Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

PRINCIPLES/THEORIES OF EDUCATION OR CHILD PSYCHOLOGY/शिक्षा/बाल मनोविज्ञान के सिद्धांत


विलियम जेम्स-----मनोविज्ञान के जनक, आधुनिक मनोविज्ञान के जनक, प्रकार्यवाद संप्रदाय के जनक, आत्म संप्रत्यय की अवधारणा
थार्नडाइक---- शिक्षा मनोविज्ञान के जनक, प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत, प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत, संयोजनवाद का सिद्धांत, उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत, S-R थ्योरी के जन्मदाता, अधिगम का बन्ध सिद्धांत,संबंधवाद का सिद्धांत(1913), प्रशिक्षण अंतरण का सर्वसम अवयव का सिद्धांत, बहु खंड बुद्धि का सिद्धांत
बिने एवं साइमन----- बिने-साइमन बुद्धि परिक्षण के प्रतिपादक, एक खंड बुद्धि परीक्षण के प्रतिपादक, बुद्धि परीक्षणों के जन्मदाता
स्पीयरमेन---- दो खंड बुद्धि का सिद्धांत,तीन खंड बुद्धि का सिद्धांत,सामान्य व विशिष्ट तत्वों के सिद्धांत के प्रतिपादक, बुद्धि के द्वय शक्ति का सिद्धांत
गिल्फोर्ड ----त्रि-आयाम बुद्धि का सिद्धांत, बुद्धि संरचना का सिद्धांत
थर्स्टन----समूह खंड बुद्धि का सिद्धांत, युग्म तुलनात्मक निर्णय विधि के प्रतिपादक, क्रमबद्ध अंतराल विधि के प्रतिपादक,
थर्स्टन व चेव---- सम दृष्टि अंतर विधि के प्रतिपादक,
थामसन----न्यादर्श या प्रतिदर्श(वर्ग घटक) बुद्धि का सिद्धांत,
बर्ट एवं बर्नन---- पदानुक्रमिक(क्रमिक महत्व)बुद्धि का सिद्धांत
आर.बी. केटल---- तरल ठोस बुद्धि का सिद्धांत, प्रतिकारक(विशेषक)सिद्धांत के प्रतिपादक,
हैब----बुद्धि “क” सिद्धांत और बुद्धि “ख”सिद्धांत
स्टर्न एवं जानसन---- बुद्धि इकाई का सिद्धांत
विलियम स्टर्न----  बुद्धि लब्धि ज्ञात करने के सूत्र के प्रतिपादक
विलियम वुंट---- संरचनावाद संप्रदाय के जनक,(1879) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के जनक  
जीन पियाजे---- विकासात्मक मनोविज्ञान के प्रतिपादक, संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत,
विलियम मैक्डूगल---- मूल प्रवृत्तियों के सिद्धांत के जन्मदाता, हार्मिक का सिद्धांत पोंपोलोजी-----मनोविज्ञान को मन मस्तिष्क का विज्ञान
स्किनर---- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत(1938), सक्रिय अनुबंधन का सिद्धांत
इवान पेट्रोविच पावलव---- अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत(1904), संबंध प्रत्यावर्तन का सिद्धांत, शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत, हां पक्का सिद्धांत प्रतिस्थापक का सिद्धांत
सी.एल. हल---- प्रबलन(पुनर्बलन) का सिद्धांत(1915), व्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत, सबलीकरण का सिद्धांत, सम पोषक का सिद्धांत, चालक अंतर नोद(प्रणोद) का सिद्धांत
कोहलर---- अधिगम का सूक्ष्म सिद्धांत
कोहलर वर्दीमर कोफ्का----सूझ या अंतर्दृष्टि का सिद्धांत(1912), गेस्टाल्टवाद संप्रदाय के जनक(1912)
लेविन---- क्षेत्रीय सिद्धांत, तल रूप का सिद्धांत, समूह गतिशीलता संप्रत्यय के प्रतिपादक
