Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

विविध सामान्य ज्ञान भाग- 2

                              विविध सामान्य ज्ञान भाग- 2 

 

Ø विद्युत् धारा का सर्वोत्तम चालक है------ चाँदी, तांबा, एल्युमिनियम

Ø जिनका चालन अधिक होता है,उनका प्रतिरोध होता है------ कम

Ø सर्वाधिक अघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है----- सोना चांदी  

Ø धातुओं का पारा में घोल (किन्तु पारा + लोहा नही घुलता) कहलाता है ------- अमलगम  

Ø चमक वाली अधातुएं है ----- हीरा, ग्रेफाइट,आयोडिन  

Ø जल के अणु में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात भार अनुसार होता है----1:8

Ø जल के अणु में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात आयतन अनुसार होता है----- 2:1

Ø पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कहलाती है------- प्लाज्मा

Ø बारुद होता है ------- एक मिश्रण

Ø परमाणवीय नाभिक खोजा था------- रदरफोर्ड

Ø आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ------ जॉन डाल्टन

Ø खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होते है---- विटामिन

Ø सबसे प्रबल उपचायक है ------ फ्लोरिन

Ø कृत्रिम सुगन्धित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है------ एथिल एसीटेट का 

Øमानव शरीर में तांबा की मात्रा में वृद्धि होने पर रोग हो जाता है -------विल्सन 

Øकिसी गैस का अणुभार उसके वाष्प दाब का होता है----- दुगुना

Ø सडको पर लगे पीले लैम्प में भरी होती है-----सोडियम वाष्प

Ø सडको पर लगे श्वेत लैम्प में भरी होती है-----पारे की वाष्प

Ø श्वेत लैम्प की तुलना में सोडियम वाष्प लैम्प रोशनी देता है-----अधिक

Ø पुराने तेल चित्रों के रंगों को पुनः उभारने में किया जाता है----- हाइड्रोजन पेरोक्साइड

Ø हड्डियों व दांतों में पाया जाता है----- कैल्शियम

Ø पेड़-पौधे रात के समय निकालते है ---- कार्बन डाइआक्साइड गैस

Ø दियासलाइयों में प्रयोग किया जाता है ----- लाल फास्फोरस का

Ø मनुष्य की लार में एन्जाइम पाया जाता है---- टायलिन

Ø शहद का प्रमुख घटक होता है----- ग्लूकोज

Ø एसीटिलीन का प्रयोग उत्पन्न करने में किया जाता है----- प्रकाश

Ø ग्रीन हाउस प्रभाव में प्रमुख उत्तरदायी गैस है----- कार्बन डाई-ऑक्साइड

Ø वेल्डिग में गैस जो प्रयोग किया जाता है----- एसिटीलिन

Ø रसायन उद्योग में कौन सा तेजाब मूल रसायन माना जाता है ----- सल्फयुरिक अम्ल

Ø खाद्य पदार्थ के सरंक्षण हेतु ----- सोडियम बेन्जोएट

Ø कच्चे फलों को पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है---- एथिलीन गैस

Ø सड़ी मछली की तरह गंध आती है----- ओजोन गैस

Ø शुष्क वर्फ कहा जाता है----- ठोस कार्बन डाई आक्साइड को

Ø शुष्क बर्फ का प्रयोग किया जाता है------- रेफ्रिजरेशन में

Ø खाने के वस्तुओं के परीक्षण में प्रयुक्त होता है ------ सोडियम बेंजोएट

Ø डाक्टरों के द्वारा एनेस्थीसिया के रूप में प्रयुक्त होने वाली हास्य गैस कौन सी है ----- नाइट्रस ऑक्साइड

Ø कौन सी घटना प्रकाश के अपवर्तन के कारण नहीं होती ----- लाल विस्थापन 

Also read - भारतीय भूगोल  के प्रश्नोत्तर

Øआधुनिक टेलीफोन उपयोग करता है------ रेडियो तरंग का

Ø पंखे की रफ्तार किस पर निर्भर करती है -----वोल्टेज

Ø थायराक्सिन में पाया जाता है ------- आयोडिन

Ø किस विटामिन को हार्मोन्स भी माना जाता है----- विटामिन डी

Ø मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है ---- कैल्सियम अकजलैट

Ø पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता कौन थे ----- डाल्टन

Ø किसी पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसका विभाजन नहीं हो सकता, कहलाता है ------ परमाणु

