Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS


1.यदि तरल में अशुद्धियां अत्यधिक घुलनशील होती है तो पृष्ठ तनाव.......
A.बढ़ जाता है
B.घट जाता है
C.प्रभावित रहता है
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-और यदि अशुद्धिया कम घुलनशील होती है तो पृष्ठ तनाव घट जाता है,इसी प्रकार तापमान बढ़ने पर भी तरल का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है| पृष्ठ तनाव किसी तरल का वह गुण होता है जिससे अपने मुक्त सतह क्षेत्र को कम से कम करने का प्रयास करता है|
2.निम्न में से कौन बरनौली के प्रमेय के आधार पर कार्य करता है-
A.वेंचुरी ट्यूब
B.एस्पिरेटर पंप
C.उपरोक्त दोनों
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-बरनौली के प्रमेय के अनुसार द्रव्य के वेग में वृद्धि के साथ इसका प्रसार बढ़ता या घटता है |
3.तूफान या चक्रवात के दौरान झोपड़ियों की छतों या टिनिड छतों को उड़ा दिया जाता है,क्योंकि
A.हवा छत के ऊपर उच्च गति से चलती है,जिससे हवा का दबाव घट जाता है
B.छत के ऊपर और नीचे हवा के दबाव के अंतर के कारण,छत पर भारोत्तोलन बल कार्य करने लगता है
C.उपरोक्त दोनों
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-यदि भारोत्तोल बल,छत के भार को संतुलित करने के लिए पर्याप्त है,तो टी उड़ने लग जाता है|
4.अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है-
A.वाहनों के हैडलाइट्स में
B.दंत चिकित्सक द्वारा दांतो को देखने में
C.सूर्य प्रकाश को केंद्रित कर गर्मी निर्माण में
D.उपरोक्त सभी
Exp-इसके अलावा टॉर्च में,सर्च इंजन,शेविंग दर्पण के रूप में भी प्रयुक्त होता है|
5.निम्न में से कौन प्रकाश के परावर्तन का उदाहरण है?
A.कांच के स्लैब में अक्षर का मोटा दिखाई देना
B.कांच के गिलास में आंशिक डूबी पेंसिल का बड़ा दिखाई देना
C.एक टैंक के तल या पानीयुक्त तालाब का बड़ा दिखाई देना
D.उपरोक्त सभी
Exp-जब किनारों से देखा जाता है,तब यह अपने सामान्य आकार से बड़ा दिखाई देता है| यह हवा और पानी के इंटरफ़ेस पर विस्थापित होने से बनता है|
6.तारों की टिमटिमाने का निम्न में से क्या कारण है?
A.आसमान प्रिज्म की भांति कार्य करता है
B.प्रकाश के परावर्तन के कारण
C.वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-तारों का प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर लगातार अपवर्जन से गुजरता है और सामान्य से झुकता जाता है,इसलिए तारों का चमकना नेत्र में प्रवेश होने से प्रज्वलित या धुंधले दिखाई देते हैं| यही टिमटिमाने का कारण है|
7.वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच कितने मिनट का अंतर होता है?
A.2 मिनट
B.2 ½
C.3 मिनट
D.1 मिनट
Exp-वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण ही सूर्य हमें 2 मिनट पहले ही दिखाई दे जाता है और वास्तविक सूर्यास्त के 2 मिनट बाद तक दिखाई देता है|
8.आकाश का रंग नीला दिखाई देने का निम्न में से कौन-सा कारण उपयुक्त है
A.वायुमंडलीय अपवर्तन
B.प्रकाश का परावर्तन
C.प्रकाश का प्रकीर्णन
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जब सूर्यप्रकाश वायुमंडल से गुजरता है,तो हवा की महीन कण नीले रंग को लाल रंग (तरंग दैर्ध्य) से अधिक मजबूती से प्रकीर्ण करता है|लाल प्रकाश का तरंग दैर्ध्य नीले प्रकाश से 1.8 गुना अधिक होता है |
9.अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले यात्रियों को आकाश अंधकार में प्रतीत होता यदि-
A.पृथ्वी का वायुमंडल न होता
B.चंद्रमा की अनुपस्थिति
C.घने बादलों के कारण
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-वायुमंडल नहीं होता तो प्रकरण संभव नहीं होता जिससे आकाश में अंधेरा होता|
10.मरीचिका बनने का निम्न में से कौन-सा कारण है?