गुथरी---- सामीप्य संबंधवाद का सिद्धांत
टालमैन---- साइन(चिन्ह) का सिद्धांत,संभावना सिद्धांत के प्रतिपादक,
डेविड आसुबेल----अग्रिम संगठन प्रतिमान के प्रतिपादक
व्हार्फ़----भाषाई सापेक्षता प्राक्कल्पना के प्रतिपादक
जोहन बी.वाटसन---- मनोविज्ञान के व्यवहारवादी संप्रदाय के जनक(1912)
क्लार्क---- अधिगम या व्यवहार सिद्धांत के प्रतिपादक
अल्बर्ट बंडूरा---- सामाजिक अधिगम सिद्धांत के प्रतिपादक(1986)
स्टैनले हाल---- पुनरावृत्ति का सिद्धांत
गेने---- अधिगम सोपानकी के प्रतिपादक
एरिक्सन-----विकास के सामाजिक प्रवर्तक
जान ड्यूवी---- प्रोजेक्ट प्रणाली से करके सीखने का सिद्धांत
एविग हास----अधिगम मनोविज्ञान का जनक
जेरोम ब्रूनर---- अधिगम अवस्थाओं के प्रतिपादक,संरचनात्मक अधिगम का सिद्धांत सी.एच.जड---- सामान्यीकरण का सिद्धांत
वाल्फ़ -----शक्ति मनोविज्ञान का जनक
बगले---- अधिगम अंतरण का मूल्यों के अभिज्ञान का सिद्धांत
चोमस्की----- भाषा विकास का सिद्धांत
मैस्लो-----मांग पूर्ति(आवश्यकता पदानुक्रम) का सिद्धांत,स्व- यथार्थीकरण अभिप्रेरणा का सिद्धांत
डेविड सी.मेक्लिएन्ड-----उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धांत
बोल्स व काफमैन-----प्रोत्साहन का सिद्धांत
आलपोर्ट---- शील गुण (विशेषक) सिद्धांत के प्रतिपादक
हेनरी मुरे---- व्यक्तित्व मापन का मांग का सिद्धांत
मोर्गन व मुरे-----  कथानक बोध परीक्षण विधि के प्रतिपादक
सिगमंड फ्रायड ------मनोविश्लेषणवाद (1900),स्वप्न विश्लेषण विधि के प्रतिपादक
प्रोजेक्ट विधि के प्रतिपादक---विलियम हेनरी क्लीपेट्रीक
मापनी भेदक विधि के प्रतिपादक---एडवर्ड्स व क्लीपेट्रीक
डेक्रोली विधि के प्रतिपादक---ओविड डेक्रोली
विनेटिका (इकाई) विधि के प्रतिपादक---कार्लटन वाशबर्न
ह्यूरिस्टिक विधि के प्रतिपादक---- च.ई. आर्मस्ट्रांग
समाजमिति विधि के प्रतिपादक--- जे.ल. मोरेनो
योग निर्धारण विधि के प्रतिपादक----लिकर्ट
स्केलोग्राम विधि के प्रतिपादक----गटमैन
विभेद शाब्दिक विधि के प्रतिपादक--- गु
स्वतंत्र शब्द साहचर्य परीक्षण के प्रतिपादक---फ्रांसिस गाल्टन
प्राथमिक वर्गीकरण परीक्षण के प्रतिपादक ---जे मनरो
बाल अपराध विज्ञान का जनक---- सीजर लोम्ब्रसो
वंश सूत्र के नियम के प्रतिपादक ---मैंडल
ब्रेल लिपि के प्रतिपादक---- लुब्रेल
साहचर्य सिद्धांत के प्रतिपादक----एलेग्जेंडर बै
“सीखने के लिए सीखना सिद्धांत के प्रतिपादक--- हर्लो
शरीर रचना का सिद्धांत---- शेल्डन
व्यक्तित्व मापन के जीव सिद्धांत के प्रतिपादक---- गोल्डस्टीन
साइकोलॉजि शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया----- रुडोल्फ गालकाय  द्वारा (1590 में)
साइकोलॉजि(Psychology) की प्रथम पुस्तक साइकोलॉजीया(Psychologia) लिखी----- रूडोल्फ गालकाय ने
साइकोलॉजि शब्द की उत्पत्ति हुई--- Psyche+Logos (यूनानी भाषा)
विश्व की प्रथम साइकोलॉजि लेब--- 1879 में विलियम वुंट द्वारा स्थापित (जर्मनी)
विश्व का प्रथम बुद्धि परीक्षण 1905 में बिने और साइमन द्वारा
भारत की प्रथम बुद्धि परीक्षण 1922 में सी. एच.राईस द्वारा
आधुनिक मनोविज्ञान के जनक-----विलियम जेम्स