Ø परमाणु के नाभिक में होता है ------ प्रोटान एंव न्यूटॉन

Ø रेडियों सक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था ----- हेनरी बेकुरल  

Ø कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है ------ उर्ध्वपातन

Ø परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोट्रानों की संख्या को कहा जाता है ---- परमाणु क्रमांक

Ø रेडियम की खोज किसने किया था ------ रॉबर्ट पियरे और मैडम क्यूरी

Ø अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या प्रतिक्रिया करता है ----- लाल करना

Ø सबसे हल्का तत्व कौन सा है ------ हाइड्रोजन

Ø वायु क्या है ------ एक मिश्रण

Ø आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ----- मेडलीफ ने

Ø सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व कौन सा है ----- फ्लोरीन

Ø आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है -------परमाणु क्रमांक

Ø सबसे भारी तत्व है ------यूरेनियम

Ø हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है-----लोहा

Ø जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण होता है ------- तांबा,जस्ता,निकिल

Ø एल्युमीनियम किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता है -------बाक्साइड, कोरण्डम, फेल्सपार

Ø पिच ब्लैण्ड किस धातु का अयस्क है ------कोरण्डम  

Ø Chemistry शब्द की व्युत्पत्ति कहाँ के कीमिया (काला रंग) से हुई है----- मिस्त्र

Ø वैदिक साहित्य में ब्राहृमाण्ड में  तत्व है------ 5 (पृथ्वी,जल,वायु,अग्नि,आकाश)

Ø अधात्विक कार्बन के अपरूप जो ठोस विद्युत् व उष्मा का कुचालक होता है---- शुद्ध हीरा (205 कैरेट)

Ø अधात्विक कार्बन के अपरूप जो मुलायम विद्युत् व उष्मा का सुचालक होता है------- ग्रेफाइट

Ø मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाले तत्व है----- ऑक्सीजन (65%), कार्बन (18%) एवं हाइड्रोजन (10% )

Ø पृथ्वी पर सवार्धिक मात्रा में पाये जाने वाले तत्व है------ ऑक्सीजन (49%),सिलिकान (26%) एवं एल्युमिनियम (7.3%)

Ø कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है वह धातु है ----- पारा व गैलियम

Ø कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है, वह अधातु है---- ब्रोमीन

Ø जो तत्व इलैक्ट्रान त्यागकर धनायन बनाने की प्रकृति रखते है कहलाते है ------- धातु

Ø यदि कोई तत्व इलैक्ट्रान ग्रहण करके ऋणायन बनाने की प्रवृति रखते है,कहलाते हैं ------ अधातु

Ø वे तत्व जो धात्विक तथा अधत्विक दोनों होते है,कहलाते हैं----उपधातु

Ø द्रव की वह अवस्था जो अत्याधिक ताप व अधिक दाब, या पृथ्वी के, सूर्य के केन्द्र में पदार्थ में पदार्थ की चौथी अवस्था के रूप में पाई जाने वाली विद्युत् की सुचालक धातु है------ प्लाज्मा  

Ø सबसे हल्की धातु है----- लिथियम

Ø सबसे हल्की धातु का घनत्व होता है----- कम

Ø सबसे भारी धातु है-------ओसमियम

Ø सबसे भारी धातु का घनत्व होता है----- ज्यादा  

Ø एल्युमिनियम, जिक व टिन आदि धातुओं के ऑक्साइड होता है------ उभयधर्मी (Amphoteric)

