ने यूरो कप 2020 का खिताब जीत लिया है?
Ø इटली
Ø इंग्लैंड को हराकर इटली 1968 के बाद दूसरी बार यूरोपियन चैंपियन बना है|
Ø ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है?
Ø विनय प्रकाश
Ø छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह किस राज्य के मुख्यमंत्री थे,जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है ?
Ø हिमाचल प्रदेश
Ø खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर कौन बनाए गए हैं?
Ø नितिन गडकरी
Ø गाय के गोबर से बनने वाला यह देश का यह पहला पेंट संयंत्र है|
Ø महिला फुटबॉल एशियाई कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
Ø भारत
Ø हेनरी पासपोर्ट इंडेक्स 2021 की रिपोर्ट के अनुसार किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है?
Ø जापान
Ø दूसरा स्थान सिंगापुर का है तीसरा स्थान पर जर्मनी और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से तथा भारत का स्थान 90 नंबर पर है|
Ø दिल्ली हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ø श्वानंद किरकिरे (पार्श्वगायक)
Ø दिलीप कुमार जिनका अभी हाल ही में निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
Ø फिल्म जगत
Ø हाल ही के दिनों में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं?
Ø जेम्स एंडरसन
Ø किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह FY-3E लॉन्च किया है?
Ø चीन
Ø छत्तीसगढ़ के किस महोत्सव में यूनाइटेड नेशन मिशन चीफ रेनाटा लोक डेसालियन शामिल हुई?
Ø नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल (रायपुर )
Ø किस नेशनल पार्क से संख्या बढ़ाने राजकीय पशु मादा वन भैसा लाया जाएगा ?
Ø मानस नेशनल पार्क (असम से, 5 वन भैसा )
Ø रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले प्रदेश के दूसरे खिलाड़ी कौन है?
Ø अजय मंडल
Ø प्रथम स्थान पर 209 रन बनाकर भिलाई के अमनदीप है|
Ø देश में सर्वाधिक कचरे का निस्तारण करने वाला कौन शीर्ष राज्य है?
Ø छत्तीसगढ़
Ø गुड गवर्नेंस रैंकिंग (GGI) में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है?
Ø चौथा (तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद )
Ø अबूधाबी में हुए एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते?
Ø 5 पदक
Ø भारत ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीते, जिसमे से 5 पदक छत्तीसगढ़ का था|
Ø रणजी ट्राफी के लिए छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
Ø हरप्रीत सिंह भाटिया
Ø राजनांदगांव के नत्थू रामटेके का संबंध किस क्षेत्र से था?
Ø फिल्म जगत (150 फिल्मों में अभिनय किया है)
Ø मास्को में आयोजित हुई विश्व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 56 किलोग्राम स्पर्धा में भारत के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसने गोल्ड मेडल जीता ?
Ø नमी राय
Ø काठमांडू (नेपाल) में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के किस वालीबाल खिलाड़ी ने भाग लेकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीता?
Ø दीपेश सिन्हा (पाकिस्तान को हराकर)
इसे भी पढ़े - G.K. QUESTIONS FOR VYAPAM,NTPC,SSC,PSC part 1
Ø संविधान को हिंदी में लाने वाले किस स्वतंत्रता सेनानी की 134 वी जयंती मनाई गई?
Ø घनश्याम सिंह गुप्त (22 दिसंबर 2020)
Ø किस महोत्सव के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष डाक टिकट जारी किया गया?
Ø राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (रायपुर 2019 में )
Ø छत्तीसगढ़ के गांधी नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया यह किस पर आधारित है?
Ø पंडित सुंदरलाल शर्मा (26 दिसंबर को इनकी 136 वी जयंती के अवसर पर )
Ø छत्तीसगढ़ के किस स्कूल को इको क्लब का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला?
Ø भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर
Ø दिव्यांगों के समावेशी विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होप का आयोजन कहां किया गया
Ø रायपुर
Ø छत्तीसगढ़ में पहली बार हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कितने देश शामिल हुए?
Ø 6 देश
Ø बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव ,युगांडा, बेलारूस और थाईलैंड; इसमें नेपाल शामिल नहीं हुआ|
Ø ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने महिला एकल में स्वर्ण पदक जीता?
