1. निम्नलिखित
में से किस पदार्थ में सभी कार्बन परमाणु प्रकृति में चतुष्कोणीय(quaternary) है-
A. टेफ्लान
B. ग्रेफाइट
C. डायमंड
D. नेप्थलीन
2. नम सल्फर
डाइऑक्साइड की विरंजक(bleaching)
क्रिया इसकी वजह से होती है-
A. अवकरण क्रिया
B. ऑक्सीकरण क्रिया
C. अम्लीय गुण
D. मौलिक गुण
3. उद्योग में
पॉलिथीन के निर्माण में निम्नलिखित में से किसका पालीमराइजेशन किया जाता है-
A. एथिलीन
B. एसिटिलीन
C. स्टायरिन
D. मिथेन
4.पीवीसी किसके
पॉलीमराइजेशन से प्राप्त किया जाता है -
A.स्टायरिन
B. प्रोपेन
C. एसिटिलीन
D.विनाइल क्लोराइड
5.हीरा ग्रेफाइट
की तुलना में कड़ा होता है इसका कारण है -
A.परमाणु के परतो का अंतर
B.हीरे की
चतुष्फलकीय(tetrahedral) संरचना
C. क्रिस्टलीय संरचनाओं का अंतर
D. इनमें से कोई नहीं
6.बेरिलियम सल्फेट
की पानी में कम घुलने का कारण है -
A.आयनिक बांड
B.कम ज्वलन
शील ऊर्जा
C. उच्च
ज्वलनशील ऊर्जा
D. वियोजन(dissociation) की कम ऊर्जा के कारण
7. रेशम फाइबर रासायनिक रूप से है-
A. वसा
B.प्रोटीन
C.सैलूलोज
D. कार्बोहाइड्रेट
8. बारिश के मौसम में नमक नम हो जाता है क्योंकि -
A.सोडियम क्लोराइड
विलक्षण(deliquescent) है
B.सोडियम क्लोराइड
आसंजक(hydroscopic) है
C. सोडियम क्लोराइड में सोडियम आयोडाइड की कुछ मात्रा होती है
D.सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड
की तरह आसंजक अशुद्धियां होती है
9. सीमेंट कड़ा बनाया जाता है-
A.निर्जलीकरण (dehydration)
B.पॉलीमराइजेशन
C. पानी का पृथक्करण (dissociation)
D.जल का जलयोजन(hydration) और विघटन(dissociation)
10. निम्न में से कौन सा उपयुक्त संकेतक(indicator) है जब
सोडियम कार्बोनेट का घोल सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिलाया जाता है-
A.मिथाइल रेड
B.मिथाइल ऑरेंज
C. मीथाइल ब्लू
D.फिनोफ्थेलिन
11. फ्लोरेसेंट ट्यूब में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला
पदार्थ है-
A.सोडियम वाष्प
और नियान
B,सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
C.मर्करी वाष्प और आर्गन
D.मरकरी ऑक्साइड
और नियान
12. वैक्स रासायनिक रूप से मिश्रण है -
A.एलिफेटिक हाइड्रोकार्बंस
B. चक्रीय हाइड्रोकार्बन
C.एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन
D. एलीफेटिक और एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन
13.जब एक ही कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं तो वे
लगाते हैं-
A.एक समान चक्रण(spin)
B. विपरीत
चक्रण
C.एक समान और विपरीत चक्रण
D.कोई चक्रण
नहीं
14. पीने का सोडा है-
A.क्षारीय
B.अम्लीय
C.उदासीन
D.ऑक्सीडेंट
15.निम्न में
से कौन सा मानव का मुख्य नाइट्रोजन अपशिष्ट है-
A. अमोनिया
B. यूरिया
C.यूरिक एसिड
D.अमोनियम नाइट्रेट
