This blog is about to Education means all types of exams for goverment jobs ,Technology and english grammar related posts.
This blog you can find various Educational and Technology posts
In this blog you can find various Educational and Technology posts
In this blog you can find various Educational and Technology posts
In this blog you can find various Educational and Technology posts
In this blog you can find various Educational and Technology posts
पिन
कोड के 6 अंको का मतलब
क्या होता है?
आज से कुछ वर्ष पहले तक ख़त यानी की चिट्ठी ही एक शहर या गांव से दूसरे शहर या गांव में रहने वालों का संवाद का एक माध्यम हुआ करता था |इस चिट्ठी का लोग काफी बेसब्री से उमंग भरे मन से इंतजार किया करते थे| चिट्ठी पत्री के भी कई रूप होते थे जैसे- लिफाफा, अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, बैरंग खत इत्यादि| एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में इन चिट्ठियों को 1 सप्ताह से भी अधिक का समय लग जाता था| इन पत्रों को गंतव्य तक पहुंचाने में पोस्टल पिन कोड का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है |इन छह नंबरों के पिन कोड से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस क्षेत्र का निवासी है |इन पिन कोडो का महत्व आज भी बरकरार है| जब हम कोई कुरियर सेवा लेते हैं , स्पीड पोस्ट करते है, या जब हम कुछ ऑनलाइन आर्डर मंगाते हैं |किसी कंपनी की सर्विस आदि लेने के लिए सर्वप्रथम हमसे हमारा पिन कोड भी पूछा जाता है ताकि एग्जैक्ट लोकेशन पर आप तक सेवा या सामग्री डिलीवर की जा सके|
इंटरनेट
,मोबाइल,
कंप्यूटर
आदि
अत्याधुनिक
संचार
के
साधन
के
आ
जाने
से
अब
चिट्ठी
के
स्थान
पर
हम
ईमेल,
मैसेज
आदि
भेजने
लगे
हैं;
लेकिन
पिनकोड
की
उपयोगिता
के
मद्देनजर
चलिए
आज
हम
आपको
इन
पिनकोड
के
एक
एक अंकों
का
क्या
मतलब
होता
है
इसकी
क्रमबद्ध
जानकारी
बता रहे
हैं|
पिन कोड
बहुत
ही
खास
नंबर
होता
है
और हमारा
पूरा
पोस्टल
सिस्टम
इस
पर
निर्भर
करता
है|
पिन
कोड
की
शुरुआत
15 अगस्त
1972 को
हुई
थी
और
इसे
शुरुआत
करने
वाले
थे
श्रीराम
भीकाजी
वेलंकर जो की उस समय
दूरसंचार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर थे |
PIN पूरा नाम है-Postal Index Number
पोस्टल इंडेक्स नंबर कैसे काम करता है---
6
digit का यह
पिन
कोड
Unique Number होता है जो आपके
एरिया
की पूरी
जानकारी
देता
है|
इसका
हर
एक
नंबर
किसी
खास
लोकेशन
को
इंगित
करता
है|
इस
पिनकोड
की
मदद
से
पोस्ट
ऑफिस
के
लोग
,कुरियर
सेवा
से
जुड़े
लोग,
कंपनी
के
लोग
जो
आपके निवास
स्थल
तक
कोई
प्रोडक्ट
पहुँचाने,बदलने
या
सुधार
करने
के
लिए
पहुंचते
हैं
|अमेजॉन,
फ्लिपकार्ट
जैसे
ऑनलाइन
शॉपिंग
स्टोर
में
परचेज करने
पर
इन्हीं
पिन
कोड
की
सहायता
से
आप
के
घर
तक पहुंच
पाते
हैं
और
सही
जगह
पर
के
डिलीवर
कर
पाते
हैं|
हमारे देश को 09 खास ज़ोन (Pin Regions) में डिवाइड
किया गया
है
इनमें 01-08 Geographical Zone और 01
Function Zone है जिसे Army Postal Service के लिए reserve किया गया है | पिन
कोड
का हर अंक किसी
ना
किसी
एक खास लोकेशन के
बारे
में
बताता
है|
पिन नंबरों का अर्थ-
एरिया
का
पिन
कोड
का
शुरु
अंक
First digit
ये बताता है कि
वह
व्यक्ति
किस
जोन
Zone /Region का निवासी
है,Second digit ये
बताता है कि वह
व्यक्ति
किस Sub Zone
से सम्बंधित है | Third digit को
पहले
के
2 डिजिट
के
साथ
combine किया जाता
है
तब
यह
zone के भीतर
के District को
इंडिकेट
करती
है|
पिन का Fourth digit Service route को दर्शाता है|जिसमे एक Sorting District के अन्दर Delivery Office होती है लेकिन Sorting District के Core area में कोई भी Delivery Office नहीं होती है |और