आधुनिक मनोविज्ञान के प्रथम मनोवैज्ञानिक--- डेकार्टे
किंडरगार्टन विधि के प्रतिपादक एवं खेल प्रणाली के जन्मदाता ---फ्रोबेल  
डाल्टन विधि के प्रतिपादक ----मिस हेलेन पार्क हर्स्ट
मान्टेसरी विधि के प्रतिपादक--- मैडम मारिया मांटेसरी
संज्ञानात्मक आंदोलन के जनक----- अल्बर्ट बंडूरा
प्रासंगिक अंतर्बोध परिक्षण विधि के प्रतिपादक---मोर्गन व मुरे
बाल अंतर्बोध परीक्षण विधि  के प्रतिपादक---लियोपोल्ड बैलक
रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण विधि  के प्रतिपादक---हर्मन रोर्शा
वाक्य पूर्ति परिक्षण विधि  के प्रतिपादक---पाईन व टेडलर
व्यवहार परिक्षण विधि के प्रतिपादक---में एवं हार्टशार्न
मनोवैज्ञानिक के विभिन्न सिद्धांत या संप्रदाय और उनके जनक--- गेस्टाल्टवाद 
व्यक्तित्व मापन की प्रमुख प्रक्षेपी विधियाँ---
प्रासंगिक अंतर्बोध परिक्षण
बाल अंतर्बोध परीक्षण
स्याही धब्बा परिक्षण
वाक्य पूर्ति परिक्षण
व्यक्तित्व मापन की प्रमुख अप्रक्षेपी विधियाँ---
विधियाँ
अनुसूची
प्रश्नावली
साक्षात्कार
आत्मकथा विधि
व्यक्ति इतिहास विधि
निरिक्षण
समाजमिति
शारीरिक परिक्षण
स्वप्न विश्लेषण
मानदंड मूल्यांकन विधि
स्वतंत्र साहचर्य परीक्षण
बुद्धि के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक------
एक खंड का (निरंकुशवादी) सिद्धांत 1911 बिने, टर्मन व स्टर्न
द्वि खंड तथा तीन खंड का सिद्धांत(1904)----स्पीयरमैन
बहु खंड का सिद्धांत------ थार्नडाइक
समूह कारक सिद्धांत ----थर्स्टन व कैली
बुद्धि लब्धि(I.Q.) ज्ञात करने का सूत्र---
बुद्धि लब्धि(I.Q.) = मानसिक आयु (M.A.)/ वास्तविक आयु(C.A.) x 100 बुद्धि 
बुद्धि लब्धि आयु ज्ञात करने के सूत्र के प्रतिपादक---- विलियम स्टर्न 1912 
बुद्धि लब्धि ज्ञात करने के सूत्र का सर्वप्रथम प्रयोग--- 1916
बुद्धि लब्धि शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग--- टर्मन
मानसिक आयु शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग---बिने (1908)
व्यैक्तिक भाषात्मक बुद्धि परीक्षण/ परीक्षाएं---
बिने साइमन बुद्धि परीक्षण--- बिने एवं थियोडोर साइमन 1905,1908,1911
स्टैनफोर्ड  बिने स्केल --- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बिने द्वारा 1916, 1937, 1960
व्यैक्तिक क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएं-----
पोर्टियस भूल भुलैया परीक्षण-- एस.डी. पोर्टियस 1924
वैश्लर-वैल्युब बुद्धि परीक्षण--- डी.वैश्ल्वर 1944,1955
सामूहिक भाषात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएं---
आर्मी अल्फा परीक्षण--- आर्थर एस.ओटिस 1917
सेना सामान्य वर्गीकरण--1945
सामूहिक क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएं---
आर्मी बीटा परिक्षण--- आर्थर एस.ओटिस 1919 
शिकागो क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण--- 6 वर्ष से वयस्कों की बुद्धि का मापन 
हिन्दुस्तानी क्रिया परीक्षण 1922 सी. एच. राइस


QUESTIONS WITH ANSWERS OF BIOLOGY (HORMONES)


4.किसकी अधिकता के कारण मूत्र गाढ़ा और रुधिर तनु हो जाता है जिससे रुधिर दाब बढ़ जाता है ?
