यह ब्लॉग खोजें

GK QUESTIONS OF INDIAN CONSTITUTION AND OTHERS


Ø भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान -----
Ø रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया? –1773 ई. में
Ø भारतीय संविधान को अपनाया गया? – संविधान सभा द्वारा
Ø भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है? –भारत की जनता द्वारा
Ø भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है? – जी. आस्टिन
Ø भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? – दक्षिण अफ्रीका
Ø संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों के प्रावधान हैं? – भाग 21
Ø वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं? – 12
Ø भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है? – अनुच्छेद 36-51
Ø राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया? –1956 ई.
Ø भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है? – भारतीय बैंक में धन जमा करके
Ø भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता है? – राष्ट्रपति
Ø 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदर्शों को किस नाम से जाना जाता है? – मौलिक कर्तव्य
Ø समान न्याय व निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? – अनुच्छेद 39 A
Ø संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन है? – लोकसभा एवं राज्यसभा
Ø भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है? – 5 वर्ष
Ø उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है? – अप्रत्यक्ष रूप से
Ø कौन सी लोकसभा के चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न हुए? –14वीं
Ø संसद के किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए? –छह महीने
Ø मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से किस के प्रति उत्तरदायी होता है? –राष्ट्रपति के प्रति
Ø भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है? –प्रधानमंत्री
Ø लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है? –लोकसभा के सदस्यों द्वारा
Ø संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं? – 45
Ø वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान है? –30
Ø छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? –बिलासपुर
Ø राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है? –राष्ट्रपति का
Ø भारतीय संविधान की विशेषताएँ ------
Ø भारत का संविधान कैसा है—  लिखित एंव विश्व का सबसे व्यापक संविधान
Ø भारतीय संविधन का स्वरूप होता हैसंरचना में संघात्मक
Ø भारत में किस प्रकार का शासन व्यवस्था अपनाई गई हैब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
Ø भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है—  सर्वोच्च न्यायालय
Ø भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया हैराज्यों का संघ
Ø भारतीय संविधान में कितनी सूचियाँ हैं—  12
Ø भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्त करता हैभारतीय जनता से
Ø भारत में वैद्य प्रभुसत्ता किस में निहित हैसंविधान में
Ø भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की हैकुछ एकात्मक, कुछ कठोर
Ø लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लियाफ्रांस
Ø अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआसंयुक्त राज्य अमेरिका
Ø भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है6
Ø भारतीय संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या हैसंविधान की सर्वोच्चता
Ø भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहाजी. ऑस्टिन ने
Ø भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधरित हैजनता को सरकार चुनने व बदलने का अधिकार है
Ø नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है ---
Ø नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया था. नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीति 'थिंक टैंक' है. नीति आयोग की स्थापना सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और संघवाद को बढ़ाने के उद्देश्य से की स्थापना गयी थी.
Ø प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने और विकास प्रक्रिया में सभी राज्यों को शामिल करने के उद्येश्य से योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना की थी. नीति आयोग भी योजना आयोग की तरह एक गैर संवैधानिक निकाय है.
Ø नीति आयोग क्या है |
Ø भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक नई संस्थान का नाम नीति आयोग है । नीति आयोग को योजना आयोग के स्थान पर हस्तांतरित किया गया है। जो काम पहले योजना आयोग करता था उसमें सुधार करके तथा नए कार्य को लागू करके नीति आयोग ने काम करना शुरू किया है। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ था । नीति आयोग का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है। नीति आयोग के अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र मोदी जी है । भारत सरकार को पहली बार थिंकटैक नाम की सेवाएं प्रदान करने वाला नीति आयोग है। नीति आयोग के कार्यों में उसके द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों पर सरकार को नीति के प्रमुख तत्वों के संबंध में उत्तम गुणवत्ता वाली तथा महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध करवाना है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम अमिताभ कांत है । नीति आयोग की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं
Ø नीति आयोग की मुख्य भूमिका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के महत्व में भौतिक प्रकार की नीतिगत मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों को पूरी तरह से रणनीति बना कर देना ।
Ø नीति आयोग राज्य की सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है ।
Ø नीति आयोग ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएं तैयार करके उन्हें लेकर तंत्र में विकसित करने का संकल्प लेता है ।
Ø नीति आयोग यह पहले से ही सुनिश्चित कर लेगा की जो क्षेत्र विशेष रूप से उन्हें सौपे गए हैं , उनकी आर्थिक कार्य नीति और उन कार्य नीतियों में सुरक्षा हितों को शामिल कर लेना सही रहेगा
Ø नीति आयोग पूरे समाज के अंदर कमजोर वर्ग की प्रकृति तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास करेगा।
Ø नीति आयोग देश में होने वाले राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों को पूरी रणनीति के साथ उन्हें पूर्ण करेगा ।
Ø योजना आयोग क्या है?
