Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

प्रमुख स्थल से सम्बंधित सामान्य ज्ञान


चारमीनार ------------- हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)----------कुली कुतुब शाहदीवाने ए खास ------- आगरा फोर्ट (उत्तर प्रदेश)------ शाहजहां                                                  एतमाम उद दौला किला----- आगरा(उत्तर प्रदेश)------- नूरजहां
मोती मस्जिद ---------
मोती मस्जिद ---------मोती मस्जिद ---------दिल्ली का किला--------- औरंगजेबसूर्य मंदिर---------- कोणार्क (ओडिशा)---------- नरसिंह देवहवामहल ---------जयपुर (राजस्थान)---------- महाराजा प्रताप सिंहहुमायूं के मकबरे------दिल्ली------------- हुमायूं की पत्नीजामा मस्जिद----------आगरा (उत्तरप्रदेश)---------शाहजहांजगन्नाथपुरी मंदिर------------ उड़ीसा --------- अनंत वर्मन गंग
अजंता एलोरा गुफाएं----------
अजंता एलोरा गुफाएं----------अजंता एलोरा गुफाएं----------औरंगाबाद (महाराष्ट्र)---------- गुप्त शासकोंस्वर्ण मंदिर---------अमृतसर (पंजाब)-------------- गुरु रामदासताजमहल----------आगरा (उत्तरप्रदेश)------------ शाहजहांअकबर की समाधि---------सिकंदरा (उत्तरप्रदेश)------------अकबर (जहाँगीर द्वारा पूर्ण) बीबी का मकबरा-----------औरंगाबाद (महाराष्ट्र)----------औरंगजेबराम बाग --------------आगरा (उत्तरप्रदेश)---------- बाबरआगरा फोर्ट ---------आगरा (उत्तरप्रदेश)-------------- अकबरजामा मस्जिद ----------दिल्ली --------------शाहजहां मोती मस्जिद ------------आगरा फोर्ट (उत्तर प्रदेश)--------- शाहजहांकुतुबमीनार----------- दिल्ली-------------- कुतुबुद्दीन ऐबकगेटवे ऑफ इंडिया-------- मुंबई (महाराष्ट्र)----------ब्रिटिश सरकारएलिफेंटा की गुफा-------- मुंबई (महाराष्ट्र)----------राष्ट्रकूट शासकोंफतेहपुर सीकरी----------- आगरा (उत्तरप्रदेश)--------- अकबरफिरोज़ शाह कोटला -----------दिल्ली-------------------- फिरोजशाह तुगलकजोधपुर किला -------------------जोधपुर (राजस्थान)--------- जोधा जी राओ मक्का मस्जिद -----------हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)-------- कुली कुतुब शाहलाल किला--------------- दिल्ली---------------- शाहजहांशीश महल ----------आगरा (उत्तर प्रदेश) -------------शाहजहांशालीमार बाग--------- श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) --------------------- जहांगीर बेलूर मठ --------------कोलकाता(पश्चिम बंगाल)---------- स्वामी विवेकानंद जिम कार्बेट पार्क--------- नैनीताल (उत्तराखंड)------------- सर माल्कोम हैले
साबरमती आश्रम ---------
साबरमती आश्रम ---------साबरमती आश्रम ---------अहमदाबाद (गुजरात) -------महात्मा गांधीशांति निकेतन-------- बीर भूम (पश्चिम बंगाल)-----------रविन्द्र नाथ टैगोरमुगल बादशाहो का सही क्रम है- बाबर,हुमायूं,अकबर ए आजम ,जहांगीर, शाहजहां ए आजम, आलमगीर ,औरंगजेब ,बहादुर शाह ,जहांदारशाह ,फर्रुखशियाररफी उल दर्जत ,शाहजहां द्वितीयमोहम्मद शाह ,अहमद शाहआलमगीर द्वितीय, शाहजहां तृतीय, शाह आलम द्वितीय, अकबर शाह द्वितीय, बहादुर शाह द्वितीयभारतीय संस्थाओ और उनके संस्थापक जैन धर्म---------------------महावीरब्रह्म समाज -------------------- राजा राम मोहन रायजंतर मंतर (दिल्ली)------------- सवाई जय सिंहसर्वोदय आंदोलन--------------- जयप्रकाश नारायण रामकृष्ण मिशन---------------- स्वामी विवेकानंदकन्फ्यूशीवाद----------------- कन्फ्यूसियसआर्य समाज----------------- दयानंद सरस्वतीपीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी-------------- डॉक्टर बी आर अंबेडकरवन महोत्सव के एम मुंशीसिख धर्म गुरु नानकइंडियन एसोसिएशन सुरेन्द्र नाथ बैनर्जीचिन्मय मिशन स्वामी चिन्मयानंदथियोसोफिकल  सोसाइटी एनी बेसेंटविश्व के प्रमुख संस्थाओ और उनके संस्थापकसंयुक्त राष्ट्र ---- जोसेफ स्टालिन (सोवियत संघ) विंस्टन चर्चिल (ब्रिटेन) और फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट (संयुक्त राज्य अमेरिका)स्काउट्स (लड़का)---- बाडेन पावेलमोंटेसरी प्रणाली ------ मारिया मोंटेसरीएमनेस्टी इंटरनेशनल------ पीटर बेरेंसनलायंस क्लब ----------मेल्विन जॉनरेड क्रॉस ----------जीन हेनरी डुनन्नर्सिंग प्रणाली------------ फ्लोरेंस नाईटिंगेलप्रोटेस्टेंट धर्म ---------- मार्टिन लूथरनाजिज्म ------------- एडॉल्फ हिटलरफासीवाद ------------------ बेनिटो मुसोलिनीक्यूबिज्म --------------- पाब्लो पिकासोकिंर गार्टेन ---------------- फ्रोबेलसैल्वेशन आर्मी --------------- विलियम बूथ
ताओ धर्म --------------------- लाओ त्से