Ø आकर्षी कश्यप (भिलाई)
Ø छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पारदर्शिता तथा गड़बड़ी रोकने के उद्देश्य से कौन सा मोबाइल एप लांच किया है?
Ø धनहा एप
Ø छत्तीसगढ़ के कितने लोगों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया?
Ø दो
Ø भामेश्वरी निर्मलकर (धमतरी),और कांति सिंह (सरगुजा) |
Ø छत्तीसगढ़ में नित्य समारोह मधुपूर्णम 2020 का आयोजन कहां किया गया ?
Ø रायपुर
Ø मध्य प्रदेश में हुए बैगा ओलंपिक 2020 में छत्तीसगढ़ के किस जिले को भाग लेने को आमंत्रित किया गया था?
Ø कबीरधाम
Ø खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में छत्तीसगढ़ देश में किस पायदान पर रहा?
Ø 27 में (1 स्वर्ण ,2 रजत 4 कांस्य )
Ø छत्तीसगढ़ राज्य का पहला धूम्रपान मुक्त शहर बनने का गौरव किस नगर के नाम पर दर्ज हुआ है?
Ø जशपुर नगर
Ø दंतेवाड़ा के लिंगा राम मंडावी को किस नाम से जाना जाता है ?
Ø डैम मैन
Ø छत्तीसगढ़ में कौशल विकास से संबंधित कौन सा मोबाइल एप लांच किया गया?
Ø संगी मोबाइल ऐप्
Ø खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में छत्तीसगढ़ की किस ने पहला स्वर्ण पदक जीता?
Ø शिवांक्ष साहू (तैराकी में )
Ø राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2020 का आयोजन कहां संपन्न हुआ?
Ø भिलाई
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला जाएगा ?
Ø रायगढ़
Ø राजनांदगांव की दरेंकसा गुफा का संबंध किस महान विभूति से है?
Ø स्वामी विवेकानंद
Ø इसे प्रथम भाव समाधि स्थल भी कहा जाता है |
Ø संगीतज्ञ मदन सिंह चौहान को संगीत के क्षेत्र में 2020 में कौन सा सम्मान दिया गया?
Ø पद्मश्री
Ø मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना किस योजना का विस्तृत रूप है?
Ø संजीवनी सहायता योजना
Ø छ.ग. के किस खिलाड़ी ने भारत की नंबर वन जूनियर अंडर-19 युगल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की है ?
Ø ईशान भटनागर ( 1 वर्ष में 7 स्वर्ण समेत 14 पदक जीतकर )
Ø छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला कौन सा है?
Ø कोंडागांव
Ø गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ में कितने ई साक्षरता केंद्र खोले गए हैं ?
Ø 50 केंद्र (14 केंद्र बढ़ाया गया है )
Ø खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में जो खिलाड़ी अनमोल सिंह ने कौन सा पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को तीसरा पदक दिलाया ?
Ø कांस्य पदक
Ø राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा युवाओं को कौन सा नारा दिया गया?
Ø खेलबो, जीतबो, गढबो नवा छत्तीसगढ़
Ø गणतंत्र दिवस परेड समारोह 2020 नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के किस नृत्य की प्रस्तुति किया गया?
Ø ककसार (अबूझमाड़ के नर्तको द्वारा )
Ø म.प्र. में आयोजित दतिया कला महोत्सव में छत्तीसगढ़ से किसे राजा रवि वर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Ø मनीषा महावीर अग्रवाल (कोरबा )
Ø कांड़ विवाह (तीर से विवाह )का प्रचलन किस जनजाति में है?
Ø भुंजिया (गरियाबंद)
Ø हावर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिक भारत सम्मेलन में दूसरी बार शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ से एकमात्र व्यक्ति हैं?
Ø सुब्रत साहू
Ø दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल इंडिया प्रतियोगिता में मिस छत्तीसगढ़ एशिया का अवार्ड किसने जीता?
Ø खुशबू गुप्ता (अंबिकापुर)
Ø किस मेला का संबंध वासियों की संस्कृति यात्रा से है?
Ø जतारा मेला
Ø आदिवासी अंचल में प्राथमिक शालाओं में अब किस स्थानीय बोलियों में शिक्षा दी जा रही है?
