Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS 6 TO 12 JANUARY


1.छत्तीसगढ़ के किस शहर में स्वामी विवेकानंद की याद में राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा?
Ans.रायपुर
Exp.वे जहां रहे थे वह स्थान रायबहादुर भूतनाथ डे चेरीटेबल ट्रस्ट के अधीन है, वहीं बनाया जाएगा|
2. 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में जनगणना शुरू होगी, यह जनगणना कौन सी नंबर की होगी?
Ans.16वीं
Exp.प्रदेश में इस का जिम्मा आई..एस. रजत कुमार को मिला है|
3.छत्तीसगढ़ के किस जिले को राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता दर्पण अवार्ड से सम्मानित किया गया?
Ans.बेमेतरा
Exp.12 जनवरी को भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग स्वच्छ भारत मिशन ने इस जिले का अवार्ड हेतु चयन किया है|
4.बीजापुर जिले में इंद्रावती टाइगर प्रोजेक्ट की स्थापना कब हुई थी?
 Ans.1978
Exp.आज 41 वर्ष बाद इसकी कंजर्वेशन प्लान को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,क्योंकि ये नहीं बना था |
5.अभी हाल ही में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति कौन नियुक्त हुए हैं?
Ans.इमिल लकड़ा
Exp.सरगुजा संभाग आयुक्त श्री लकड़ा,प्रोफेसर रोहिणी प्रसाद का स्थान लेंगे|
6.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान  मैं छत्तीसगढ़ के किस जिले को सिल्वर स्कॉच अवार्ड मिला है?
Ans.दंतेवाड़ा
Exp.दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित स्कॉच अवार्ड समारोह में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार विवेक देवराय द्वारा प्रदान किया गया|
7.छत्तीसगढ़ के किस बाँध को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जाएगी?
Ans.बांगो डैम (कोरबा, हसदो नदी पर)
8.नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में टॉप 5 में प्रदेश के कितने आकांक्षी जिले शामिल है?
Ans.3
Exp.ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण संकेतको में पहले नंबर पर नारायणपुर फिर राजनांदगांव और सुकमा जिले शामिल है|
9.केरल के बाद किस राज्य में प्लास्टिक की सड़कें बनाई जाएंगी?
Ans.छत्तीसगढ़
Exp.नक्सल प्रभावित 8 जिलों में 1240 कि.मी. लंबी सड़के कोल्ड मिक्स टेक्नोलॉजी, वेस्ट प्लास्टिक और सर्वाइल स्टेबलाइजेशन तकनीक का उपयोग करके बनाया जाएगा|
10.छ.ग.राज्य शासन ने किसे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नवीन दायित्व सौंपा है?
Ans.आई..एस. केसी देवसेनापति
11.देशभर के शीर्ष 15 संस्थानों में छत्तीसगढ़ से किसका चयन हुआ है?
Ans.सिपेट कोरबा
Exp.उच्च तकनीकी भूमिका के कारण इन्हें उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड देने की घोषणा की गई |
12.एरिया प्लान में देश के कितने शहरों का राजधानी रायपुर सहित चयन किया गया है?
Ans.25
13.केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न की शिकायत हेतु सार्वजनिक स्थलों पर किस नाम से बॉक्स लगाया जाएगा?
Ans.शी-बॉक्स (SHe-Box)
Exp.यह एक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन है, जिसका पूरा नाम सेक्सुअल हैरेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स है|
14.टाऊ की फसल छत्तीसगढ़ में कहां की जा रही है?
Ans.मैनपाट (सरगुजा संभाग)
Exp.यह फसल ब्लड प्रेशर कम करने के साथ ही साथ, यह वसा को भी नहीं बढ़ने देती बल्कि इसमें मौजूद आयरन और प्रोटीन सेहत के लिए काफी बेहतर है|
15.छत्तीसगढ़ में मक्का उत्पादन में कौन-सा जिला अग्रणी है?
Ans.कोंडागांव
16.छत्तीसगढ़ की किस शहर में देश की पहली इंडियन बास्केटबॉल लीग आयोजित हुई?
Ans.राजनांदगांव
17.छत्तीसगढ़ का ऐसा कौन-सा ग्राम पंचायत है, जहां आजादी के बाद से अब तक पंचायत चुनाव नहीं हुआ है?