सामान्य ज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न

सामान्य ज्ञान प्रश्न

फेसबुक  में दुनिया भर में अपने यूज़र्स  के लिए किस नाम से डिजिटल करेंसी लांच करने की घोषणा की -  लिब्रा 
भू दान आन्दोलन किसने शुरु किया - विनोबा भावे
भारत में अंग्रेजी शिक्षा  की किसने शुरुआत की थी
 - लॉर्ड मैकाले
फ्लाइंग सिख नाम से किसे जाना जाता है
 - मिल्खा सिंह
गांधी फिल्म में गांधी की भूमिका किसने निभाई बेन किंग्सले
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है  - सितंबर
जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था - 1945 में 
भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर है - सतलज 
 धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित है - हॉकी
भारत के किस राज्य में दार्जिलिंग स्थित हैपश्चिम बंगाल
संयुक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद में कितने स्थाई सदस्य है - पांच
कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है 
 - हड़प्पा
चौथ नाम कर किसके द्वारा लिया जाता था
 - मराठों द्वारा 
द्रोणाचार्य पुरस्कार किससे संबंधित है
 - श्रेष्ठ गुरु/प्रशिक्षक
खजुराहो स्थित है 
 - मध्य प्रदेश
भारतीय मानक समय आधारित है
 - 82°30' पूर्व देशांतर पर
कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है
 - अरुणाचल प्रदेश
कौन सा देश नाथुला दर्रा के पार है
 - चीन
पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल की सबसे निचली परत है
 - क्षोभ मण्डल
भारतीय सेना में विजयअंत नाम है
एक टैंक का
 चीनी यात्री फाह्यान किस के काल में भारत आया था  - विक्रमादित्य
प्रख्यात सिनेकलाकार पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर में संबंध हैं
 - बाप बेटे का
भारत कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है 
 - असम
भारत के किस राज्य सर्वाधिक चावल उत्पादन होता है 
 - पश्चिम बंगाल
भारत के किस शहर में जंतर मंतर स्थित हे
 - दिल्ली
तेलुगु किस राज्य की राजभाषा है
 - आंध्र प्रदेश
उदय शंकर किससे संबंधित है 
 - नृत्य
संविधान की प्रारुप समिति के चेयरमैन कौन थे 
 - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है
 - जिला परिषद
लक्षद्वीप की राजधानी है 
 - करवती
श्रीलंका की मुद्रा का नाम है 
 - रुपया
डिस्कवरी  ऑफ इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी थी 
जवाहरलाल नेहरु
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय कौन है
 - रवींद्रनाथ टैगोर
भारत में एसटीडी सेवा कब शुरू की गई थी 
 - 1960
शुद्धि आंदोलन- स्वामी श्रद्धानंद 
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है - देहरादून
रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी
 - स्वामी विवेकानंद