A.अपवर्तन
B.परावर्तन
C.पूर्ण आंतरिक परावर्तन
D.विवर्तन
Exp-गर्म वायु की सघनता और अपवर्तक सूचक दोनों ठंडी वायु की अपेक्षा लघु होता है,जो इसका कारण बनता है|
11.खपरैल वाले छतों के छिद्र में से सूर्य प्रकाश की महीनबीम का धूल एवं धुएं से भरे कमरे में पड़ना उदाहरण है-
A.टिंडल प्रभाव
B.ग्रीन हाउस प्रभाव
C.रमन प्रभाव
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-पृथ्वी का वायुमंडल धुएं,जल की नन्ही बूंदों,धूल कणों और वायु के अणुओ की महीन कणों का एक विषम मिश्रण है| जब प्रकाश की एक बीम महीन कणों से टकराती है तो बीम का एक प दिखाई देता है,यही टिंडल प्रभाव है|
12.विद्युत क्षेत्र की रेखाएं सदैव किस आवेश के साथ आरंभ होती है?
A.ऋणात्मक आवेश
B.धनात्मक आवेश
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-और ऋण आत्मक आवेश पर समाप्त होती हैं और कभी भी यह रेखाएं मध्य स्थान से आरंभ या समाप्त नहीं होती है,यह एक कल्पित लाइन है|यह भी याद रखें कि दो रेखाएं कभी भी प्रतिच्छेदित नहीं हो सकती है|
13.निम्न में से कौन-सा आवेश सदैव उच्च विभव से निम्न विभव की ओर जाने की प्रवृत्ति रखता है?
A.धनात्मक आवेश
B.ऋणात्मक आवेश
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
14.इंसुलेटर पूरी तरह से विद्युत का कुचालक नहीं होता क्योंकि
A.इनके आयतन में मुक्त प्रोटॉन नहीं है
B.इनके आयतन में मुक्त न्यूट्रानहीं है
C.इनके आयतन में मुक्त इलेक्ट्रान नहीं है
D.इनमे से कोई नहीं
Exp-जबकि चालक में विद्युत संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनों की स्वतंत्र संख्या पाई जाती है|
15.सिलिकॉन, जर्मेनियम में निम्न में से किस प्रकार का गुण पाया जाता है
A.चालकता
B.अतिचालकता
C.अर्धचालकता
D.इन्सुलेटर
Exp-इनमें सामान्य ताप पर तो नहीं,लेकिन उच्च तापमान पर मुक्त इलेक्ट्रान पाए जाते हैं,जिससे यह चालक की तरह व्यवहार करते हैं|इसलिए ये अर्धचालक है|
16.वह विदयुतप्रवाह जिसकी परिमाण और दिशा समय के साथ नहीं बदलती है कहलाती है-
A.प्रत्यावर्ती धारा
B.प्रत्यक्ष धारा
C.इनवर्टर
D.कंडेनसर
Exp-जिनका परिमाण और दिशा परिवर्तनशील होता है उसे प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं| 17.इनवर्टर एक डिवाइस है,जो-
A.डीसी को डीसी में बदलता है
B.एसी को डीसी में बदलता है
C.सी को एसी में बदलता है
D.डीसी को एसी में बदलता है
18.ठोस चालक में विद्युत का प्रवाह इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के कारण होता है,तो द्रवों में इसका कारण है-
A.इलेक्ट्रान का प्रवाह
B.आयन का प्रवाह
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जबकि अर्धचालक में इलेक्ट्रॉनों और छिद्रों के कारण प्रवाहित होता है|
19.तापमान में वृद्धि से धातुओं की प्रतिरोधकता .....
A.घट जाती है
B.बढ़ जाती है
C.प्रभावित रहता है
D.इनमें से कोई नहीं
20.समानांतर समायोजन में विभवांतर प्रत्येक प्रतिरोध पर रहता है
A.समान
B.विपरीत
C.समान
D.उपरोक्त सभी
21.विद्युत सेल एक ऐसा उपकरण है जो-
A.विद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में रूपांतरित करता है
B.सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है
C.सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित करता है
D.रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है
Exp-इसका कार्य विद्युत आवेश के रासायनिक प्रभाव पर निर्भर करता है| वोल्टेइक,डेनियल और लेलांसी सेल प्राइमरी सेल के उदाहरण है|
22.EMF बल(Eletromotive force) है-
A.बल
B.परिपथ
C.कार्य
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-एक सेल द्वारा धनात्मक आवेश को इसके अपने टर्मिनल से अन्य तक ले जाने का कार्य इसका e.m.f. बल कहलाता है|
23.जूल के ऊष्मा नियम के अनुसार धारा निम्न में से कौन सी एक प्रभाव उत्पन्न नहीं कर सकती है
A.उष्मीय प्रभाव
B.चुंबकीय प्रभाव
C.रासायनिक प्रभाव
D.विद्युत प्रभाव
24.निम्न में से कौन विद्युत धारा के उष्मीय  प्रभाव के आधार पर कार्य करते हैं A.विद्युत बल्ब
B.विद्युत केतली
C.हीटर
D.उपरोक्त सभी
25.फ्यूज तार अक्सर बनाए जाते हैं
A.टिन और जिंक  
B.तांबा और जिंक
C.लेड और जिंक
D.टिन और लेड
Exp-विद्युत् के अचानक परिवर्तन से घरेलू उपकरणों को बचाने के लिए  टिन और लेड (63% और 37% )से बनाए जाते हैं|
26.एक प्राकृतिक चुंबक लोहे का अयस्क होता है,जिसका सूत्र है-
A.Fe2O3
B.Fe3O4
C.FeO
D.इनमे से कोई नहीं
Exp-इसे मैग्नेटाइट या लैंड स्टोन कहा जाता है
27.निम्न में से किसे एक बार चुंबकीय हो जाने के बाद आसानी से चुंबकीय नहीं किया जा सकता है?