Ø अब तक ज्ञात तत्व है----- 118

Ø अब तक खोज हो चुकी तत्व है ----- 126

Ø 118 वां तत्व जो 2010 में खोजा गया -----अनसेप्टियम

Ø अधातु के ऑक्साइड की प्रकृति हमेशा होती है----- अम्लीय

Ø धातु के ऑक्साइड की प्रकृति हमेशा होती है----- क्षारीय

Ø कार्बन का ऑक्साइड (CO), हाइड्रोजन, ऑक्साइड (H, या जल) आदि होते है---- उदासीन


प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

              Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 


8. भारतीय भूगोल  के प्रश्नोत्तर

9. GK Questions of Sports 

10.  YouTube Search Tricks and Tips

11.OBJECTIVES GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF SCIENCE(PHYSICS/CHEMISTRY)


विविध सामान्य ज्ञान

 

               विविध सामान्य ज्ञान

कौन-सी पर्वतमाला पश्चिम में गुजरात में उत्तर में दिल्ली तक फैला हुआ है------ अरावली

प्रसिद्ध उपन्यास आधे-अधूरे के लेखक है---- मोहन राकेश

न्याय की कुर्सी स्थापित की थी----- जहाँगीर ने

फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता है----- सोडियम थायोसल्फेट का

कौन-सी पर्वत श्रृंखला चम्बल और साबरमती नदी प्रणाली से द्विविभाजित है------- अरावली

प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण है----- सेल्यूलोज

शेरशाह का वास्तविक नाम था----- फरीद खान

जवाहर सुरंग नाम दिया गया है------ बनिहाल दर्रा को

धुआँधार जल प्रपात अवस्थित है----- नर्मदा नदी पर

मूत्र में स्त्रवण को बढ़ाने वाली औषधि कहलाता है----- डाइयूरेटिक

केन्द्रीय औषधि अनुसंधान स्थित है---- लखनऊ मे

भारत मे हरित क्रान्ति के जनक है----- एम.एस. स्वामीनाथन

होयशल भवन कला का सर्वोत्तम उदाहरण मिलता है---- द्वारसमुद्र में

लोकहितवादी के नाम से जाना जाता है----- गोपाल हरि देशमुख

भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान थे------ सी.के. नायडु

नोबेल पुरस्कार आरंभ किया गया था-------1901 में

भारत का अंतिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे------- लॉर्ड माउंटबेटेन

विलियम्स हॉकिन्स को अंग्रेज खान की उपाधि दी थी------- जहाँगीर ने

1923 में गठित स्वराज पार्टी के प्रथम अध्यक्ष थे------- चितरंजन दास

मैं एक क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता हूँ, किसका कथन है------ पंडित जवाहर लाल नेहरू

भारत में हिमालय की अधिक ऊँचाइयों पर पाया जाता है------ शंकुधारी वन

ब्रोमीन अधातु साधारण ताप पर से पाई जाती है------ द्रव रूप में

बेलूर का संबंध है------- स्वामी रामकृष्ण परमहंस से

बंगाल का विभाजन हुआ था-------1905 मे लार्ड कर्जन के समय मे

आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किया था----- ग्रेगरी मेंडल ने

प्याज के खाने योग्य भाग है----- रूपान्तरित तना

 इन्सुलिन का निर्माण शरीर में होता है----- अग्नाशय में

हैवी वैहिकल्स फैक्टी आवाडी है----- तमिलनाडु में

भारत सेवक समाज की स्थापना की थी------- गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में

हिन्दी संघ की राजभाषा कब से है------1949 से

नेत्रदान में दान दिया जाता है----- कॉर्निया का

पहले भारतीय मैग्सेसे पुरस्कार विजेता थे------- विनोबा भावे

थर्ड वर्ल्ड शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है---- विकासशील देश

भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरू हुई----- अप्रैल, 1957 से

भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है------ सिक्यूरिटी प्रेस नासिक द्वारा

कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था ----- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

किसको अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है ------ एडम स्मिथ को

किस पंचवर्षीय योजना में उद्योग विकसित हुआ ------ द्वितीय पंचवर्षीय योजना गाँधीवादी अर्थव्यवस्था सिद्धांत पर आधारित थी ------ ग्रामीण सहकारिता