Ans.ADH हार्मोन
Exp.- काफी चाय या मदिरा के सेवन से शरीर में ADH हार्मोन की मात्रा घट जाती है जिससे व्यक्ति की बार-बार मूत्र त्याग करने की इच्छा बढ़ती है और शरीर का निर्जलीकरण हो जाता है| 
5. किस हार्मोन का संबंध शरीर के विभिन्न अंगों के वृद्धि से है? 
Ans.सोमेटोट्रापिन (पिट्यूटरी ग्रंथि )
Exp.- इसकी अधिकता से भीमकायिता तथा कमी से बौनापन होता है| 
6.किस हार्मोन की कमी से बच्चों में जड़ मानवता(Cretenism) तथा वयस्कों में मिक्सीडीमा(Myxodema) नामक रोग हो जाता है ? 
Ans.थायरोक्सिन
Exp.- इसका स्त्रवण गले में स्थित थायराइड ग्रंथि से होता है जो उपापचयी  के नियंत्रण  के साथ-साथ वृद्धि उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है, इसमें आयोडीन पाया जाता है इसकी कमी से घेंघा तथा हाशिमोटो रोग हो जाता है|
7. थायरोक्सिन की अधिकता से कौन सा रोग हो जाता है?
Ans.Exopthalmic goiter तथा Plummer
8.किस ग्रंथि से स्रावित हार्मोन को लड़ो और उड़ों हार्मोन भी कहा जाता है?
Ans.एड्रिनल ग्रंथि 
Exp.- यह हार्मोन शरीर में संकटअवस्था में विपरीत परिस्थितियों में स्त्रावित होता है|
9.किस हार्मोन को नारी विकास हार्मोन भी कहा जाता है?
Ans.एस्ट्रोजन
Exp.- इसका स्त्रवन अंडाशय की ग्राफियन पुटीकाओं की थिका इंटरना की कोशिकाओं द्वारा यौवनारंभ से रजोनिवृत्ती की आयु तक होता है यह स्त्रियों के द्वितीयक लैंगिक लक्षणों में सहायक होता है| 
10.प्रोजेस्ट्रॉन (स्त्री हार्मोन) का स्त्रवण किस से होता है ?
Ans. कार्पस लुटियम 
Exp.- यह गर्भ धारण के लिए आवश्यक लक्षणों के विकास को प्रेरित करता है|
11.स्त्रियों में शिशु जन्म में सुगमता के लिए कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?
Ans.रिलेक्सिन
Exp.- यह भी कार्पस  लूटियन तथा प्लेसेंटा द्वारा स्रावित होता है यह एक पॉली पेप्टाइड है|
12.पहाड़ी क्षेत्रों में  घेंघा रोग एक सामान्य बीमारी है क्यों ?
Ans.समुद्र तल से ऊंचाई पर जाने से आयोडीन की कमी से
13.मानव में निषेचन की क्रिया संपन्न होती है -
Ans.oviduct या fellopian tube  में
14.मानव भ्रूण का हृदय विकास के पश्चात कितने सप्ताह में स्पंदन करने लग जाता है
Ans.4-5सप्ताह 
Exp.3-8  सप्ताह का काल भ्रूण विकास काल कहलाता है क्योंकि यही अंग निर्माण का प्रमुख समय है|
15.भ्रूण को नम बनाए रखना, बाहरी दबाव तथा धक्कों से सुरक्षा कौन सा तरल करता है ?
Ans.Amnion fluid
16.भ्रूण की वह कौन सी झिल्ली है जो गैसीय विनिमय का  नियंत्रण करता है ?