Ø गोड़ी, हल्बी और माँडिया
Ø छत्तीसगढ़ में हरा सोना किसे कहा जाता है?
Ø तेंदूपत्ता
Ø अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तित करके किसके नाम पर रखा गया है?
Ø देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर (सरगुजा)
Ø गुजरात में आयोजित नेशनल मास्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिला पुलिस बल धमतरी की लल्लेश्वरी गावडे ने कौन सा पदक जीता?
Ø स्वर्ण पदक
Ø अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया?
Ø शंकर माथन (21 किलोमीटर)
Ø अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवास के दौरान उनके स्वागत में प्रदेश के कलाकारों ने किस नृत्य की प्रस्तुति दी थी?
Ø पंथी नृत्य (सुकदेव दास बंजारे की टीम ने)
Ø राष्ट्रीय स्तर का ताइक्वांडो स्टेडियम का निर्माण किया गया है?
Ø जशपुर नगर
Ø छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार को दरभंगा (बिहार) “शंभू अगेही” बाल साहित्य शिखर सम्मान दिया गया?
Ø बलदाऊ राम साहू
Ø नीमगांव जलाशय किस जिले में स्थित है?
Ø जशपुर
Ø यहाँ प्रवासी पक्षी आने से यहां पक्षी विहार बनाने की योजना है|
Ø इज आफ लिविंग इंडेक्स सर्वे में छत्तीसगढ़ के किन दो शहरों को शामिल किया गया है?
Ø रायपुर-बिलासपुर
Ø छत्तीसगढ़ की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ø जिवंजोत सिंह (रणजी ट्राफी में 236 रन )
Ø हसदेव फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना किस जिले में की गई है
Ø सुतर्रा कटघोरा ब्लाक ( कोरबा )
इसे भी पढ़े - Chhattisgarh current affairs part-1
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किया जा रहा है?
Ø दुर्ग (अंजोरा में)
Ø कौनसा जिला राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में ओवरआल चैंपियन रहा?
Ø रायपुर (24 स्वर्ण समेत 39 पदक)
Ø 5 करोड़ वर्ष पुरानी औषधीय पौधा लाइकोपोडियम सरना छत्तीसगढ़ के किस जिले में प्राप्त हुआ है?
Ø कोरबा (केसला के जंगल में)
Ø राजमाता विजय लक्ष्मी देवी का संबंध किस रियासत था ?
Ø छुई खदान रियासत
Ø खेल विकास प्राधिकरण के तहत राज्य में कितने खेल अकादमी खोले गए हैं?
Ø 12 ( नौ जिलों में)
Ø बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना किस नदी पर है ?
Ø इंद्रावती (बारसूर )
Ø उपर बेदी की पहाड़ी जिसकी 5000 साल पुराने शैल चित्र चर्चा में रहा किस जिले में स्थित है?
Ø कोंडागांव
Ø छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि को किस नाम से दी जाती है?
Ø राजीव किसान न्याय योजना
Ø इसकी शुरुआत 21 मई 2020 को की गई,इस को धान, मक्का और गन्ना फसल के लिए दी जाती है|
Ø छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किस गांव को गोद लिया है?
Ø सल्फी पदर (कोंडागांव)
Ø यहां काली मिर्च की खेती हेतु चर्चित है |
Ø भिलाई की पावर लिफ्टर पूजा नायक ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
Ø स्वर्ण पदक
Ø वाइस असिस्टेंट एलेक्सा की मदद से किस जिले की 40 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है ?
Ø बस्तर
Ø छत्तीसगढ़ के किस दर्शनीय स्थल हेतु आधुनिक रोप-वे का उद्घाटन किया गया है?
Ø डोंगरगढ़ (राजनांदगांव)
Ø कोरबा के तीरंदाज सेदकुमार यादव ने कोल इंडिया की इंटर कंपनी स्पर्धा में कौन सा मेडल जीता?
Ø गोल्ड मेडल
Ø छत्तीसगढ़ का पहला सर्प उद्यान कहां स्थापित किया जा रहा है?
Ø नंदनवन (जंगल सफारी रायपुर)
Ø छत्तीसगढ़ के किस केन्द्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन का दर्जा दिया गया?