नेशनल स्टॉक एक्सचेंस कहाँ स्थित है ------ मुम्बई में

भारतीय हरित क्रांति की जनक की जन्म स्थली है ------ पंतनगर में

भारत सरकार के बजट के कुल घाटे मे किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ----- राजकोषीय घाटा

Also read - Geography GK important questions 

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ------ डॉ. मनमोहन सिह को

विश्व व्यापार में भारत का अधिभाग मात्र है----- - 2.00%

वित्त आयोग का गठन कितनी  अवधि के लिए किया गया जाता है ----- 5 वर्ष की

क्रेता का बाजार कहलाता है, जहाँ ------ माँग से पूर्ति अधिक होती है

दस रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते  है ----- भारतीय रिजर्व बैंक

द स्ट्रगल इज माई लाइफ के लेखक है----- नेल्सन मंडेला

चीन के दीवार का निर्माण करवाया था----- सी-हुआंग-टी ने

वयस्क मानव में रूधिर की रचना होती है----- अस्थिमज्जा में

गुट निरपेक्ष आन्दोलन का प्रथम शिखर सम्मेलन हुआ था-----1961 में बेलग्रेड में

बहमनी राज्य के अंतिम शासक का नाम था----- कलीमुल्लाह

सबसे पहले ब्रिकी कर लगाने वाला शासक था------ चन्द्रगुप्त मौर्य

प्रथम भारतीय जिस को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया------ रविन्द्रनाथ टैगोर 1913 में

मॉस्की शिलालेख स्थित है----- आंध्र प्रदेश मे

भारत में मुद्रा बाजार का सबसे सक्रिय हिस्सा में से कौन सा है ----- माँग मुद्रा/नोटिस मुद्रा बाजार

सेबी क्या है ------- गैर-सांविधिक संस्था

दि जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लॉयमेण्ट, इण्ट्रेस्ट एण्ड मनी के लेखक है ------कीन्स

भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते है -------- NSSO (National Sample Survey Office)

अर्थशास्त्र चुनाव का विज्ञान है, यह कथन है ----- रॉबिन्स का

गोपनीयता कायम रखने की बैंकर की वाध्यता किस पर लागू  है ----- सभी प्रकार के जमा/ऋण खाते (मौजूदा/बंद)

वैश्वीकरण के अन्तर्गत सरकार की भूमिका क्या होती है ----- मध्यम

गोल्डन हैण्डशेक स्कीम का उद्देश्य क्या था ------ सार्वजनिक उद्यम में अधिक स्टॉफ के बोझ को कम करना

एच.डी.आई.(Human Development Index) सूचकांक सर्वप्रथम किसने विकसित किया ----- UNDP (United Nations Development Programme)

क्लोरोफिल की उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग होता है------ हरा

मुगल काल में राजकीय संरक्षण दिया गया था------ फारसी भाषा को

मधुशाला के रचयिता है------ हरिवंश राय बच्चन

भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ था------1956 में

कॉलेज ऑफ द इण्डिया म्यूटिनी को लिखा है----- सैय्यद अहमद खान ने

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 85 राष्ट्रपति को भंग करने की शक्ति प्रदान करता है ------ लोकसभा को

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार थी----- आशापूर्णा देवी

नीलगिरी के सर्वोच्च चोटी का नाम है------ दोदाबेटा

साकेत के रचयिता है------ मैथली शरण गुप्त

फिल्म अभिनेत्री मधुबाला को कहा जाता है----- वीनस की मूर्ति

अंतिम मुगल सम्राट था----- बहादूर शाह जफर द्वितीय

भारत की सूचना प्रौद्योगिकी स्थित है----- बंगलोर में

भारत मे काली मिट्टी (रगुर मिट्टी) का क्षेत्र सिमित है----- मध्य एशिया तक

अजन्ता चित्रण किस काल की है----- गुप्तकाल

सिन्धुघाटी सभ्यता का पत्तन नगर है------ लोथल

मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है-------- सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व

अथर्ववेद के मुण्डकोपनिषद से उद्धत है------- सत्यमेव जयते

किस के काल में बंगाल का विभाजन निष्प्रभावी हुआ था---- लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1911 मे