भारत में सर्वाधिक फसल उत्पादन वाले राज्य

भारत में सर्वाधिक फसल उत्पादन वाले राज्य 

प्याज ----------------------   महाराष्ट्र
काली मिर्च------------------- केरल
धान --------------------------  पश्चिम बंगाल
आलू --------------------------  उत्तर प्रदेश
रागी --------------------------- कर्नाटक
रबड़ ---------------------------- केरल
सिल्क -------------------------- कर्नाटक
गन्ना --------------------------- उत्तर प्रदेश
सोयाबीन ------------------------ मध्य प्रदेश
सूरजमुखी ------------------------- कर्नाटक
चाय ---------------------------------- असम
तंबाकू -------------------------------- आंध्र प्रदेश
हल्दी ---------------------------------- आंध्र प्रदेश
गेंहू ------------------------------------ उत्तर प्रदेश
अरहर ---------------------------------  उत्तर प्रदेश
नारियल ------------------------------- केरल
सेब ----------------------------------- जम्मू कश्मीर
चावल --------------------------------- पश्चिम बंगाल
बाजरा --------------------------------- राजस्थान
बांस ------------------------------------ असम
केला ----------------------------------- तमिलनाडु
जौ -------------------------------------- उत्तर प्रदेश
काजू ------------------------------------ केरल
मिर्च ------------------------------------ महाराष्ट्र
कपास --------------------------------- गुजरात
गेहूं  -----------------------------------  उत्तर प्रदेश
मक्का --------------------------------- आंध्र प्रदेश
चना और दाल ---------------------- मध्य प्रदेश
अखरोट ------------------------------- गुजरात
जूट ------------------------------------ पश्चिम बंगाल
आम ----------------------------------- उत्तर प्रदेश
मक्का ---------------------------------- उत्तर प्रदेश
सरसो ----------------------------------- राजस्थान 

सामान्य विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न

दुग्ध जनक हार्मोन का स्त्राव कहां होता है - पीयूष ग्रंथि 
स्तनपायी में सबसे बडी ग्रंथी कौन सी होती है - यकृत 
वृद्धिकर हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा बनाया जाता है - पीयूष ग्रंथि
भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था - जेम्स वाट
शुष्क सेल किस प्रकार का सेल है - प्राथमिक सेल
प्राथमिक से कौन से होते हैं - जिनको एक बार प्रयोग के बाद फेंक दिया जाता है 
जन्म के बाद मानव की किस उत्तक में कोई विभाजन नहीं होता है - तंत्रिका ऊतक 
ग्लूकोज किसका एक प्रकार है -  हेक्सोस शर्करा
विषाणु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है  - इवानोविस्की
परमाणु नाभि की खोज किसने की  - रदरफोर्ड 
कोशिका नाभि की खोज किसने की  - रॉबर्ट ब्राउन 
मलेरिया रोग होने का कारण है  - प्रोटोजोआ 
काली खांसी रोग होने का कारण है  - जीवाणु 
छोटी माता रोग का वाहक है  - विषाणु 
क्लोरीन गैस की खोज किसने की - शीले
किस मात्रक सहायता से कार्य और ऊर्जा दोनों को व्यक्त किया जा सकता है - जूल
टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है - लाइकोपीन
अरक्तता किसकी कमी के कारण होता है - हिमोग्लोबिन 
वायुमंडल के ओज़ोन परत नापने की इकाई है - डॉबसन
कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है - O रक्त समूह
कौन सा रक्त समूह सर्वग्राही है - AB रक्त समूह 
विटामिन K का रासायनिक नाम है  - फिलोक्वीनान 
विश्राम के समय समान वयस्क पुरुष की औसत श्वसन दर होती है - 15 से 18 बार प्रति मिनट
समुद्री सलाद की उपमा किसे दी जाती है - अल्वा
किससे शैवाल से आयोडीन मिलती है - लेमिनेरिया
शैवालों के किण्वन से कौन सा अम्ल मिलता है  - एसिटिक अम्ल
किस शैवाल को अंतरिक्ष शैवाल भी कहा जाता है - क्लोरेला
अगर अगर नामक पदार्थ किस शैवाल से मिलता है - लाल शैवाल
प्रथम विश्व युद्ध में किसका प्रयोग रूई की जगह घाव भरने में किया गया था  - स्फेगनम
चिलगोजा किस प्रजाति से मिलता है - पाइनस
तारपीन का तेल किस से मिलता है  - चीड़
हीरे का कैरेट किसके बराबर है  - 200 मिली ग्राम
सिडेराइट किसका अयस्क है  - लोहा
लोहे का शुद्धतम रूप है  - पिटवा लोहा
स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है - 0.1 से 1.5
कांच एक है - अतिशीतित द्रव
फ्यूज तार किसका बना होता है  - टीन और लेड
कांसा किसकी बनी मिश्रधातु  है  - तांबा और टिन
एलोसोम होते हैं  - लिंग गुणसूत्र
पनिसिलीन किसे प्राप्त होता है - कवक
जीवाणु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है - ल्युवेन हॉक 
सोडियम बाई कार्बोनेट को किस वाणिज्यिक नाम से जाना जाता है- बेकिंग सोडा
कौन सी धातु पीतल कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में पाई जाती है - तांबा
किस पादप को शाकीय भारतीय डॉ की उपमा प्रदान की गई है - तुलसी
सजीव के कार्बनिक पदार्थों में किस पदार्थ की मात्रा सर्वाधिक होती है - प्रोटीन
कोशिका के किस कोशिकांग को आत्महत्या की थैली के नाम से जाना जाता है- लाइसोसोम
शैवाल तथा कवक के परस्पर सहयोग से बने सहजीवी पादक को क्या कहते हैं - लाकेन
मक्के में  सफेद कलिका रोग किस तत्व की कमी से होता है - जिंक
नीबू और संतरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है - विटामिन सी
एड्स के  विषाणु किसे नष्ट कर देते है - लिंफोसाइट्स
जोड़ पर  यूरिक एसिड क्रिस्टलो का एकत्र हो जाना  किस का कारण है- गठिया रोग
मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं - इस्कीमिया
 