Ø खैरागढ़ (पिपरिया)
Ø माड़पाल की होली किस जिले में मनाई जाती है?
Ø दंतेवाड़ा
Ø बस्तर की महाराज पुरुषोत्तम देव को रथपति की उपाधि मिलने के बाद से मनाया जाता है|
Ø झारा लावा जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
Ø दंतेवाड़ा
Ø छत्तीसगढ़ के बंदना ध्रुव और नीलिमा खाखा का संबंध किस खेल से है?
Ø फुटबॉल
Ø राज्य की किस कोयला खदान में 24 घंटे में सर्वाधिक कोयला उत्पादन में रिकार्ड बनाए हैं?
Ø गेवरा (कोरबा)
Ø भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कितने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी है?
Ø तीन (कोरबा,कांकेर और महासमुंद )
Ø छत्तीसगढ़ीं में महाशिवपुराण गोल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड किसने बनाया है?
Ø गीता शर्मा ( 6 माह में पूर्ण की )
Ø केंद्र सरकार द्वारा किस उपभोक्ता फोरम को आयोग का दर्जा दिया गया है ?
Ø जिला उपभोक्ता फोरम
Ø पोषण पल्ली की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
Ø बीजापुर
Ø गुहार एप का संबंध किस जिले से है?
Ø बस्तर (समस्या और शिकायत हल करने के लिए)
Ø भुवनेश्वर में आयोजित 25वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बिलासपुर के वेटलिफ्टर राजकुमार पांडे ने कौन सा पदक जीता?
Ø गोल्ड (81 किलोग्राम वजन)
Ø किस जिले के युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने महुआ से हर्बल सेनिटाइजर बनाया है?
Ø जशपुर
Ø बगदेवा और ढेल्वाडीह कोयला खदान किस जिले में है?
Ø कोरबा
Ø नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार 2020 के लिए किस ग्राम का चयन किया गया?
Ø ग्रामवन चरौंदा (आरंग)
Ø किस जिले में जुरासिक काल के दुर्लभ ट्री फ़र्न देखी गई?
Ø दंतेवाड़ा
Ø छत्तीसगढ़ भारत की आवश्यकता का कितना प्रतिशत सीमेंट उत्पादन करता है?
Ø 20% (देश में छठवां स्थान )
Ø राष्ट्रीय स्तर पर 2020 में किस ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय बाल मित्र पुरस्कार (Child Friendly
Award) से सम्मानित किया गया ?
Ø कान्हा भैरा (कबीरधाम )
Ø खुटाघाट जलाशय किस नदी पर स्थित है जहां क्रोकोडाइल पार्क बनाने की संभावनाएं हैं?
Ø खारंग नदी
Ø देश के सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की सूची में छत्तीसगढ़ पावर कंपनी का कौन सा स्थान है?
Ø तीसरा
Ø “हमर गांव हमर खेत” योजना की शुरुआत कब की गई?
Ø 12 अप्रैल 2020
Ø कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल द्वारा छात्रों के लिए यूट्यूब पर चलाई गई |
Ø हमारा समाज किताब के लेखक कौन है?
Ø ललित देवांगन( भिलाई)
Ø देश में सर्वाधिक मूल्य की लघु वनोपज खरीदने वाला राज्य कौन सा है ?
Ø छत्तीसगढ़
Ø खान डोकरा मंदिर किस जिले में स्थित है?
Ø बस्तर
Ø भंगाराम माता के मंदिर के पास खान डोकरा नामक एक पत्थर है, जिसकी पूजा बीमार पड़ने पर की जाती है|
Ø सतमहला पुरातात्विक स्थल किस जिले में है?
Ø सरगुजा
Ø राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को घर में ही रहकर पढ़ने की कौन सी ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है?
Ø पढ़ाई तुहर दुआर
Ø किस जिले के दुबराज चावल को जी आई टैग दिलाने की पहल प्रारंभ किया गया है?
Ø धमतरी
Ø शॉर्ट फिल्म” एक जंग कोविड-19 के खिलाफ” का विमोचन किसने किया है?
Ø अनिला भेड़िया
Ø रामायण कालीन रक्स हांडा किस जिले में है?