Ans.ग्राम पंचायत रन
Exp.कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक में स्थित इस ग्राम में सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने जाते रहे हैं|
18.गूगल चाइल्ड प्रॉडिजी अवार्ड हेतु छत्तीसगढ़ से किस को सम्मानित किया गया?
Ans.गूगल बॉविराट
Exp.विलक्षण प्रतिभावान बच्चों को यह पुरस्कार पुडुचेरी के राज्यपाल डॉ. किरण बेदी और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के द्वारा प्रदान किया गया|
19.देश की शीर्ष प्रतिभाशाली महिला राजनेता कौन चुनी गई है?
Ans.सरोज पांडे (राज्यसभा सांसद --भाजपा)
Exp.विस्पर इन द कारीडोर नाम की वेबसाइट के सर्वे में इन्हें चुना गया है|
20.एलईडी वितरण में छत्तीसगढ़ का देश में कौन-सा स्थान है?
Ans.11 वां
21.रामचंद्र देशमुख बहुमत सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
Ans.संयुक्त रूप से रंगकर्मी दंपत्ति पूनम और दीपक तिवारी विराट को
Exp.रंगकर्म और लोकनाट्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला इस सम्मान का यह 18 आयोजन था|
22.प्रतिवर्ष किस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है?
Ans.10 जनवरी
Exp.पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 2006 से इसे मनाने की घोषणा की थी| हिंदी सम्मेलन का आयोजन 10 जनवरी 1976 को नागपुर में आयोजित किया गया| भारत में वर्ष 2020 का चंद्रग्रहण भी इसी दिन दिखाई दी|
23.हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू के निर्देशक कौन हैं? Ans.राहुल ढोलकिया
Exp.मिताली राष्ट्रीय T20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज रही हैं| उनके नाम महिला क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक 214 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है| उनका रोल तापसी पन्नू निभा रही है|
24.भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र कहां स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?
Ans.भागलपुर (बिहार)
25.भारत के किस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
Ans.बांग्लादेश 
26.2020 में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम मिलन की मेजबानी कौन-सा भारतीय शहर करेगा?
Ans.विशाखापट्टनम
27.गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विमोचित कर्मयोद्धा ग्रंथ किस व्यक्ति पर आधारित है?
Ans.नरेंद्र मोदी
28.नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA)देश में कब से लागू किया गया?
Ans.10 जनवरी
Exp.इस कानून के अनुसार भारत में 31 दिसंबर 2014 तक आए हिंदू, जैन, पारसी, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता हासिल कर सकेंगे|
29.ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार किसने जीता है?
Ans.जसविंदर बिला
Exp.भारतीय मूल की लेखिका को यह सम्मान उन्हें उनके पहले उपन्यास आशा एंड स्प्रिट बर्ड के लिए दिया गया है|
30.पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया था?
Ans.2003 में
Exp.इसका मुख्य उद्देश्य उप्रवासी भारतीयों को मान्यता देना है, जिन्होंने भारत के विकास में योगदान दिया है|

SCIENCE QUESTION AND ANSWER


1.इंटरव्यू के समय किस हार्मोन के स्तर के कारण हृदय स्पंदन की गति बढ़ जाती है?
Ans.एड्रीनलिन
Exp.इसे लड़ो या उड़ो हार्मोन भी कहा जाता है| बेलिस और स्टारलिंग ने हार्मोन शब्द का नामकरण किया था|
2.कौन-सा हार्मोन किडनी में यूरिन की मात्रा को कंट्रोल करता है?
Ans. ADH
3.गाय,भैंस के थन में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है? Ans.ऑक्सीटॉसिन
Exp.इसका उपयोग सब्जियों को बढ़ाने में भी किया जाता है| मानव में यह पिट्यूटरी ग्रंथि में स्रावित होता है| मनुष्य के व्यवहार पर इसके प्रभाव पड़ने के कारण इसे प्यारा, आनंद या लव हार्मोन भी कहा जाता है|
4.मानव में बच्चा पैदा होते समय मादा जननांग में किस विशेष हार्मोन का स्त्राव होता है?
Ans.रिलैक्सिंग
5.अश्रु (आंसू) का स्त्रवण किस ग्रंथि से होता है?