आखिरी
के
Two digit को पोस्ट
ऑफिस
के
लिए
asssign किया
गया
है|इसकी शुरुवात 01 से होती
है,जिसे General
post office (GPO) या Head
Office (HO) कहते है |;जैसे
पिन का नंबर --
1. दिल्ली,
हरियाणा,
पंजाब,
हिमाचल
प्रदेश,
जम्मू
कश्मीर,
लद्दाख,
चंडीगढ़
2. उत्तर
प्रदेश,उत्तरांचल
3.राजस्थान
गुजरात
दमन
एवं
दीव
(वेस्टर्न
जोन)
4.महाराष्ट्र,
मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
,गोवा
5.आंध्र प्रदेश,
कर्नाटक,
तेलंगाना
6.केरल,
तमिलनाडु
,पुडुचेरी
7.अंडमान निकोबार,
असम
,पश्चिम
बंगाल
,ओड़ीसा
,अरुणाचल
प्रदेश,
नागालैंड
,मणिपुर
(नॉर्थ इस्टर्न ज़ोन)
8.बिहार,
झारखंड
9.आर्मी
पोस्टल
सर्विस
के
लिए
यह
फंक्शन ज़ोन है |
राज्य / प्रदेश का पिन कोड --
पिन
कोड
के
शुरू
के
2 अंक
हमें
बताते
हैं
कि
हम
किस
राज्य
में
निवास
करते
हैं
तो
चलिए
इसे
भी
देख
लेते
हैं----
PIN Region
11 दिल्ली
12-13 हरियाणा
14-15 पंजाब
16 चंडीगढ़
17 हिमाचल
प्रदेश
18-19 जम्मू
कश्मीर,
लद्दाख
20-28 उत्तर
प्रदेश
और
उत्तरांचल
30-34 राजस्थान
36-39 गुजरात
40-44 महाराष्ट्र
45-48 मध्य प्रदेश
49 छत्तीसगढ़
50 तेलंगाना
51-53 आंध्र
प्रदेश
56-59 कर्नाटक
60-66 तमिलनाडु
67-69 केरला
70-74 पश्चिम बंगाल
75-77 उड़ीसा
78 असम
79 नार्थ ईस्टर्न
इलाके
80-85 बिहार,
झारखंड
90-99 आर्मी
पोस्टल
सर्विसेज
396210 दमन एंड दीव
396 दादर
एंड
नगर
हवेली
403 गोवा
605 पुदुचेरी
682 लक्षदीप
737 सिक्किम
744 अंडमान
एवं
निकोबार
790-92 अरुणाचल
प्रदेश
793-94 मेघालय
795 मणिपुर
796 मिजोरम
797-98 नागालैंड
799 त्रिपुरा
पिन
कोड
के
अगले
3 डिजिट
उस
इलाके
की
जानकारी
देता
है
जहां
पर पैकेट
पहुंचाने
हो
या
सेवा
उपलब्ध
कराना
हो
इसका सीधा
सा
अर्थ
है-
हेड पोस्ट
ऑफिस
से जहां
आप
का
पैकेट
पहुंचेगा
फिर
उस
पोस्ट
ऑफिस
से
आपके
घर
तक
उस
पैकेट
को
पहुंचाया
जाएगा|
अब
आप
समझ
गए
होंगे
कि
पिन
कोड
कितना
महत्वपूर्ण
होता
है
यदि
आपको
अपना
पिन
कोड
जानना
है
तो
इन
स्टेप्स
को
फॉलो
करके
जान
सकते
हैं
-
Pin Code
search Website पर
जाएं
Select a State विकल्प में से
अपना
State select करें
Select a District विकल्प में
से
अपना
District select करे
Select alphabate
में से जिस जगह का
पिन
कोड
चाह
रहे
हैं
उस
जगह
का
नाम
जिस alphabate
से शुरू
होता
है
उस alphabate को
सेलेक्ट
करें
Select a Locality आप्शन में से वांछित जगह
को चुनना
है
जिसे आपने चुना है उस स्थान का
पिन
कोड
आपके
सामने
आ
जाएगा|
चलिए Pin Code को उदाहरण
के
माध्यम
से
समझते
हैं---
मान लीजिये आप
का
पिन
कोड
495113 हैं,
तब
यहां
4 दर्शाता
है
मध्य
जोन
को;
इसमें
महाराष्ट्र,
मध्य
प्रदेश
और छत्तीसगढ़
आता
है|
अब अगला
डिजिट
9 है
अर्थात
49 जो
दर्शाता
है
छत्तीसगढ़
को
अब
अगला
डिजिट
है
5 तो
तीनों
अंक
मिलकर
बन
गया
495 जो छ.ग.राज्य
की
जिला
बिलासपुर
को
दर्शाता
है
और
आखरी
के
3 डिजिट 113 करगी
रोड
कोटा
के
पोस्ट
ऑफिस
को
दर्शाता
है
जहां
बिलासपुर
से
डाक / मेल लाकर
उसे छटनी
कर
अन्य
सही
पोस्ट
ऑफिस
तक
पहुंचा कर इंगित पते पर
पैकेट
डिलीवर
की
जाती
है
यदि
आपको
यह
पोस्ट
“पिन कोड के 6 अंको का मतलब क्या है” पसंद
आया
है
या
कुछ
सीखने
को
मिला
है
तब
कृपया
इस
पोस्ट
को
फेसबुक,
टि्वटर
,व्हाट्सएप,
टेलीग्राम
या
अन्य
सोशल
मीडिया
में
शेयर
कीजिए|
कुछ
सुधार
या
अन्य
विषय;
जिस
पर
आप
आर्टिकल
पढ़ना
चाहते
हैं,
तो
हमें
कमेंट
जरूर
करें
और
बताएं
और
हमें
सब्सक्राइब
या
फॉलो
करना ना
भूले|
🙏🙏❤❤❤ धन्यवाद 🙏🙏❤❤❤
BIOS का कार्य क्या है? --------------- कंप्यूटर को बूट करना। DNS किसके लिए जिम्मेदार है? ----------------- डोमेन नामों को IP पते में बदलना। ...