Ø नारायणपुर
Ø राज्य में असाक्षरों के लिए कौन सा अभियान चलाया गया है?
Ø पढ़ना लिखना अभियान
Ø मनरेगा में सर्वाधिक रोजगार देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
Ø छत्तीसगढ़
Ø किस राज्य ने लाख की खेती को कृषि का दर्जा दिया है?
Ø छत्तीसगढ़
Ø मौसम विभाग ने अकाशीय बिजली की जानकारी के लिए कौन सा ऐप तैयार किया है
Ø दामिनी एप
Ø अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
Ø रायपुर
Ø छत्तीसगढ़ की फिल्म “द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी” का चयन किस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है?
Ø न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल
Ø ई नोटिस बोर्ड एप किसने लांच किया है?
Ø टी.एस.सिंहदेव
Ø चुप्पी तोड़ो अभियान का संबंध किससे है ?
Ø छत्तीसगढ़ पुलिस
Ø बस्तर विश्वविद्यालय अब किस के नाम से जाना जाएगा?
Ø महेंद्र कर्मा के नाम से
Ø छत्तीसगढ़ कोयला भण्डारण में किस स्थान पर है?
Ø तीसरा
Ø छत्तीसगढ़ का पहला आटोमेटिक फ़िल्टर प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
Ø सरगुजा
Ø छत्तीसगढ़ में रीमा की कौन सी प्रणाली देश भर में लागू होगी?
Ø सिंगल विंडो प्रणाली
Ø बोध मछली किस नदी में पाई जाती है?
Ø इंद्रावती
Ø छत्तीसगढ़ कितने राज्यों को मछली बीज का सप्लाई करेगा ?
Ø पांच राज्य
Ø ब्लैक पैंथर छत्तीसगढ़ में कहां देखा गया है?
Ø अचानकमार टाइगर रिजर्व
Ø (यहां पक्षियों का सर्वे भी किया जा रहा है) |
Ø झीरम श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया जाता है?
Ø 25 मई
इसे भी पढ़े - CHHATTISGARH General Knowledge
Ø छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाली पहली व्यक्ति कहां की निवासी थी?
Ø बीरगाँव
Ø खाऊन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कहां से कहां तक किया गया?
Ø भाटागांव से कुम्हारी तक
Ø ओलंपिक खेलों के लिए छत्तीसगढ़ को किस खेल की जिम्मेदारी खेल मंत्रालय ने दिया है?
Ø तीरंदाजी
Ø देश में मछली पालन में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है?
Ø छठवा
Ø ट्राईबल् विपेज का निर्माण किस जिले में किया जा रहा है?
Ø जशपुर
Ø प्रवासीय खाद्य मित्र मोबाइल एप का संबंध किससे है?
Ø नि:शुल्क खाद्य वितरण
Ø जैन तीर्थ भगवान चंद्रपक्ष की प्रतिमा किस नदी के तट पर स्थापित है?
Ø शिवनाथ नदी
Ø मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पहली क्रोजन फूड यूनिट की शुरुआत किस से की ?
Ø गोल्ड से (उरला रायपुर में)
Ø छत्तीसगढ़ के योग्य तिर्की का संबंध किस खेल से है?
Ø हॉकी
Ø छत्तीसगढ़ का प्रथम अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल कहां बनाया जा रहा है?
Ø रायपुर
Ø राज्य की एकमात्र त्रिमुखी सूर्य प्रतिमा कहां मौजूद है
Ø बारसूर (दंतेवाड़ा)
Ø सौर सुजला योजना की शुरुआत किस वर्ष से की गई है?
Ø 2016
Ø कौशल्या माता का एकमात्र मंदिर कहां स्थित है ?
Ø रायपुर
Ø गोधन न्याय योजना को कब से प्रारंभ की जाने की घोषणा की गई है?
Ø 20 जुलाई
Ø देश की पहली राज्य सरकार जो किसानों से गोबर खरीदती है?
Ø छत्तीसगढ़ सरकार
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में पहली बार जिंक राशन का उत्पादन किया गया है?
Ø बस्तर
Ø छत्तीसगढ़ में कितने लघु वनोपजो में समर्थन मूल्य दिया जाता है?