A.निकि
B.नरम लोहा
C.स्टील
D.कोबाल्ट
Exp-स्टील आसानी से चुंबकीय नहीं होता है,और हो जाने पर आसानी से चुंबकीय नहीं होता जबकि नरम लोहा आसानी से चुंबकीय और अचुंबकीय हो जाता है|
28.यदि एक चुंबक को अपनी लंबाई के अनुरूप दो बराबर भागों में काटा जाता है तो-
A.चुंबक अपना चुंबकीय गुण खो देता है
B.इसके N और S ध्रुव अलग अलग हो जाते हैं
C.N और S जोड़े में ही बने रहते हैं
D.इनमें से कोई नहीं
29.एक गैल्वेनोमीटर को एक वोल्ट मीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
A.श्रृंखला में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
B.समांतर में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
C.श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
D.समांतर में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
Exp-वोल्ट मीटर में विभवांतर का मापन किया जाता है, एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है, यह सदैव समानांतर में जुड़ा होता है|
30.एक गैल्वेनोमीटर को एक अमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
A.श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
B.समानांतर में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
C.श्रृंखला में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
D.समानांतर में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
Exp-मीटर से विद्युत प्रवाह को मापा जाता है,एक आदर्श एमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है, यह हमेशा श्रृंखला में जुड़ा होता है|
आज का प्रश्न --- EMI का नियम किसने दिया था?

31.शंट के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है-
A.यह छोटा प्रतिरोधक है
B.इसे श्रृंखला में जोड़ा जाता है
C.यह विद्युत धारा की मात्रा को कम करता है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-इसे समांतर में जोड़ा जाता है|
32.क्यूरी तापमान पर पैरामैग्नेटिक पदार्थ होते हैं-
A.डायमैग्नेटिक
B.फेरोमैग्नेटिक
C.पेरामैग्नेटिक
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-लोहे और निकिल के लिए क्यूरी तापमान क्रमशः 770 और 358 डिग्री सेल्सियस है|


 NOTE.....
सही उत्तर वाले आप्शन में लाल . बिंदु लगा है 
































OBJECTIVE QUESTIONS OF CHILD DEVELOPMENT& PEDAGOGY


1.प्रतिशत का अध्यापन कब से आरंभ करना चाहिए?
A.भिन्नों की तुलना से
B.भिन्नों के अनुपात से
C.उपर्युक्त दोनों से
D.इनमें से कोई नहीं
2.पाठ योजना में प्रस्तावना का महत्व है-
A.पाठ का विकास करने में
B.पाठ्य वस्तु विश्लेषण में
C.पूर्व ज्ञान की जांच में
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. प्रकृति के रहस्यों को जाना जा सकता है-
A.प्रयोगशाला में
B.कक्षा में देखकर
C.पर्यावरण के संपर्क में जाकर
D.पर्यटन द्वारा
4.बीज गणित शिक्षण का उच्च प्राथमिक स्तर पर उद्देश्य है-
A.अंक गणित के सिद्धांतों की पुष्टि करना
B.अमूर्त को समझना तथा प्रयोग करना
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमे में से कोई नहीं
5.गणित की शाखा जिसके द्वारा परिणामों की सत्यता को आसानी से परखा जा सकता है-
A.बीजगणित द्वारा
B.अंकगणित द्वारा
C.रेखा गणित द्वारा
D.इनमें से कोई नहीं
6.गणित के तथ्यों को अति संक्षिप्त तथा निश्चित रूप से व्यक्त किया जाता है-
A.रेखा गणित द्वारा
B.सांख्यिकी द्वारा
C.बीज गणित द्वारा
D.अंकगणित द्वारा
7.बीज गणित शिक्षण की विधि जिसमें कुछ ज्ञात तथा कुछ अज्ञात राशियां होती है-
A.समीकरण विधि
B.सूत्र विधि
C.प्रायोजना विधि
D.संश्लेषण विधि
8.बीज गणित शिक्षण की वह विधि जिसमें दी गई राशियों में संबंध पाया जाता है-
A.समीकरण विधि
B.सूत्र विधि
C.विश्लेषण विधि
D.संश्लेषण विधि
9.बीजगणित शिक्षण की रेखा चित्र विधि से ज्ञान प्राप्त होता है-
A.सूक्ष्म रुप से
B.स्थूल रूप से
C.तार्किक रूप से
D.उपर्युक्त सभी में
10.भूमिति कहा जाता है-
A.रेखा गणित को
B.सांख्यिकी को
C.बीजगणित को
D.अंकगणित को
11.एक्टिनोमाइकोसिस किस प्रकार का संक्रमण है?