Ans.लेक्रिमल
6.कौन-सी ग्रंथि वृद्धावस्था में प्रायः लुप्त हो जाती है?
Ans.थाइमस
7.मानव शरीर की वह कौन सी ग्रंथि है जो एक साथ अंतः स्त्रावी और बहि स्त्रावी दोनों तरह की कार्य करती है?
Ans.अन्ग्नाशय
8.जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होती है?
Ans.एड्रिनल
9.वह कौन सी विटामिन है जिसमें कोबाल्ट पाया जाता है?
Ans.विटामिन B12
Exp.विटामिन K की कमी से रक्त का थक्का नहीं बन पाता है|
10.आधुनिक मानव क्रोमैग्नन का उदय किस युग में हुआ?
Ans.प्लास्टोसीन युग
11.पशु चारा किसकी उपस्थिति से विषाक्त हो जाता है?
Ans.आर्सेनिक
12.किस शैवाल की उपस्थिति के कारण लाल सागर का रंग लाल है?
Ans.ट्राईकोडेस्मियम
13.कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयुक्त किया जाता है---
Ans.सिल्वर आयोडाइड
14.वर्णांधता के रोगी को कौन से रंग पहचानने की क्षमता नहीं होती है?
Ans.लाल और हरा
15.पादप और जंतु के बीच की कड़ी किसे माना जाता है?
Ans.यूग्लीना
16.किस प्रोटीन को एक प्रकार का वायरस कहा जाता है?
Ans.न्युक्लियो प्रोटीन
17.सभी रेडियो एक्टिव तत्व अंततः किस तत्व में परिवर्तित हो जाते हैं?
Ans.सीसा
18.इलेक्ट्रान का प्रतिकण क्या है?
Ans.पॉज़िट्रान
19.गुरुत्वाकर्षण बल g का मान सर्वाधिक कहां पर होता है?
Ans.पृथ्वी के ध्रुव पर
20.लीची किस प्रकार का फल है?
Ans.हेस्परिडियम
21.ओजोन स्तर प्राकृतिक रूप से किस से विनियमित होता है?
Ans.नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
22.नाक-नी सिंड्रोम का कारण क्या है?
Ans.फ्लोराइड
23.यदि किसी बल्ब में उच्चतर अवरोध पाया जाता है तो वह देगा----
Ans.मंद प्रकाश
24.यदि कोई दीर्घकालीन उपवास करता है तो उसे कौन सी बीमारी हो सकती है?
Ans.क्वारकोर
Exp.इसका प्रभाव किडनी पर पड़ता है|
25.कौन सा तत्व शरीर में अम्लता और क्षारकता को सुरक्षित रखता है?
Ans.फास्फोरस
26.ट्यूबलाइट अथवा टेलीविजन के सामने पेंसिल को तेजी से घुमाने पर कई प्रतिबिंब का बनना क्या कहलाता है?
Ans.स्ट्रॉबोस्कोपी प्रभाव
27.भारत में किस प्रकार का एड्स प्रभावी है?
Ans.HIV-1C
28.सीटेन संख्या गुणता प्राचाकिस में प्रयुक्त होता है?
Ans.डीजल में
29.मानव के लिए सर्वाधिक अनुकूलित तापमान तथा आद्रता कितना होता है?
Ans.25 सेंटीग्रेड तापमान और 60% आद्रता
30.अंडा देने वाले स्तनधारी है---
Ans.एकेनिडा और डकविल
31.कैथ लैब किससे संबंधित है----
Ans.कार्डियोलॉजी विभाग
32.कंचन किस फल का किस्म है?
Ans.आंवला
33.नीलगाय का संबंध किस कुल से है?
Ans.हिरन
34.डेंटिस्ट अमलगम में होता है----
Ans.तांबा और पारा
35.किसे बायो चिप भी कहा जाता है?
Ans.DNA
36.आर्सेनिक-74 किसके इलाज में प्रयुक्त होता है?
Ans.ट्यूमर
37.कार्बनिक पदार्थों में क्या प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
Ans.सैल्यूलोज
38.पृथ्वी के निकट आते हुए तारे किस रंग के दिखाई देते हैं?
Ans.नीला
39.जुकाम के लिए कौन सा वायरस उत्तरदाई है?
Ans.रिनो वाइरस
40.सबसे बड़ा कशेरुक है----
Ans.स्क्विड