क्रिसमस फेक्टर किस में निहित होता है - रक्त जमाव
हृदय  की धड़कन को उत्तेजित  करने वाला हार्मोन कौन सा है - थाइरॉक्सिन
E.C.G.  किसकी गतिविधि को दर्शाता है - हृदय
E.E.G. किसकी गतिविधि को दर्शाता है - मस्तिष्क
सिगमॉयड कोलन किसका भाग है - बड़ी आंत
कौन सा पदार्थ मिलाने से कांच को हरा रंग मिलता है  - क्रोमियम ऑक्साइड
बेंजीन की खोज किसने की थी - माइकल फैराडे
कौन सा एंजाइम प्रोटीन की विघटन में सहायक है - ट्रिप्सिन
एस्पिरिन किस से प्राप्त किया जाता है - विलो की छाल से
कैनिस फेमिलिएरिस  किस का वैज्ञानिक नाम है - कुत्ता
किस अंग को मानव शरीर की जैव रसायन प्रयोग शाला कहा जाता है- यकृत या जिगर
सल्फर का साधारण  नाम है - ब्रिमस्टोन
वसा का पाचन करने वाला लाइपेज एंजाइम किसके द्वारा स्त्रावित होता है- अग्न्याशय
कोशिका का सिद्धांत किसने और कब दिया- स्लाइडेन एवम् श्वान (1838)
अभिलंब और आपतित किरण के बीच के कोण को कहते हैं - आपतन कोण
किस बल के कारण  फर्श पर लुढ़कने वाली गेंद धीरे-धीरे धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है - पेशीय बल
स्वतंत्र रूप से गिर रही एक वस्तु की गति किस गति का उदाहरण है- एक समान त्वरित
जिस तापमान परठोस पिघलकर द्रव बन जाता है वह ठोस का कहलाता है - गलनांक
पृथ्वी  से दो किलोमीटर ऊपर उड़ते हुए किसी वायुयान से एक ईंट उर्ध्वाधर फेंकी जाती है तो  ईंट - स्थिर त्वरण  से गिरेगी
ध्वनि के तीव्र स्तर  का मापक होता है - डेसीबल
हीरा क्यो चमकता है - पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
किसी परमाणु में इलेक्ट्रानों की उर्जा एवं स्थिति का ज्ञान किसके द्वारा होता है - क्वांटम द्वारा
धोने का सोडा का प्रचलित नाम क्या है - सोडियम कार्बोनेट
वायुमंडलीय दाब के माप के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है-बैरोमीटर
न्यूक्लियर से बाहर डीएनए कहां मिलता है - माइटोकॉन्ड्रिया
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन के क्यो माना जाता है - अमीनो एसिड से भरपूर होने के कारण
मानव शरीर के किस अंग में लसिका कोशिका बनती है - दीर्घ अस्थि
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग कहां संपन्न होता है  - छोटी आंत में
मानव शरीर में रक्त शुद्ध करने वाला अंग कौन सा है - वृक्क
शर्कराओं में सबसे मीठी है - फ्रक्टोज
मानव शरीर का सबसे दृढ़ भाग कौन सा है दंतवल
खसरा रोग किस कारण से होता है  - वायरस
मनुष्य के मुख से निकली लार किस का पाचन करती है - स्टार्च
कोशिकाओं के अध्ययन  को क्या कहा जाता है  - साइटोलॉजी
रसायन शास्त्र में साबुन किसका लवण है - वसा एसिड
नौसादर का रसायनिक सूत्र है - NH4Cl
अनार का वैज्ञानिक नाम है - पुनिका ग्रेनेटम
लिटमस पेपर किस लाइकेन से प्राप्त किया जाता है  - रोसेला
मिर्गी रोग की औषिधी में किस लाइकेन का  उपयोग होता है  - परमेलिया
चट्टानों पर उगने वाली लाइकेन कहलाती है - सेक्सीकोल्स
गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने की थी - न्यूटन 
मानव शरीर में पीयूष ग्रंथि होती है - मस्तिष्क के ठीक नीचे 
लाल रक्त कण का जीवन काल कितने दिन का होता है - 120 दिन 
मानव त्वचा का रंग बनता है - मेलेनिन से
वृक्क कि कार्यात्मक ईकाई है - नेफ्रोंन
भारत में शिशु की मृत्यु का प्रमुख कारण है - निमोनिया
रक्त किस प्रकार का उत्तक है - संयोजी