Ø नीति आयोग के आने से पहले पूरे भारत के अंदर योजना आयोग ही लागू था । भारत सरकार की योजना आयोग एक ऐसी संस्था है जो पूरे देश के अंदर पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2014 में अपने भाषण के दौरान कहा था कि वह आगे योजना आयोग में बदलाव कर देंगे इसके बाद सन् 2015 में उन्होंने योजना आयोग की जगह नीति आयोग को बना दिया । वैसे देखा जाए तो भारत के अंदर योजना आयोग से संबंधित कोई भी खास संवैधानिक प्रावधान नहीं बनाया गया है । योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश से हुई थी। योजना आयोग का अध्यक्ष हमेशा ही देश का प्रधानमंत्री होता है। योजना आयोग को 17 अगस्त 2014 को पूरे देश में पूर्ण रूप से बंद कर दिया। भारत सरकार की नीति आयोग को थिंक टैक के रूप में स्थापित किया गया । योजना आयोग के कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है
Ø योजना आयोग देश के अंदर संसाधनों का आकलन करती है ।
Ø योजना आयोग देश के अंदर विविध प्रकार के संसाधनों कि अत्यधिक उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत करती है उर्मिला योजना आयोग का मुख्य उद्देश्य प्राथमिकताओं का निर्धारण और योजनाओं के लिए संसाधनों का वितरण करना है।
Ø योजना आयोग का उद्देश्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली सामग्रियों तथा मशीनरी का निर्धारण करना।
Ø योजना आयोग द्वारा राष्ट्र के अंदर आर्थिक विकास को धीमा करने वाले कारकों की सही पहचान करके उन्हें रोकना है।
Ø नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन हैं?----अमिताभ कांत
Ø अप्रैल 2019 तक; अमिताभ कांत NITI Aayog के वर्तमान सीईओ हैं और राजीव कुमार इसके वर्तमान उपाध्यक्ष हैं.
Ø नीति आयोग भारत सरकार का एक थिंक टैंक है. इसने योजना आयोग का स्थान ले लिया है और इसका फुल फॉर्म National institution for Transforming India है.
Ø नीति आयोग की स्थापना कब हुई?---1 जनवरी 2015
Ø नीति आयोग 1 जनवरी 2015 को स्थापित किया गया था. इसका मुख्य काम देश के विकास के लिए नीतियां बनाना है.
Ø नीति आयोग की संरचना में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष, 5 पूर्णकालिक सदस्य, 2 अंशकालिक सदस्यों (अग्रणी विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संगठनों से जुड़े लोग) शामिल होते हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद के 4 पदेन सदस्य भी होते हैं. आयोग का एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत सरकार के सचिव के पद के साथ), जो इसके प्रशासन और सचिवालय का कार्य देखता है.
Ø दिल्ली और पुदुचेरी सहित सभी राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल और विशेष आमंत्रित, लोग नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा होते हैं.
Ø पंचवर्षीय योजना को अंतिम अनुमोदन राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा दिया जाता है. 12वीं पंचवर्षीय योजना भारत की अंतिम पंचवर्षीय योजना थी. इसलिए अब नीति आयोग की पंचवर्षीय योजनाओं में कोई भूमिका नहीं है.
