Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

CHHATTISGARH WEEKLY CURRENT AFFAIRS (9-15 DEC.2019)

Exp.ब्यूरोआफ एनर्जी एफिशिएंसी(BEE) द्वारा आयोजित किया जाता है|और ऊर्जा की अनावश्यक उपयोग सेबचने का संदेश दिया जाता है

IMP QUESTIONS AND ANSWERS OF SCIENCE #4


1.सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसने बनाया था?
A.न्यूटन
B.फर्मी
C.रदरफोर्ड
D.आइंस्टीन
2.वर्षा की अम्लता किसके द्वारा मापी जाती है?
A.बैरोमीटर
B.मीटर
C.हाइग्रोमीटर
D.पी.एच.मीटर
3.पायरोमीटर का उपयोग निम्न में से किसके मापन हेतु प्रयुक्त होता है?
A.उच्च तापमान
B.वायुदाब
C.आर्द्रता
D.भूकंप की तीव्रता
4.एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारो क्वांटम संख्याएं आपस में समान नहीं हो सकती हैं, किस वैज्ञानिक ने बताया था?
A.फैराडे
B.पाली
C.आर्हेनियस
D. हुण्ड
5.रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुंबकीय क्वांटम संख्या का संबंध निम्न में से किससे है?
A.आवृत्ति
B.अभिविन्यास
C.आमाप
D.चक्रण
6.क्वांटम संख्या जो किसी कक्षा में अंतरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है,कहलाता है-
A.मुख्य क्वांटम संख्या
B.कक्षीय क्वांटम संख्या
C.चुंबकीय क्वांटम संख्या
D.चक्रण क्वांटम संख्या
7.किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है?
A.प्रोट्रानो की संख्या
B.इलेक्ट्रॉनों की संख्या
C.न्यूट्रानों की संख्या
D.उपर्युक्त सभी
8.ऑक्सीकरण वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें-
A.इलेक्ट्रान का त्याग होता है
B.ऑक्सीजन का संयोग होता है
C.विद्युत धनात्मक समूह के अनुपात पर वृद्धि होती है
D.उपर्युक्त सभी
9.अवकरण वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें-
A.इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है
B.ऑक्सीजन का संयोग होता है
C.विद्युत धनात्मक समूह में वृद्धि होती है
D.इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है
10.समय और आकार के संदर्भ में होने वाली वृद्धि का ग्राफ पर अंकित करने पर S के आकार का वक्र बनता है, जो कहलाता है-
A.सिग्माइक वक्र
B.श्वसन वक्र
C.उत्सर्जन वक्र
D.परासरण वक्र
11.पौधे की लंबाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-
A.कैल्शियम
B.फास्फोरस
C.सोडियम
D.नाइट्रोजन
12.पौधे की वृद्धि गतियां जो प्रकाश उद्दीपन के कारण होती है, कहलाता है- A.जियोट्रॉपिज्म
B.हेलिट्रॉपिज्म
C.हाइड्रोट्रॉपिज्म
D.थिग्मोट्रॉपिज्म
13.बाह्य उद्दीपनो द्वारा प्रेरित गति कहलाती है-
A.स्वायत्त गति
B.निशानुकुंन गति
C.प्रेरित गति
D.कंपानुकुंचन गति
इस गति का उदाहरण छुईमुई की पत्ती है
14.आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है-
A.घटते हुए परमाणु भार में
B.बढ़ते हुए परमाणु भार में
C.बढ़ते हुए परमाणु आयतन में
D.बढ़ते हुए परमाणु संख्या में
इसमें आवर्तो की कुल संख्या 7 है और 18 वर्ग है| आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन मोसले ने किया था और मेंडलीफ ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी बनाया था| 15.मेंडलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है?
A.परमाणु द्रव्यमान
B.परमाणु आयतन
C.परमाणु संख्या
D.परमाणु घनत्व
आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण परमाणु संख्या के आधार पर है|
16.पौधों और जंतुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं?
A.क्रमशः सैलूलोज और ग्लूकोज
B.क्रमशः स्टार्च और ग्लाइकोजन
C.क्रमशः स्टार्च और ग्लूकोज
D.क्रमशः सैलूलोज और ग्लाइकोजन
17.मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यों माना जाता है?
A.इसे खरीदना बहुत महंगा होता है
B.यह रसायनों और उर्वरकों पर निर्भर करता है
C.इसे कांच के हाउस और वायुरुद्ध परिवेश में उगाया जाता है
D.इसे बिना रसायनों और सिंथेटिक कीटनाशकों के प्रयोग से उगाया जाता है
18.मानव शरीर में जल का अवशोषण निम्न में से किस में हो सकता है?
A.अंग्न्याशय
B.वृहदान्त्र में
C.यकृत के यकृतीय कोशिकाओ में
D.वृक्क के वृक्कीय नलिका में
19.मानव तंत्र में निम्न में से कौन सा एक पाचक एंजाइम नहीं है?
A.ट्रिप्सिन
B.गैस्ट्रिन
C.टायलिन
D.पेप्सिन
20.निम्न में से किसका उत्सर्जन, यकृत का कार्य है-
A.लाइपेज
B.श्लेष्मा
C.हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D.यूरिया
21.किसी वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की---
A.गतिज ऊर्जा बढ़ गई है
B.उष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है