मानव में गुणसूत्र की संख्या होती है - 46
घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित होता है- दाब विद्युत प्रभाव
भारत में  परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है
- डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा
किसी वस्तु  के त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित करने की तकनीक को क्या कहा जाता है
- होलोग्राफी
दूर दृष्टि दोष से निवारण हेतु चश्मे में किस प्रकार का लेस उपयोग में लाया जाता है
- उत्तल लेंस
कौन सा अधातु तत्व  कमरे के तापमान पर द्रव
अवस्था में पाया जाता है- ब्रोमीन
सह सयोजक यौगिको के अणु  आपस में किस बल से बने होते हैं
- वांडर वॉल बल द्वारा
आचार में परिरक्षण हेतु उनमें कौन सा अम्ल मिलाया जाता है
- एसिटिक अम्ल
बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है
- केवलर
किस अनाज  के ज्यादा सेवन  से पैलाग्रा नामक   बीमारी के होने की संभावना रहती है 
- ज्वार
विस्थापन क्या है
- एक सदिश राशि
सूर्य का केंद्रीय सिद्धांत किसके द्वारा दिया है
- कापरनिकस
प्रति एकांक  क्षेत्रफल पर लगने वाला बल क्या कहलाता है 
- दाब
प्रत्येक वस्तु को वृत्तीय पथ में गति करने के लिए किस बल की आवश्यकता होती है
- अभिकेंद्रीय बल की
किसी पिंड कि संवेग परिवर्तन की दर किस के बराबर होती है
- परिणामी बल
जब कोई  धातु पृष्ठ किर्णित किया जाता हैतब इलेक्ट्रॉनों का निष्कासन क्या कहलाता है 
- प्रकाश विद्युत प्रभाव
मलेरिया से शरीर के कौन से अंग प्रभावित होते हैं
- लाल रुधिर कणिका, प्लीहा और यकृत फेफड़े को प्रभावित करने वाला निमोनिया रोग किस जीवाणु या विषाणु से होता है - डिप्लोकोकस न्यूमोनी
किस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक दो हल्के नाभिकों में टूटता है
- नाभिकीय विखंडन
कुलिज नलिका के  इस्तेमाल से क्या उत्पन्न किया जा सकता है
- किरणें
संचार व्यवस्था में प्रयुक्त किए जाने वाला ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- प्रकाश की पूर्ण आंतरिक परावर्तन का सिद्धांत
किसी वस्तु का प्रतिबिंब मानव नेत्र के किस भाग पर बनता है
- रेटीना
किस रेडियो धर्मी तत्व की किरणों का इस्तेमाल कैंसर के उपचार  में किया जाता है
- कोबाल्ट
किसे जिम्मनोस्पर्म का मेवा कहा जाता है
- चिलगोजा
जिसे जीवित जीवाश्म भी कहा जाता है 
- साइकस
जेनेटिक कोड किस की देन है 
- सर एच खुराना
विटामिन डी  की खोज किसने की थी
- सर हॉपकिंस
किस को किसी कोशिका में अचल संपत्ति माना जाता है
- न्यूक्लिक अम्ल
कौन सा विटामिन शरीर में अधिक तीव्रता से बनता है
- विटामिन डी
ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी 
- लैंड स्टीनर
प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत और प्रत्यास्थ बनाने के लिए उस में क्या मिलाया जाता है
सल्फर
पारिस्थितिक अनुक्रमण का सर्वप्रथम अध्ययन  किसके द्वारा किया गया था
हुल्ट
  गाय और भैंस के थनो में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन सा इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है
ऑक्सीटोसिन
कौन सा वर्णक वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है
फायको साइनीन
क्लोस्ट्रीडियम टिटेनी  से प्रसारित टिटनेस रोग मनुष्य के  किस अंग को प्रभावित करता है
तंत्रिका तंत्र तथा मांसपेशियां
विश्व का पहला अंतरिक्ष स्टेशन कौन सा था सैल्यूट 