A.प्रोटोजोअन
B.बैक्टीरियल
C.फंगल
D.वायरल
12.राइजोफोरा निम्न में से किसका उदाहरण है?
A.श्वसन मूल
B.अवस्तंभ जड़
C.अधिपादप जड़
D.आरोही जड़
13.निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है-
A.सर रोनाल्ड रास ने मलेरिया का कारण खोजा था
B.15 वीं सदी में वास्कोडिगामा ने भारत का समुद्री मार्ग खोजा था
C.एडवर्ड जेनर ने टीका खोजा था
D.हेनरी कैवंडीश ने ऑक्सीजन की खोज की थी
14.कैंसर से लड़ने के लिए कौन सा जानवर उपयोगी है?
A.सांप
B.बंदर
C.तारा मछली
D.मछली
15.एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है,क्योंकि-
A.वह चंद्रमा पर भारहीन होता है
B.चंद्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
C.चंद्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यंत कम है
D.चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है
16.यदि किसी पिंड की गति दुगुनी कर दी जाए तो पिंड की परिणामी ऊर्जा एवं प्रारंभिक गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा-
A.3:1
B.4:1
C.2:1
D.7:3
17.अगर प्रकाश का आपतन 90 अंश है और अपवर्तन के बाद कोण 30 अंश है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है-
A.1.5
B.0.5
C.2.0
D.1.25 
18.ध्वनि का वेग निर्भर करता है-
A.तीव्रता पर
B.प्रत्यास्थता और घनत्व पर
C.तरंगदैर्ध्य पर
D.इनमें से कोई नहीं
19.जब सूर्य का प्रकाश किसी प्रिज्म में से होकर गुजरता है,तो निम्नलिखित में से किस रंग का प्रकाश सबसे अधिक विचलित होता है-
A.नीला
B.लाल
C.नारंगी
D.हरा
20.सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है-
A.10 सेंटीमीटर
B.15 सेंटीमीटर
C.45 सेंटीमीटर
D.25 सेंटीमीटर
21.यदि थर्मस में दो ग्लास के बीच की दीवार खाली है, तो निर्वात उष्मीय संचरण को किस विधि द्वारा रोकता है?
A.संवहन
B.विकिरण
C.संचालन-संवहन
D.इनमें से कोई नहीं
22.किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A.परमाणु क्रमांक
B.परमाणु भार
C.अणु भार
D.तुल्यांकी भार
23.अम्ल वर्षा किसके पर्यावरण प्रदूषण से बनती है?
A.कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
B.कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन
C.ओज़ोन और कार्बन डाई ऑक्साइड
D.नाइट्रस ऑक्साइड और  सल्फर डाइऑक्साइड
24.निम्नलिखित में से सबसे छोटा कण है-
A.परमाणु
B.अणु
C.प्रोटॉन
D.न्यूट्रॉन
25.फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है
A.+3
B.+2
C.-2
D.-3
26.पर्यटन विधि में उपयोग लाए जा सकते हैं-
A.चिड़ियाघर
B.विज्ञान संग्रहालय
C.विज्ञान प्रदर्शनी
D.उपर्युक्त सभी
27.बालक को उसके वातावरण पर आधारित ज्ञान देने वाली विधि है-
A.अवलोकन विधि
B.प्रयोगशाला विधि
C.अन्वेषण विधि
D.इनमें से कोई नहीं
28.अन्वेषण/खोज विधि के सिद्धांत है-
A.करके सीखना
B.मनोवैज्ञानिक
C.क्रियाशीलता
D.इनमें से कोई नहीं
29.सामान्य विज्ञान में शिक्षण विधि का चयन निर्भर है-
A.अध्यापक की योग्यता पर
B.विद्यालय के स्तर पर
C.विषय वस्तु पर
D.उपर्युक्त सभी पर
30.जिस शिक्षण विधि में छात्र सक्रिय रूप से भाग लेता है-
A.कहानी विधि
B.वार्तालाप विधि
C.प्रश्नोत्तर विधि
D.नाटकीय विधि