विविध सामान्य ज्ञान भाग- 2
Ø विद्युत् धारा का सर्वोत्तम चालक है------ चाँदी, तांबा, एल्युमिनियम
Ø जिनका चालन अधिक होता है,उनका प्रतिरोध होता
है------ कम
Ø सर्वाधिक अघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता
है----- सोना चांदी
Ø धातुओं का पारा में घोल (किन्तु पारा + लोहा
नही घुलता) कहलाता है ------- अमलगम
Ø चमक वाली अधातुएं है ----- हीरा, ग्रेफाइट,आयोडिन
Ø जल के अणु में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात भार
अनुसार होता है----1:8
Ø जल के अणु में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात आयतन अनुसार
होता है----- 2:1
Ø पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कहलाती है------- प्लाज्मा
Ø बारुद होता है ------- एक मिश्रण
Ø परमाणवीय नाभिक खोजा था------- रदरफोर्ड
Ø आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ------ जॉन डाल्टन
Ø खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होते
है---- विटामिन
Ø सबसे प्रबल उपचायक है ------ फ्लोरिन
Ø कृत्रिम सुगन्धित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है------ एथिल एसीटेट का
Øमानव शरीर में तांबा की मात्रा में वृद्धि होने पर रोग हो जाता है -------विल्सन
Øकिसी गैस का अणुभार उसके वाष्प दाब का होता है-----
दुगुना
Ø सडको पर लगे पीले लैम्प में भरी होती है-----सोडियम वाष्प
Ø सडको पर लगे श्वेत लैम्प में भरी होती है-----पारे की वाष्प
Ø श्वेत लैम्प की तुलना में सोडियम वाष्प लैम्प रोशनी
देता है-----अधिक
Ø पुराने तेल चित्रों के रंगों को पुनः उभारने
में किया जाता है----- हाइड्रोजन पेरोक्साइड
Ø हड्डियों व दांतों में पाया जाता है----- कैल्शियम
Ø पेड़-पौधे रात के समय निकालते है ---- कार्बन डाइआक्साइड गैस
Ø दियासलाइयों में प्रयोग किया जाता है ----- लाल फास्फोरस का
Ø मनुष्य की लार में एन्जाइम पाया जाता है---- टायलिन
Ø शहद का प्रमुख घटक होता है----- ग्लूकोज
Ø एसीटिलीन का प्रयोग उत्पन्न करने में किया
जाता है----- प्रकाश
Ø ग्रीन हाउस प्रभाव में प्रमुख उत्तरदायी गैस है-----
कार्बन डाई-ऑक्साइड
Ø वेल्डिग में गैस जो प्रयोग किया जाता है----- एसिटीलिन
Ø रसायन उद्योग में कौन सा तेजाब मूल रसायन माना
जाता है ----- सल्फयुरिक अम्ल
Ø खाद्य पदार्थ के सरंक्षण हेतु –----- सोडियम बेन्जोएट
Ø कच्चे फलों को पकाने के लिए प्रयोग किया जाता
है---- एथिलीन गैस
Ø सड़ी मछली की तरह गंध आती है----- ओजोन गैस
Ø शुष्क वर्फ कहा जाता है----- ठोस कार्बन डाई आक्साइड को
Ø शुष्क बर्फ का प्रयोग किया जाता है------- रेफ्रिजरेशन में
Ø खाने के वस्तुओं के परीक्षण में प्रयुक्त होता
है ------ सोडियम बेंजोएट
Ø डाक्टरों के द्वारा एनेस्थीसिया के रूप में
प्रयुक्त होने वाली हास्य गैस कौन सी है –----- नाइट्रस ऑक्साइड
Ø कौन सी घटना प्रकाश के अपवर्तन के कारण नहीं होती ----- लाल विस्थापन
Also read - भारतीय भूगोल के प्रश्नोत्तर
Øआधुनिक टेलीफोन उपयोग करता है------ रेडियो तरंग का
Ø पंखे की रफ्तार किस पर निर्भर करती है -----वोल्टेज
Ø थायराक्सिन में पाया जाता है ------- आयोडिन
Ø किस विटामिन को हार्मोन्स भी माना जाता है-----
विटामिन डी
Ø मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला प्रमुख
रासायनिक यौगिक है –---- कैल्सियम अकजलैट
Ø पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता कौन थे ----- डाल्टन
Ø किसी पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसका विभाजन
नहीं हो सकता,
कहलाता है ------ परमाणु
Ø परमाणु के नाभिक में होता है ------ प्रोटान एंव न्यूटॉन