Ø 31
Ø राम वन गमन पथ के लिए कितने किलोमीटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा?
Ø 2260 किलोमीटर
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले को अधिक बिजली गिरने की श्रेणी में रखा गया है?
Ø कोरबा
Ø छत्तीसगढ़ पीडीएस सिस्टम का देश में कौनसा स्थान है?
Ø पहला
Ø वन औषधि प्रसंस्करण संयंत्र का संबंध किस जिले से है?
Ø कांकेर
Ø कुवेमारी जलप्रपात किस जिले में है?
Ø कोंड़ागांव
Ø बायोटेक किसान हब की शुरुआत किस संभाग से किया जा रहा है?
Ø बस्तर
Ø संसद रत्न पुरस्कार छत्तीसगढ़ में किस व्यक्ति को मिला है?
Ø छाया वर्मा
Ø परित्राणाय साधुनाम किसका प्रतीक मोटो है?
Ø छत्तीसगढ़ पुलिस
Ø छत्तीसगढ़ की पहली जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क कहां बनाया जाएगा?
Ø रायपुर
Ø छत्तीसगढ़ में कितने नए सहकारी बैंक खोले जायेंगे ?
Ø चार
Ø मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना छत्तीसगढ़ में कब प्रारंभ किया गया?
Ø 19 जून 2020
Ø छत्तीसगढ़ का दूसरा ग्लेचिंग यूनिट किसके द्वारा तैयार किया गया?
Ø माटी कला बोर्ड
Ø छत्तीसगढ़ में पहली बार मालाबार पिट वाइपर प्रजाति का सांप कहां पाया गया?
Ø कोरबा
Ø छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मोनेस्ट्री किस स्थान पर है?
Ø मैनपाट
Ø छत्तीसगढ़ का पहली मगरमच्छ ब्लीडिंग सेंटर कहां बनाया जाएगा?
Ø दंतेवाड़ा
Ø छत्तीसगढ़ को ई पंचायत पुरस्कार में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
Ø दूसरा
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में फूड पार्क की स्थापना की जा रही है
Ø सूरजपुर
Ø छत्तीसगढ़ का प्रथम सेंटर ऑफ टेलीमेडिसिन हब का उद्घाटन किसने किया?
Ø टी.एस. सिंहदेव
Ø देश का प्रथम ई लोक अदालत का उद्घाटन किसने किया ?
Ø पी.आर. रामचंद्र मेनन
Ø “वन होप वन ट्री” कैंपेन का संबंध किस राज्य से है ?
Ø छत्तीसगढ़
Ø घोड़ा धार जल प्रपात किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
Ø शिशुपाल पर्वत श्रृंखला
Ø कामधेनु विश्वविद्यालय अब किस नाम से जाना जाएगा?
Ø स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर
Ø छत्तीसगढ़ का प्रथम आध्यात्मिक विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?
Ø सांकरा दुर्ग
Ø नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल शिक्षा प्रणाली 10 +2 से बदलकर क्या कर दिया गया है?
Ø 5+3+3+4
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में लाउडस्पीकर से पढ़ाई कराया जा रहा है?
Ø बस्तर
Ø SECR के अंतर्गत सबसे लंबी चलाई गई ट्रेन का क्या नाम है?
Ø शेषनाग
Ø वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ किस स्थान पर है?
Ø प्रथम
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोदो कुटकी प्रोसेसिंग यूनिट बनाया जाएगा?
Ø कांकेर
Ø छत्तीसगढ़ के विरासत को सहेजने व संजोने के लिए किस विश्वविद्यालय में हेरिटेज म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा ?
Ø पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय
Ø आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शुरुआत करने वाला प्रथम जिला कौन है ?
Ø धमतरी
Ø घर अंगना जड़ी बूटी की बूटियां छत्तीसगढ़ की कौन से जिले में संचालित है?
Ø कवर्धा
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में प्रदेश का पहला हार्डवेयर टॉयलेट खोला गया है?
Ø बिलासपुर
Ø किस राज्य ने तीन राजधानी बनाने की मंजूरी दी है ?
Ø आंध्र प्रदेश
Ø छत्तीसगढ़ सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए किया है --
Ø बुल्टू के बोल
Ø छत्तीसगढ़ का एकमात्र खिलाड़ी जो आईपीएल में नज़र आया ,कौन था ?