भारत के प्रमुख ब्रांड अम्बेसडर

1. स्वच्छ रेलवे मिशन के लिए ब्रांड अम्बेसडर
Ans. बिंदेश्वर पाठक 


2. सिक्किम राज्य के लिए ब्रांड अम्बेसडर
Ans. ए. आर. रहमान


3. रिलायंस जियो कंपनी का ब्रांड  अम्बेसडर
Ans. शाहरुख खान 


4. इंडिगो पेंट कंपनी का ब्रांड अंबेसडर
Ans. महेंद्र सिंह धोनी


5. अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर
Ans. नरेंद्र मोदी 


6. असम राज्य का  ब्रांड अम्बेसडर
Ans. हिमा दास


7. स्वच्छ साथी कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. दिया मिर्जा


8. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का  ब्रांड अम्बेसडर
Ans. शोहेब अख्तर


9. पूर्वोत्तर क्षेत्र का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. मेरीकॉम


10. वीवो कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. आमिर खान


11. विस्तारा एयरलाइन्स का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. दीपिका पादुकोण


12. एक्सिस बैंक की ब्रांड अम्बेसडर
Ans. दीपिका पादुकोण 


13. पंजाब नेशनल बैंक का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. विराट कोहली


14. ऊबर इंडिया (टेक्सी) का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. विराट कोहली


15. GST  के लिए ब्रांड अम्बेसडर
Ans. अमिताभ बच्चन 


16. यूनिसेफ का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. प्रियंका चोपड़ा


17. बाटा फुटवियर का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. कीर्ति सेन


18. बाटा स्पोर्ट्स वियर के लिए ब्रांड अम्बेसडर
Ans. स्मृति मंधाना


19. भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट का ब्रांड अम्बेसडर
Ans. दिया मिर्जा 


20. नेट  मेड्स का ब्रांड अंबेसडर
Ans. धोनी 


21. flipkart के लिए पुरुष ब्रांड अंबेसडर
Ans. रणबीर कपूर


22. flipkart के लिए महिला ब्रांड अम्बेसडर
Ans. श्रद्धा कपूर


23. हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन के लिए ब्रांड अम्बेसडर
Ans. अमिताभ बच्चन


24. मां अभियान के लिए ब्रांड अंबेसडर
Ans. माधुरी दीक्षित


25. remite 2 इंडिया के लिए ब्रांड एंबेसडर 

Ans. विराट कोहली 

26. स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत पहल के लिए ब्रांड एंबेसडर
Ans. काजोल देवगन


27. तेलुगु टाइगर्स के लिए ब्रांड एंबेसडर
Ans. राणा दग्गुबती


28. सड़क सुरक्षा अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर
Ans. अक्षय कुमार


29. दरवाजा बंद अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर
Ans. अमिताभ बच्चन