Ø रेडियों सक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने
लगाया था –----- हेनरी बेकुरल
Ø कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है ------
उर्ध्वपातन
Ø परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोट्रानों की
संख्या को कहा जाता है –---- परमाणु क्रमांक
Ø रेडियम की खोज किसने किया था ------ रॉबर्ट पियरे और मैडम क्यूरी
Ø अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या
प्रतिक्रिया करता है ----- लाल करना
Ø सबसे हल्का तत्व कौन सा है ------ हाइड्रोजन
Ø वायु क्या है ------ एक
मिश्रण
Ø आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था
–----- मेडलीफ ने
Ø सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व कौन सा है -----
फ्लोरीन
Ø आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का
आधार क्या है -------परमाणु क्रमांक
Ø सबसे भारी तत्व है ------यूरेनियम
Ø हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है-----– लोहा
Ø जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण होता है ------- तांबा,जस्ता,निकिल
Ø एल्युमीनियम किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता
है -------बाक्साइड, कोरण्डम, फेल्सपार
Ø पिच ब्लैण्ड किस धातु का अयस्क है ------कोरण्डम
Ø Chemistry शब्द की व्युत्पत्ति कहाँ के कीमिया (काला
रंग) से हुई है----- मिस्त्र
Ø वैदिक साहित्य में ब्राहृमाण्ड में तत्व है------ 5 (पृथ्वी,जल,वायु,अग्नि,आकाश)
Ø अधात्विक कार्बन के अपरूप जो ठोस विद्युत् व
उष्मा का कुचालक होता है---- शुद्ध हीरा (205 कैरेट)
Ø अधात्विक कार्बन के अपरूप जो मुलायम विद्युत् व
उष्मा का सुचालक होता है------- ग्रेफाइट
Ø मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने
वाले तत्व है----- ऑक्सीजन (65%), कार्बन (18%) एवं हाइड्रोजन (10% )
Ø पृथ्वी पर सवार्धिक मात्रा में पाये जाने वाले
तत्व है------ ऑक्सीजन (49%),सिलिकान (26%) एवं एल्युमिनियम (7.3%)
Ø कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है
वह धातु है ----- पारा व गैलियम
Ø कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है, वह
अधातु है---- ब्रोमीन
Ø जो तत्व इलैक्ट्रान त्यागकर धनायन बनाने की
प्रकृति रखते है कहलाते है ------- धातु
Ø यदि कोई तत्व इलैक्ट्रान ग्रहण करके ऋणायन
बनाने की प्रवृति रखते है,कहलाते हैं ------ अधातु
Ø वे तत्व जो धात्विक तथा अधत्विक दोनों होते है,कहलाते
हैं----उपधातु
Ø द्रव की वह अवस्था जो अत्याधिक ताप व अधिक दाब, या पृथ्वी के, सूर्य के केन्द्र में पदार्थ में पदार्थ
की चौथी अवस्था के रूप में पाई जाने वाली विद्युत् की सुचालक धातु है------ प्लाज्मा
Ø सबसे हल्की धातु है----- लिथियम
Ø सबसे हल्की धातु का घनत्व होता है----- कम
Ø सबसे भारी धातु है-------ओसमियम
Ø सबसे भारी धातु का घनत्व होता है----- ज्यादा
Ø एल्युमिनियम, जिक व टिन आदि धातुओं के ऑक्साइड होता है------
उभयधर्मी (Amphoteric)
Ø अब तक ज्ञात तत्व है----- 118
Ø अब तक खोज हो चुकी तत्व है ----- 126
Ø 118 वां तत्व जो 2010 में खोजा गया -----– अनसेप्टियम
Ø अधातु के ऑक्साइड की प्रकृति हमेशा होती है----- अम्लीय
Ø धातु के ऑक्साइड की प्रकृति हमेशा होती है----- क्षारीय
Ø कार्बन का ऑक्साइड (CO), हाइड्रोजन, ऑक्साइड (H, या जल) आदि होते है---- उदासीन
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
8. भारतीय भूगोल के प्रश्नोत्तर
10. YouTube Search Tricks and Tips
11.OBJECTIVES GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF SCIENCE(PHYSICS/CHEMISTRY)
