16. निम्न में से कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ एक अमलगम
बनाती है-
A.सीसा
B.टिन
C. जिंक
D. मरकरी
17.लोहे का
शुद्धतम रूप है -
A.स्टील
B. ढलवा लोहा
C. पिटवा
लोहा
D.कच्चा लोहा
18. निम्न में से कौन सा तत्व गैर-रेडियोधर्मी है-
A. यूरेनियम
B.थोरियम
C.प्लूटोनियम
D. जीरकोनियम
19. निम्नलिखित में से कौन सा कांच को गहरा नीला रंग देता है-
A.कोबाल्ट ऑक्साइड
B.क्युप्रिक ऑक्साइड
C.फास्फोरस
D.निकिल ऑक्साइड
20.कठोर जल
के धात्विक घटक कौन से हैं -
A.मैग्निशियम, कैलशियम और टिन
B.आयरन, टिन और
कैल्शियम
C. कैल्शियम,
मैग्नीशियम और आयरन
D.मैग्नीशियम, टिन और आयरन
21. निम्नलिखित में से किस धातु में उच्चतम विशिष्ट ऊष्मा होती
है-
A. सीजियम
B.पोटेशियम
C. लिथियम
D.रूबिडियम
22. गैलवेनिकरण में लोहा के ऊपर निम्न में से किसका लेप(coating)
लगाया जाता है-
A. जिंक
B.निकेल
C.क्रोमियम
D.लेड
23.क्वार्ट्ज निम्नलिखित
में से किससे बना है-
A. कैलशियम सल्फेट
B.कैलशियम
सिलीकेट
C.सोडियम सल्फेट
D. सोडियम
सिलीकेट
24. निम्न में से कौन सा शुद्ध पदार्थ है-
A. कार्बन
डाइऑक्साइड
B. पीतल
C. वायु
D. लोहा
25. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उभयधर्मी(एम्फोटेरिक)
ऑक्साइड प्रदान करती है-
A. सोडियम
B.सिल्वर
C. एलुमिनियम
D. कैल्शियम
26. हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत हैं-
A. कच्चा
तेल
B.बायोमास
C.कार्बोहाइड्रेट
D. इनमें से कोई नहीं
27.कास्टिक सोडा
को निम्नलिखित में से किसके साथ उबालकर साबुन तैयार किया जाता है-
A. अल्कोहल
B.केरोसीन
C. ग्लिसरीन
D. वसा
28.सीसा भंडारण
बैटरी(lead storage cells) में प्रयुक्त अम्ल है -
A.फास्फोरिक एसिड
B. हाइड्रोक्लोरिक एसिड
C. नाइट्रिक अम्ल
D. सल्फ्यूरिक
एसिड
29. परमाणु बम किसने विकसित किया था -
A.वार्नर वान
ब्राउन
B. जे.रॉबर्ट
ओपेनहाइमर
C. एडवर्ड टेलर
D.सैमुअल कोहेन
30.कौन
सा एंजाइम ग्लूकोज को अल्कोहल में बदलता है-
A. इन्वर्टेज
B. माल्टेज
C. जाइमेज
D.डायस्टेज
31.वैज्ञानिकों न्यूलैंड्स, मेंडेलीव
और मेयर का नाम निम्न में से किस के विकास से जुड़ा है-
A. परमाणु संरचना
B. आवर्त
सारणी
C.तत्वों की
खोज
D.धातु कर्म
32. अक्रिय कैसे जल में होती है-
A. आंशिक
घुलनशील
B.अघुलनशील
C. घुलनशील
D.इनमें
से कोई नहीं
33.अयस्क को
सांद्रित करने की विधि जो अयस्क और अशुद्धियों के बीच घनत्व के अंतर का उपयोग करती
है उसे कहते है-
A.लिक्वेशन(द्रवीकरण )
B. लिंचिंग(निथारना )
C. लेविगेशन(महीन
करना )
D. चुंबकीय पृथक्करण
34.आमतौर पर
समुद्र के पानी से निकाले जाने वाली धातु है-
A. कैल्शियम
B.सोडियम
C.पोटेशियम
D. मैग्नीशियम
35.नाइट्रोजन द्वारा
निर्मित सहसंयोजक(covalent) की अधिकतम संख्या है-
A. एक
B.दो
C.तीन
D. चार