C.यांत्रिक ऊर्जा बढ़ गई है
D.स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है
22.निम्न में से कौन उर्ध्वपातन पदार्थ है?
A.कपूर
B.नेप्थलीन
C.अमोनियम
D.उपर्युक्त सभी
23.यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध होगा--
A.आधा
B.दुगना
C.एक चौथाई
D.सोलह गुना
24.ओम का नियम निम्न में से क्या परिभाषित करता है?
A.धारा
B.वोल्टता
C.A और B दोनों
D.प्रतिरोध
25.प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है--
A.इरेज़र
B.लेजर
C.गीजर
D.इनमें से कोई नहीं
26.किसी लेजर में सभी परमाणु, प्रकाश तरंगे उत्सर्जित करते हैं---
A.एक ही आवृत्ति की
B.एक ही आयाम की
C.एक ही कला की
D.उपर्युक्त सभी
27.सुपर कंडक्टर की चालकता कितनी होती है?
A.कम
B.अधिक
C.असीमित
D.शून्य
28.आवर्त सारणी में दो तत्वों का नाम फ्रांस से संबंधित है, पहला फ्रांसियम है तो दूसरा निम्न में से कौन है?
A.फ़्लोरिन
B.फर्मियम
C.क्रोमियम
D.गैलियम
29.वास्तविक केंद्रक निम्न में से किसमें अनुपस्थित होता है?
A.कवक
B.लाइकेन
C.जीवाणु
D.हरे शैवाल
इन चारों में जीवाणुओं की संख्या सर्वाधिक है|
30.बैक्ट्रिया में पाए जाने वाला प्रकाश संश्लेषण अवयव कहलाता है--
A.श्वसन मूल
B.जोनधर
C.मध्यकाल
D.वर्णकीलव 
31.सर्वप्रथम किसने अनुवांशिकता की विज्ञान को आनुवंशिकी कहा था?
A.मेंडल
B.कोरेंस
C.मूलर
D.बैटसन
32.राडार की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है?
A.रेडियो तरंगों का अपवर्तन
B.रेडियो तरंगों का परावर्तन
C.डॉप्लर प्रभाव
D.रमन प्रभाव
33.नजदीक आती रेल गाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है, यह घटना निम्न में से किसका उदाहरण है? A.रमन प्रभाव
B.क्राम्पटन प्रभाव
C.जूल थॉमसन प्रभाव
D.डॉप्लर प्रभाव
34.अतिचालक का लक्षण है---
A.निम्न पारगम्यता
B.शून्य पारगम्यता
C.अनंत पारगम्यता
D.उच्च पारगम्यता
35.डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त बेकिंग पाउडर निम्न में से है?
A.सोडियम कार्बोनेट
B.सोडियम बाइकार्बोनेट
C.सोडियम सल्फेट
D.सोडियम क्लोराइड
इसे आटा में मिलाकर रोटी बनाने से रोटी फूल जाती है क्योंकि इससे CO2 गैस निकलती है
नोट: सही उत्तर वाले आप्शन में लाल रंग का बिंदु ( . ) लगाया गया है |