Ø प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जनवरी, 2018 को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लॉन्च किया गया और इसकी पहली लिस्ट जून 2018 में जारी की गयी थी.
Ø नीति आयोग ने भारत के योजना आयोग का स्थान लिया है नाकि कि राष्ट्रीय विकास परिषद का. यह कथन भी सही है कि नीति आयोग का मुख्यालय दिल्ली में है और प्रधानमन्त्री इसका चेयरमैन होता है.

Ø सभी ग्रैंड स्लैम विजेता 2019------
Ø ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 (जनवरी) (हार्ड कोर्ट)
Ø महिला........ नाओमी ओसाका  (जापान)
Ø पुरुष...........नोवाक जोकोविच  (सर्बिया)
Ø फ्रेंच ओपन 2019 (मई-जून) (क्ले कोर्ट)
Ø पुरुष............ राफेल नडाल  (स्पेन)
Ø महिला.......... एशले बार्टी  (ऑस्ट्रेलिया)
Ø विंबलडन 2019 (जुलाई) (ग्रास कोर्ट)
Ø पुरुष.......... नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
Ø महिला........ सिमोना हालेप  (रोमानिया)
Ø यूएस ओपन 2019 (अगस्त सितंबर) (हार्ड कोर्ट)
Ø पुरुष......... राफेल नडाल (स्पेन)
Ø महिला...... बियांका एंड्रीस्कू (कनाडा)
Ø भारत में प्रथम राज्य-------
Ø "सूचना का अधिकार" लागू करने वाला पहला राज्य -- तमिलनाडु ।
Ø "सेवा का अधिकार" लागू करने वाला पहला राज्य -- राजस्थान ।
Ø "पंचायती राज" आरम्भ करने वाला पहला राज्य -- राजस्थान ।
Ø संस्कृत को "राजकीय भाषा" का दर्जा देने वाला राज्य --उत्तराखंड ।
Ø मूल्यवर्धित कर लागू करने वाला पहला राज्य -- हरियाणा ।
Ø "भाषायी आधार" पर गठित होने वाला पहला राज्य -- आन्ध्र-प्रदेश ।
Ø विश्व बैंक को "कार्बन क्रेडिट बेचने वाला" पहला राज्य -- हिमाचल-प्रदेश।
Ø "पूर्ण साक्षरता" प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य -- केरल ।
Ø "प्लास्टिक बैग" को प्रतिबंधित करने वाला पहला राज्य -- हिमाचल-प्रदेश ।
Ø वह् राज्य जहाँ पहली बार "राष्ट्रपति शासन" लागू हुआ -- पंजाब।
Ø मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य --कर्नाटक ।
Ø विशेष बाघ बल गठित करने वाला पहला राज्य -- कर्नाटक ।
Ø भूमि सेना गठित करने वाला पहला राज्य -- उत्तर-प्रदेश ।
Ø मिड-डे-मिल प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य -- तमिलनाडु ।
Ø महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य -- महाराष्ट्र(मुम्बई) ।
Ø रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य -- महाराष्ट्र ।
Ø राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम(NREGA) लागू करने वाला पहला राज्य -- आंध्र-प्रदेश( 2 फरवरी,2006, बंदला पल्ली से ) ।
Ø खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने वाला पहला राज्य -- छत्तीसगढ़ ।
Ø मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य -- मध्य-प्रदेश ।
Ø भारत की संपीड़न और लेखा प्रणाली की शक्ति क्या है?-----भारत का नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
Ø भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ.राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?--संविधान सभा द्वारा
Ø भारतीय संविधान में किस अधिनियम को स्वीकार किया गया है?---भारत शासन अधिनियम 1935
Ø पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रहती है?--299
Ø पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई?----26 अक्टूबर, 1962
Ø भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ?----26 जनवरी, 1950
Ø भारतीय स्वामित्व अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली?---21 जुलाई 1947
Ø भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?-----24
Ø संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले पहले मंत्री कौन थे?----श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Ø पहले लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?----जी.वी.मावलंकर
Ø संविधान सभा की पूर्व बैठक कब हुई थी?-----9 दिसंबर, 1946
Ø मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?------प्रधान मंत्री
Ø युवा मंत्री पद से त्यागपत्र देने वाला पहला व्यक्ति कौन है?-----मोरारजी देसाई
Ø किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना के लिए गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए?------मोती लाल नेहरू
Ø वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धपोत संविधान का निर्माण करेगी? -----क्रिप्स योजना
Ø संविधान सभा में किस राज्य रियायत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?----हैदराबाद