द्वितीय  विश्व युद्ध (1939-45) के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे---- विस्टन चर्चिल

भारत मे स्वर्ण उत्पादन में किस राज्य का एकाधिकार है----- कोलार (कर्नाटक)

पौधों में प्रश्वसन का कार्य करता है------ पत्ती

राज्यारोहण का विस्तृत विवरण मिलता है------अथर्ववेद में

23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी----- भगत सिह को

राष्ट्रीय गान प्रथम बार 27 दिसम्बर, 1911 को गया गया था------ कोलकत्ता अधिवेशन में

प्रेशर कुकर मे साग जल्दी बनने का कारण पानी का क्वथनांक का हो जाना है------ अधिक

ओजोन परत की मोटाई मापने वाली इकाई है------ डॉब्सन

फ्रांसीसी क्रान्ति शुरू हुई थी------1789 ई. में

कालाहारी रेगिस्तान स्थित है------ दक्षिण पश्चिम अफ्रीका में

रूपये का सिक्का भारत में पहली बार किस के शासनकाल में बनाया  गया----- शेरशाह सूरी

भारत में न्यायिक समीक्षा की शक्ति किस के पास है----- सर्वोच्च न्यायालय

महान विधि निर्माता किसे माना जाता है---- मनु

Also read - Chhattisgarh current affairs 

रणथम्भौर वन्यप्राणी अभ्यारण्य जो शेर बबर के लिए प्रसिद्ध है,स्थित है----- राजस्थान में

भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी----- गर्वरल जनरल लॉर्ड हार्डिंग ने 1911 में

पनडुब्बी का आविष्कारक था------ डेविड बुशनेल

काँग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की माँग रखी गई है------ लाहौर अधिवेशन 1929 में

प्रोटीन के निर्माण के लिए आधारभूत इकाई होता है------ अमीनों अम्ल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम महिला अध्यक्षा थी -----  एनी बेसेंट

उत्तकों का अध्ययन किया जाता है----- हिस्टोलॉजी में

प्राचीन सांख्य दर्शन में योगदान है----- कपिल मुनि का

छत्तीसगढ़ में प्रचलित लोक नृत्य है----- पण्डवाणी

रंगीन टी.वी. में किस-किस प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता है------ नीला, हरा, लाल

अंग्रेजी उपन्यास द गॉड ऑफ स्माल थिग्स के लेखक है----- अरुंधती राय

एलिसा जांच का संबंध है------ एड्स से

जब किसी पिण्ड की गति दुगनी की जाती है तो उसका संवेग हो जाता है-----

दोगुना

भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना की गई थी------1981 ई. मे

प्रकाश गति की तुलना में किस की गति अधिक होती है------ रेडियो तरंग

दूषित जल को किस उपचार द्वारा शुद्ध किया जाता है---- रासायनिक

गदर पार्टी का मुख्यालय था------- सेन फ्रांसिसिको

ग्रेगरी मेंडल द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को क्या कहा गया है---- आनुवंशिकी

दाँते इटली के किस काल के कवि थे----- पुनर्जागरण काल

महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे------1915 में

तालीकोटा का युद्ध हुआ था------1565 में

रेगिस्तानों के बादल किस कारण नहीं बरसते है------ निम्न आर्द्रता के कारण

पेट्रोलियम जटिल मिश्रण होता है------ प्रोपेन और ब्यूटेन का

भारत की पहली महिला एयर वाईस मार्शल है----- पी. बन्धोपाध्याय

कानपुर में 1857 के क्रांति के नेता थे------ नाना साहेब

भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा है और चौड़ी नदी कौन-सी है------ ब्रह्मपुत्र

वन महोत्सव की शुरूआत किसने और कब की थी------ के.एम.मुंशी ने 1950 मे

अलबरूनी किस के शासन काल में इतिहासकार था------ महमूद गजनी

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

              Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 


8. भारतीय भूगोल  के प्रश्नोत्तर

9. GK Questions of Sports 

10.  YouTube Search Tricks and Tips