यह ब्लॉग खोजें

NEW GOVERNORS OF DIFFERENT STATES OF INDIA AND OTHER G.K. QUESTIONS

1. पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है।
-- चन्द्रमा

2. ‘गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई ?
-- बेन किंग्सले

3. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
-- 5 सितंबर

4. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
-- 1945 में

5. भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
-- सतलज

6. भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?
-- कमल

7. धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बंधित है?
-- हॉकी

8. सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ?
-- 5

9. कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?
-- हड़प्पा

10. चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?
-- मराठो द्वारा

11.  महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ? 
-- कस्तूरबा गांधी

12.  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?  
-- ए. ओ. ह्यूम

13.  1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था? 
-- तात्यां टोपे

14.  अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ? 
--  रंगून

15.  कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है ? 
-- अक्षांश

16.  प्लासी का युद्ध कब हुआ था ? 
-- 1757 ई.

17.  राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती हैं ?
-- छोटी

18. अंजू बॉबी जार्ज सम्बंधित है 
-- एथलेटिक्स से

19. किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है ? 
-- बरौनी

20.   किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई ? 
-- जार्ज वाशिंगटन

21. बातचीत शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- बाल कृष्णभट्ट

22. उसने कहा था! शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

23. सम्पूर्ण क्रांति शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- जय प्रकाश नारायण सिंह

24. अर्धनारीश्वर  शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- रामधारी सिंह दिनकर

25. एक लेख और पत्र शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- भगत सिंह

26. ओ सदानीरा शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- जगदीशचन्द्र माथुर

27. सिपाही की माँ शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- मोहन राकेश

28. प्रगीत और समाज शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- नामवर सिंह

29. हँसते हुए मेरा अकेलापन शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- मलयज

30. तिरीछ शीर्षक कहानी का रचनाकार कौन था?
-- उदय प्रकाश

31.आनंदीबेन पटेल जो मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं, अब उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनाया गया है.उ प्र  में अभी तक राम नाईक कार्यभार संभाल रहे थे 


32.जगदीप धनकर को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया है.


33.रमेश बेस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.


34.लालाजी टंडन जो बिहार के राज्यपाल थे, अब उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.


35.फागु चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.


36.वहीं नागालैंड में आर.एन रवी को राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

37.छत्तीसगढ़ का राज्यपाल अनुसुइया उइके को बनाया गया है 

38. हिमाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल आचार्य देव व्रत को गुजरात का नया राज्यपाल बनाया गया है 

39.दिनेश कुमार जांगड़े का चयन संगीत नाटक अकादमी की ओर से उश्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2018  के लिए हुआ है इन्हें लोक नृत्य वेर्ग में 25000 रूपए की सम्मान निधि भी प्रदान की जाएगी उन्हें पूर्व में राज्यस्तर पर देवदास बंजारे सम्मान 2017-18 और गुरुघासीदास लोक कला सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है उन्होंने पंथी के पुरोधा देवदास बंजारे और सी एल रात्रे से पंथी नृत्य की शिक्षा ली है 

40.तनु महंत वह पहली बेटी है जिसे रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार ने जन्म के साथ ही  जाति प्रमाण पत्र दिया 

41.महासमुंद जिले में राज्य का पहला बहु विकलांग विशेष स्कूल संजय कानन उद्यान के सामने खैरा भाठा बागबहरा रोड में खोला गया है जहाँ  6-14 वर्ष के बच्चो को शिक्षा दि जाएगी 

42. लोक सभा 2019 के अध्यक्ष ओम  बिरला  को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है कार्य वाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने स्पीकर घोषित किया |





0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know