Ø दादर और नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्र में अधिकार में आता है?----मुम्बई उच्च न्यायालय
Ø लोक सभा के अध्यक्ष को कौन चुनौती है?----लोकसभा के सदस्य
Ø भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?----राष्ट्रपति
Ø भारत के पहले उप-प्रधान मंत्री कौन रहे हैं?-----सरदार वल्लभ भाई पटेल
Ø भारतीय संविधान के किस भाग को आत्माकी संज्ञा प्रदान की गई है?-----प्रस्तावना
Ø किसी क्षेत्र को अनु. जाति और जनजाति क्षेत्रघोषित करने का अधिकार किसे है?----राष्ट्रपति
Ø प्रधान मंत्री बनने की न्यूनतम आयु है?-----25 साल
Ø भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन है?-----डॉ. जाकिर हुसैन
Ø कौन उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्य मंत्री बनी?----सुचेता कृपलानी
Ø संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?-----सच्चिदानन्द सिन्हा
Ø भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च शक्ति किसमें निहित है?-----जनता
Ø संविधान संशोधन किस अनुच्छेद के लिए किया जा सकता है?-----368
Ø कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था? ------1936
Ø राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के दलियों का निर्वाचन कौन करता है?----विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
Ø दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस तरह गिरफ्तार किया गया नहीं जा सकता?-----संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
Ø संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?-------1955
Ø भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है?-----22
Ø संविधान सभा का पहला अधिसूचना कितनी अवधि तक चली?----9से23दिसंबर 1946
Ø केरल का उच्च न्यायालय कहां स्थित है?----एर्नाकुलम
Ø मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार शामिल है?-----अक्टूबर 1946
Ø लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है?----संसद का सत्र शुरू होने पर
Ø भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री कौन था?-----राजकुमारी अमृत कौर
Ø कैबिनेट सैन्य योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे?----389
Ø संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ?-----जुलाई 1946
Ø हरियाणा राज्य कब बना रहा था?------1 नवंबर, 1966
Ø 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी परिभाषित है?-----545
Ø राज्य सभा के लिए नामित पहली फिल्म अभिनेत्री कौन थां?----नरगिस दत्त
Ø वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?------जवाहर लाल नेहरू
Ø संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था?-----डॉ.राजेंद्र प्रसाद
Ø भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है?----लोकतांत्रिक गणतंत्र
Ø भारत के नागरिकों को किस तरह की नागरिकता प्राप्त है?------एकल
Ø मूल संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख था?----शून्य
Ø लोकसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम कितने साल से कम नहीं होना चाहिए?---25 साल
Ø केंद्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है?----वित्त आयोग
Ø किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?----जन्म, शरणार्थी, पंजीकरण
Ø जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?----जे.बी.कृपलानी
Ø राष्ट्रपति चुनाव संबंधित मामले किसके पास भेजते हैं?----उच्चतम न्यायालयलय
Ø पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया?-----20 जुलाई, 1951
Ø जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?----- सितंबर 1946
Ø देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?-----31 अक्टूबर 1947
Ø डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है?----जम्मू और कश्मीर
Ø संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?------जवाहरलाल नेहरू
Ø संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य उद्देश्य प्रस्तावथा। यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?-----जवाहर लाल नेहरू
Ø हरा सूचकांकविकसित किया गया है?----विश्व बैंक द्वारा
Ø वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है?---हाइड्रोजन
Ø भारतीय संविधान का प्राधिकार स्त्रोत कौन है?----भारत के लोग
Ø संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे?----बेनेगल नर सिंग राव