Ø शशांक सिंह (राजस्थान रायल में )
Ø छत्तीसगढ़ में मोर मितान के हाका पाठशाला की शुरुआत किस जिले से की गई?
Ø धमतरी
Ø आवाज -ए-मूलनिवासी किताब किसने लिखी है ?
Ø भावना मीणा
Ø छत्तीसगढ़ में 2020 अगासदिया प्रेमचंद सम्मान किसे दिया गया है?
Ø चंद्रहास साहू
Ø किस प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक का निधन हो गया है?
Ø जसराज पंडित
Ø किस भारतीय क्रिकेटर को ई बाइक गो का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
Ø हरभजन सिंह
Ø छत्तीसगढ़ सरकार ने किसके नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर योजना शुरू करने की घोषणा की है?
Ø राधाबाई
Ø छत्तीसगढ़ के किस स्थान में देश का दूसरा “सर्प
विष संग्रहण केंद्र” खोला जाएगा?
Ø तपकरा
Ø किस
मिशन के तहत छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
Ø साक्षर भारत मिशन
Ø वन अधिकार पट्टा वितरण में देश का पहला नगर निगम कौन
सा है?
Ø जगदलपुर
Ø देश की पहली किसान ट्रेन कहां से कहां तक चली?
Ø महाराष्ट्र से बिहार
Ø सीतामढ़ी हर चौका छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है
Ø कोरिया
Ø विश्व का सबसे बड़ा टॉय
म्यूजियम कहां बनाया जाएगा ?
Ø गुजरात
Ø छत्तीसगढ़िया सोयाबीन की अब देश के कितने राज्यों में खेती की जाएगी?
Ø आठ
इसे भी पढ़े - Chhattisgarh current affairs part-2
Ø भारत की दूसरे नंबर की आकार में सबसे बड़ी तितली ब्लू मामोर्न
को कहां देखा गया है?
Ø भोरमदेव अभ्यारण
Ø नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के किस
गायक को
गायन के
लिए आमंत्रित किया गया?
Ø ओजस्वी साहू
Ø मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ø रुकमणी सोरी
Ø पेंटर
श्याम दिवाकर कोरबा द्वारा बिंदुओं से तैयार श्रीराम की पेंटिंग किस संग्रहालय में रखी जाएगी ?
Ø अयोध्या
Ø संविधान रक्षक कहलाने वाले किन
धर्मगुरु का निधन हाल ही में हुआ ?
Ø केशवानंद भारती
Ø बैगा टूरिज्म रिजॉर्ट सरोदा दादर किस जिले में स्थित है?
Ø कवर्धा
Ø मगर मकर भांजा जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
Ø जशपुर
Ø छत्तीसगढ़ की किस बोली को डिजिटल फॉण्ट
में तैयार किया गया है?
Ø गोंड़ी
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में पहली बार सफेद भालू देखा गया है?
Ø कोरिया
Ø वैक्यूम मशीन से “नाइट स्वीपिंग” करने वाला प्रदेश का एकमात्र शहर कौन सा है?
Ø बिलासपुर
Ø धनकुल
ईको एथनिक रिसोर्ट
किस जिले में है?
Ø कोंडागांव
Ø छत्तीसगढ़ सरकार ने किस नदी पर नए बैराज बनाए जाने की अनुमति दी है ?
Ø अरपा नदी
Ø मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसको
एक टूरिज्म स्पॉट
बनाने की घोषणा की है?
Ø तुरतुरिया
Ø मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
छत्तीसगढ़ के कौन स्थानों पर ट्राईबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्ट का ई-
लोकार्पण किया है?
Ø कुरदूर हिल इको रिसोर्ट ,बैगा एथनिक रिसोर्ट ,धनकुल एथनिक रिसोर्ट
Ø छत्तीसगढ़ के किस जिले में “मोचो
जजकी मोचो
अस्पताल” अभियान चलाया जा रहा है?
Ø कोंडागांव
Ø छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक स्थल रामपाल ,राम वन गमन पथ में शामिल किया जाएगा ;किस जिले में है?