Ans.चिरायु या कोरिओन 
Exp.- Allantoic membrane भ्रूण के उपा पचयी अपशिष्ट पदार्थ का एकत्रणऔर गैसीय विनिमय में  सहयोग करता है|
17.घेंघा रोग के उपचार में किसका प्रयोग किया जाता है? 
Ans. आयोडीन -131 
18.यदि पुरुषों की नसबंदी Vasectomy कहलाती है तो महिलाओं की नसबंदी को क्या कहते हैं?
Ans.Tubectomy (Tubal ligation)
19.सर्वप्रथम clone किसने बनाया ?
Ans. Ian Vilmut ने
Exp.- 1996-97 डॉली नामक एक भेड़ की बनाई थी ये एक अलैंगिक प्रजनन है जिसमें मेल फीमेल की आवश्यकता नहीं होती है|
20.रॉबर्ट एडवर्ड को 2010 में नोबेल पुरस्कार क्यों दिया गया था? 
Ans.IVF (Invitro fertilisation) के लिए
Exp.- इस विधि द्वारा जन्मे बच्चों को टेस्ट ट्यूब बेबी कहते हैं 
21.विश्व की प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का क्या नाम है? 
Ans.Loise Brown (girl)
Exp.- राबर्ट एडवर्ड ने1978 में बनाया साथ ही पहली IVF clinic 1980  बनाई गई|
22.ऐसी मां जो निषेचित शिशु को स्वीकार करती है, कहलाती है-
Ans.Surrogate mother
Exp.- यह प्रक्रिया Surrogacy कहलाती है
23.पृथ्वी का कुल प्रकाश संश्लेषण का लगभग कितना प्रतिशत भाग जलीय पौधों और शैवालों से द्वारा होता है?
Ans.90%
Exp.- 85% भाग समुद्र मुख्यतः शैवालों से तथा 5% भाग नदी तालाब आदि में होता है, पौधों की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया से उत्पन्न समस्त ऑक्सीजन जल से प्राप्त होता है|
24.चंद्रमा और विद्युत प्रकाश में भी कौन सा पादप प्रकाश संश्लेषण कर सकता है?
Ans.समुद्री शैवाल 
25.क्लोरोफिल में प्रमुख रूप से कौन सा तत्व पाया जाता है?
Ans.मैग्निशियम
Exp.-प्रकाश संश्लेषण की क्रिया क्लोरोप्लास्ट नामक कोशिकांग में संपन्न होती है और इसी में हरे रंग का क्लोरोफिल पाया जाता है प्रकाश संश्लेषक वर्णक क्लोरोप्लास्ट के grenna भाग में पाए जाते हैं 
26.किस प्रकाश में सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषण होता है? 
Ans.लाल प्रकाश (650Nm) 
Exp.-द्वितीय अधिकतम नीला प्रकाश में (475Nm) होता है हालांकि पर्ण हरित लाल प्रकाश की अपेक्षा नीला प्रकाश अधिक अवशोषित करता है
27.सौर ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में बदल देने की सर्वाधिक दक्षता किस में होती है?
29.जब किसी वृक्ष की छाल को आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है तो यह वृक्ष सूखकर धीरे-धीरे मर जाता है क्योंकि
Ans.ऊर्जा से वंचित रह जाती है 
Exp.-जाइलम (जल संवाहक), फ्लोयम (भोज्य पदार्थ संवाहक)  हट जाएंगे तो जड़ों तक पानी और भोज्य पदार्थ(ऊर्जा) नहीं पहुंच पाएगा|
30.हार्मोन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था? 
Ans.स्टर्लिंग (1906 )ने
31.इंसुलिन का निर्माण कहां होता है ?
Ans.अग्न्याशय में
Exp.- आइसलेट ऑफ लैंगरहैंस की बीटा कोशिका में|
32.डिप्लोपिया रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans.आंखे
33.डायरिया का कारण है -
Ans.एस्करिस लुंबीकैडीज प्रोटोजोआ 
34.अदरक एक तना है जड़ नहीं है क्योंकि ?
Ans.- इसमें नोड और इंटरनोड पाया जाता है
35.चमड़े में मुख्यतया कौन सा प्रोटीन होता है ?