Ø द ओल्ड मैन एण्ड द सीनामक संक्षिप्त उपन्यास के लेखक कौन थे?----अर्नेस्ट हेमिंग्वे
Ø मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंती के चित्रकार कौन थे?----राजा रवि वर्मा
Ø भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी कौन-सा है?----गंगा डाल्फिन
Ø राज्यों में संवैधानिक तंत्र असफल हो तो कौन-सा अनुच्छेद लागू होता है?---अनुच्छेद 356
Ø जल्लीकट्टू-सांड की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है?----तमिलनाडु
Ø संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मूल कर्तव्यों से संबंधित है?----अनुच्छेद 51A
Ø किस अधिनियम द्वारा केंद्र में द्विशासन प्रणाली शुरू की गई थी?----1919
Ø जुलाई 2015 में मैड्रिड अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र निर्माता पुरस्कार जीता?-----बिनय बहल
Ø भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट 1974 में, कहां किया गया था?-----पोखरण
Ø नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को1976में शामिल करने की अनुशंसा की -----स्वर्ण सिंह समिति
Ø जब तरल और उसके आसपास के बीच का तापमान अंतर दुगना हो जाता है तो ऊष्मा  हानि की दर कितनी हो जाएगी?-----दुगुनी
Ø भारत में जेनिटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है?----बीटी कॉटन
Ø वह पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है?----पोटेशियम परमैंगनेट
Ø कौन दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित हैं?----नर्मदा व सोन
Ø युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बेचे जाने वाले हीरे किस नाम से जाने जाते हैं?-----ब्लड डायमंड
Ø नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिए जाते हैं?----स्वीडन
Ø यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाये तो कार्यकारी राष्ट्रपति कौन होंगे?----सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Ø गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है?---चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाईट्रेट
Ø उच्छृंखल कानून कोई कानून नहीं है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में इस सिद्धांत को संतुष्ट किया?-----यूनियन कार्बाइड केस
Ø किस देश ने विश्व की सबसे तेज गति वाली कार वेनम जीटी तैयार की है जिसकी शीर्ष गति 435कि.मी./घंटा है?----दक्षिण कोरिया
Ø कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है?---ओपियम
Ø शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित है?----धारा 47
Ø मरणोपरांत प्रथम भारत रत्न किंन्हें दिया गया?----लाल बहादुर शास्त्री
Ø 35वें राष्ट्रीय खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?----केरल (प्रतीक ग्रेट हॉर्नबिल)
Ø किस राज्य ने पहली बार राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है?----महाराष्ट्र
Ø किसका संबंध उच्चतम न्यायालय की सलाहकार अधिकारिता से है?----राष्ट्रपति
Ø मैला-आँचल के लेखक कौन है? ---- फणीश्वरनाथ “रेणु”
Ø भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है?----सिक्किम
Ø कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर और पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है?----पुष्कर
Ø टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है?-----गोल्फ
Ø बोको हरम क्या है?-----नाइजीरिया का एक आंतकवादी संगठन
Ø विश्वविद्यालय एक्ट1915से बनारस हिंदू वि.वि. के संस्थापक कौन थे?----पं. मदन मोहन मालवीय
Ø किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?----सतलज(कैलाश, पंजाब पाकिस्तान से)
Ø सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसे पत्र लिखकर अपना पद त्याग सकता है,?---राष्ट्रपति
Ø संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पूंजी बिलों से संबंधित है?----अनुच्छेद 110
Ø पोलो खेल में प्रत्येक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?----4
Ø एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है?----चमकता सूरज
Ø फुटबॉल का साल्ट लेक स्टेडियमकहा है?----कोलकाता (भारत) में
Ø टाइगर वुड्स किस देश के गोल्फ खिलाड़ी है?----U.S.A.
Ø सवाई मानसिंह स्टेडियमकहाँ स्थित है?----जयपुर में
Ø ओलम्पिक म्यूजियम कहाँ स्थित है?----लोसाने (स्विट्जरलैंड)
Ø खेल संबंधी सामान्य ज्ञान----
Ø सडेन हेथशब्द किस खेल से संबद्ध है?-----कुश्ती से
Ø भारत में टेबल टेनिस एसोसिएशन कब बना?----1938 ई.