Ø बस्तर
Ø किस विंग कमांडर ने तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक
पुरस्कार 2019 किसने जीता?
Ø गजानंद यादव
Ø छत्तीसगढ़ी खानपान
और व्यंजन केंद्र गढ़
कलेवा पुस्तिका का विमोचन किसने किया?
Ø मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Ø भारत में पहली बार हवाई जहाज कब आया?
Ø 18 फरवरी 1911 (इलाहाबाद में )
Ø रायपुर रेलवे मंडल
का 49 वां
स्टेशन कौन सा होगा?
Ø अंतागढ़
Ø क्रोकोडाइल
पार्क छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित होगा स्थित है?
Ø जांजगीर चांपा
Ø छत्तीसगढ़ का पहला जिला जहां “देवगुडी”
का कायाकल्प सांस्कृतिक धरोहर के रूप में कहाँ
संवर्धन किया जा रहा है?
Ø दंतेवाड़ा
Ø दक्षिण भारत में पाई जाने वाली हिल
गीको छिपकली छत्तीसगढ़ के किस जिले में मिली है?
Ø कोरबा
Ø ढोकरा या बस्तर आर्ट किस कला
से संबंधित है?
Ø मूर्ति कला
Ø छत्तीसगढ़ में अब
जातिगत आरक्षण का आधार किसे बनाया गया है?
Ø राशन कार्ड
Ø
भिलाई में एशिया का कौन से नंबर का लाइम स्टोन खदान है?
Ø पहला
Ø स्कूली
बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?
Ø छत्तीसगढ़
Ø महानदी जल विवाद किन दो राज्यों के बीच चल रही है?
Ø छत्तीसगढ़ और उड़ीसा
Ø बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ राज्य का देश
में कौन सा स्थान है?
Ø प्रथम
Ø मशरूम
उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ के किस
युवा किसान को राष्ट्रीय सम्मान मिला है
Ø सौरभ जंघेल
Ø धान की कितनी
किस्मों को छत्तीसगढ़ में पेटेंट किया जाएगा ?
Ø 7
Ø विद्याधर विश्वकर्मा किस शिल्प
से संबंधित है?
Ø काष्ठ शिल्प
Ø रूस
और भारत के बीच कौन सा युद्ध अभ्यास किया जा रहा है?
Ø इंद्र
Ø रायपुर स्थित
पुरखौती मुक्तांगन में एतिहासिक कोरिया पैलेस
का वैभव दिखेगा यह कहां पर है ?
Ø बैकुंठपुर
Ø अभी
हाल ही
में छत्तीसगढ़ के
किन दो
पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा दिया गया है?
Ø गौरेला और पेंड्रा
Ø सीजी-कॉप
एप किससे संबंधित है जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लांच किया है?
Ø पुलिस
Ø भीमा भीमाइन
का आयोजन का संबंध किससे है?
Ø शादी से
Ø कोंड़ागाँव
में जोड़ा जैतखाम का लोकार्पण किसने
किया ?
Ø गुरु रूद्र कुमार
Ø राष्ट्रीय शिक्षा
रत्न पुरस्कार “ग्लोबल टीचर अवार्ड “से छत्तीसगढ़
से किसे
सम्मानित किया गया?
Ø रजनी शर्मा
Ø इतिहास में पहली बार कुमुदनीं
त्यागी और
रीती सिंह
महिला अफसरों को युद्धपोत पर
किस सेना
में तैनात किया गया?
Ø भारतीय नौसेना
Ø लैगिक
समानता और महिला सशक्तिकरण पर 20 सितंबर 2020 को आकाशवाणी रायपुर ग्राम सभा
Ø रेडियो
वार्ता किसने
की ?
Ø टी.एस.सिंहदेव
Ø स्वास्थ्य पोषण में छत्तीसगढ़ के
कौन सा
जिले का स्थान प्रथम है?
Ø दंतेवाड़ा
Ø छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को और बड़े गैंग पर नियंत्रण रखने के लिए किस टीम का गठन किया गया ?
Ø क्रैक कमांडो टीम (रायपुर और दुर्ग की सुरक्षा हेतु)
इसे भी पढ़े - SCIENCE QUESTIONS FOR RRB,NTPC AND SSC












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know