यह ब्लॉग खोजें

CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2019 BY EDUTECHANURAG



Ans.गैरी केस्पोरोव 
36.मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन (एम.एम.ए.) के अमलगमेशन्स बिजनेस लीडरशिप अवार्ड का 19 वां संस्करण किन्हें मिला है? ------अजीम प्रेमजी
37.किस राज्य सरकार ने 'वाईएसआर नवोदयम योजना शुरू की है?-----आंध्र प्रदेश
38.'अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 'वर्ष 2019 के लिए किसके द्वारा जीता गया?---ग्रेटा थुनबर्ग

39.कौन से देश की क्रिकेट टीम एक ही मैच  में दो सब्स्टिट्यूट लेने वाली पहली टीम बन गयी है?------बांग्लादेश क्रिकेट टीम
40.भारत के किस मुक्केबाज ने प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है?-------विजेंदर सिंह
41.किस राज्य के 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना है?-------महाराष्ट्र
42.भारत में टोल प्लाजा पर बाधाओं को खत्म करने के लिए दिसम्बर से सभी वाहन मालिकों के लिए क्या अनिवार्य कर दिया गया है? --------फास्टैग
43." हाउ फॅमिली बिल्ट बिज़नेस एंड नेशन" पुस्तक किसने लिखा -----गिरीश कुबेर
44.कौन पहले आतंकवाद-निरोधक टेबलटॉप अभ्यास (CT-TTX) की मेजबानी कर रहा है?------राष्ट्रीय जांच एजेंसी
45.किसने 63 वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिला ट्रैप स्वर्ण जीता?----श्रेयसी सिंह
46.शॉटगन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मानवादित्य सिंह राठौड़ ने कितने गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है?-------2 गोल्ड

47.किस इंजीनियरिंग और इन्फ्रा सेक्टर  कंपनी के सी.ई.ओ. एस. एन. सुब्रमण्यन को आई.आई.एम.-जे.आर.डी. टाटा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है? -----लार्सन एंड टूब्रो
48.यूपी राज्य विधि आयोग ने जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर कितने वर्ष की सजा का प्रावधान रखा है?------7 वर्ष
49.भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने क्वॉलिफायर्स में कौन सा स्थान हासिल करके घुड़सवारी में ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है? ------पहला
50.टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर विराट कोहली सबसे तेज कितने हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं?------पांच हजार
51.भारत के सबसे कम उम्र के जज कौन बने हैं ?-----मयंक प्रताप सिंह (21 वर्ष )
52."शिखर से पुकार" शब्द किस से संबंधित है?-----जल संरक्षण पर वृत्तचित्र
53."11 वें एग्रोविजन: इंडियाज प्रीमियर एग्री समिट" का विषय है ------स्मार्ट टेक्नोलॉजीज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट
54.भारत और बंगलादेश के बीच दिन-रात का पहला क्रिकेट टैस्ट मैच कल से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा।इस मैच में किस गेंद का इस्तेमाल किया जायेगा, जो रात के समय आसानी से दिखेगी----- गुलाबी गेंद
55.दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस राज्य के राजिम पुन्नी हरेली या कान्गेर घाटी के झलक दिखाने हेतु प्रस्तावित है?------छत्तीसगढ़
56.किस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अम्बिकापुर हवाई अड्डा को जोड़ने की योजना है?------उड़ान 4.0
57.25 नवम्बर से शुरु हो रही विधानसभा सत्र का प्रारम्भ वन्दे मातरम के बाद किस गायन से होगी?------राजकीय गीत
58.छत्तीसगढ़ के चाम्पा को किस अवार्ड से नवाजा गया?----- Rising To Dignity Award
59..एनिग्मा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का विनर कौन बनी?------मुस्कान जिग्यासी
60.भारत के अलावा कौन ऐसा देश है, जहां हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है?---फिजी  (वहां की 40 % जनसंख्या Indo-Fijian है)
61.देश का पहला ऐसा जिला कौन है जिसके सीमा के अन्दर तीन नगर निगम आते है?----. के दुर्ग जिला (दुर्ग भिलाई, चरोन्दा रिसाली)
62.छत्तीसगढ़ मे नया नगर निगम रिसाली को बनाया गया उसका क्रमांक  है?----14वां
63.वेस्ट रिसाइलिन्ग प्लांट कहाँ बनाया जाएगा?-----रायपुर के सकरी मे
64.किस राज्य को पर्यटन क्षेत्र मे नये स्टाअर्प के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरुस्कार से नवाजा गया?------छत्तीसगढ़
65.नेपाल के प्रधानमंत्री कौन हैं? -----के. पी. शर्मा ओली
66.सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?----- शरद अरविंद बोबडे
67.श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन हैं? ----गोटबाया राजपक्षे
68.भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन हैं? -----नरिंदर बत्रा
69.अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं? -----थॉमस बाख
70.1945 में हिरोशिमा में गिराए गए बम में कौन सा विस्फोटक उपयोग किया गया ? ----यूरेनियम
71.1945 में नागासाकी में गिराए गए बम में कौन सा विस्फोटक था?-----प्लूटोनियम
72.आयोडीकृत लवण में क्या रहता है ? ----पोटाशियम आयोडाइड
73.खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में किसका प्रयोग किया जाता है ?-----सोडियम बेंजोएट
74.हाल ही में , किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी है? ----रूपा गुरुनाथ
75.ODD-EVEN फार्मूला कहाँ लागू है ? -----नई दिल्ली
76.साइबर अपराध जाँच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित हुआ? ---नई दिल्ली
77.पहली बार डिजिटल जनगणना किस वर्ष होगी? -----2021
78.एक टेस्ट में 13 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं? ------रोहित शर्मा
79.अम्ल वर्षा में सर्वाधिक क्या होती है ? ----सल्फ्यूरिक एसिड
80.लौंग पौधा के किस भाग से प्राप्त होती है ? ----पुष्प कली
81.मानव शरीर में विटामिन A कहाँ भंडारित होता है ? ----लिवर
82.किस विटामिन में कोबाल्ट ज्यादा होता है ? ------बी-12
83.एक स्वथ्य मनुष्य में कितना लीटर ब्लड होता है ? -----5-6लीटर
84.भारत और किस देश के पर्यावरण वैज्ञानिक दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं?------ ब्रिटेन
 85.कैथोड-रे ट्यूब के उपयोग के साथ पहला इलेक्ट्रॉनिक दूरदर्शन यंत्र बनाने वाले कौन थे?----- .. कैंपबेल-स्विंटन (स्कॉटिश,1903 में)
86.लीग (फुटबॉल), जिसे पहले भारत में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के रूप में जाना जाता था, की स्थापना कब हुई ----- 2007
87.भारत का राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) कब और किसने की?----- स्थापना-2009; संस्थापक- पी. चिदंबरम( मुख्यालय-नई दिल्ली)
 88.महिंदा राजपक्षे ने किस देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली?----- श्रीलंका
89.वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में 01 जनवरी 2020 से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?------- केरल सरकार
90.असम सरकार ने राज्य के हर दुल्हन को कितने ग्राम सोना उपहार की घोषणा की है---10 ग्राम
91.विश्व मत्स्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?-------21 नवंबर
92.वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इरादे से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के साथ समझौता किया?------ आंध्र प्रदेश सरकार
 93.हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का स्थान कौन-सा है?----सातवां
94.नासा द्वारा लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है?--- X-57 मैक्सवेल

95.हाल ही में DRDO ने अपने कितने पेटेंट्स को औद्योगिक संगठनों के  लिए निःशुल्क घोषित कर दिया है?-----450

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know