Ø गामिनी, संजीवनी, अमर, ब्राह्मणी-ये किस खेल के विविध रूप हैं?----कबड्डी के
Ø हॉकी में एक टीम कितने खिलाड़ी बदल सकती है?-----3 खिलाड़ी
Ø फ्लाइंग सिखके नाम से विख्यात भारतीय धावक का नाम क्या है?---मिल्खा सिंह
Ø कबड्डी खेल के एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?-----7
Ø भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?-----हॉकी
Ø सुशील कुमार किस खेल स्पर्धा से संबद्ध हैं?----कुश्ती से
Ø ओलम्पिक खेल कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते हैं?----प्रति 4 वर्ष में
Ø प्रथम डेविड डिक्सन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?----नताली डु तोइट को
Ø सॉसरकिस खेल का दूसरा नाम है?-----फुटबॉल का
Ø गोल्फ गेंद का वजन कितना होता है?----1.5 औंस
Ø नेटवेस्ट ट्राफीकिस खेल से संबंधित है?----क्रिकेट से
Ø वालीबॉल को एशियाई खेलों में किस वर्ष शामिल किया गया?-----1958 ई.
Ø मानवजीत सिंह किस खेल से संबद्ध है?----निशानेबाजी
Ø जिमनास्टिक में किस आधार पर अंक दिए जाते हैं?----परेशानी, नवीनता, शालीनता, और आश्वस्त गति के आधार पर
Ø फुटबॉल के गेंद की परिधि कितनी होती है?----27 से 28 इंच तक(68.5 सेमी.से71सेमी)
Ø हॉकी के खेल का परिमाप कितना होता है?-----100 गज × 60 गज
Ø चीन का राष्ट्रीय खेल क्या है?----टेबल टेनिस
Ø किस खेल को प्रारंभ करने के तरीके को गैम्बिट कहा जाता है?----शतरंज को
Ø चाइना कपकिस खेल से संबंधित है?--जिमनास्टिक
Ø भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन-थी?---मेरी लीला रो
Ø ग्राउंड स्ट्रोकशब्द किस खेल से संबंधित है?----टेबल टेनिस से
Ø बुल्स आईकिस खेल स्पर्धा से संबंद्ध है?-----निशानेबाजी से
Ø द वर्ल्ड विनीथ फिटबैडमिंटन के किस कोच की जीवन कथा है?----पी. गोपीचंद
Ø 1868 में मार्किवस ऑफ क्वींसबरी द्वारा किस खेल के नियमों का निर्धारण किया गया था?-----बॉक्सिंग का
Ø रोइंगशब्द किस खेल से संबद्ध है?----नौकायन से
Ø अमेरिका कप किस खेल से संबंधित है?----बास्केटबॉल से
Ø थॉमस कपकिस खेल से सम्बन्धित है?----बैडमिंटन
Ø राष्ट्रमंडल खेल का आदर्श वाक्य क्या है?-----ह्यूमनिटी, इक्वलीटि एवं डेस्टिनी
Ø किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने सर्वप्रथम ओलम्पिक पदक जीता?---लिएंडर पेस
Ø फर्नांडो अलोंसो किस खेल से संबंधित है?----फार्मूला-1 रेस
Ø बनाना किकशब्द किस खेल से संबद्ध है?---फुटबॉल से
Ø ए शॉट एट हिस्ट्रीके लेखक कौन हैं?----अभिनव बिन्द्रा
Ø चेज, फ्रीजो एवं पोन शब्द किस खेल से संबंधित है?----खो-खो से
Ø शीतकालीन ओलम्पिक खेल किस वर्ष प्रारंभ किए गए?---1924 ई. में
Ø किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का गौरव प्राप्त है?----सचिन तेंदुलकर
Ø किसी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिताब जीतने वाला भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट ने कौन-सा खिताब जीता? ----फ्रेंच ओपन बैडमिंटन
Ø भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब कौन-सा है?----मोहन बागान (1889 में स्थापित)
Ø प्रसिद्ध गोल्फ